बुधवार, 26 अगस्त 2020

दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर जल्द बनेगी पुलिस चौकिया

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर सर्दियों में कई घटनाएं होती रही हैं। ऐसी वारदातों को रोकने की योजना के तहत गाजियाबाद से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक कम से कम 20 चौकी और पुलिस बूथ बनाने की योजना है।


इसके लिए मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में जमीन की तलाश भी शुरू हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी सरकारी जमीन का कुछ हिस्सा पुलिस चौकियों के लिए हाईवे और गंगनहर पर देने की बात कही गई है। पहले से मौजूद चौकियों के बीच इन पुलिस चौकी और नए बूथ को बनाने की योजना है। मुजफ्फरनगर से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक भी पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। गंगनहर पटरी पर भी इसी तरह से प्लानिंग की जा रही है। इन इलाकों के थाना प्रभारियों से जानकारी करते हुए पहले स्पॉट चिह्नित होंगे और इसके बाद पुलिस चौकी या बूथ बनेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...