शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

नौगांवा में मोहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प

टीआर ब्यूरो l


मुरादाबाद l कोरोना महामारी में प्रतिबंध के बाद भी नौगांवा सादात में मोहर्रम का जुलूस निकाले की कोशिश की गई। खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस को आता देखकर अजादारों में भगदड़ मच गई। थोड़ी ही देर में अलम-ताजियों को लेकर तितर-बितर हो गए। पुलिस की सतर्कता से बिगड़ते हालातों को संभाला गया। बाद में पुलिस ने कस्बे में पैदल भ्रमण किया। अनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की अपील की। पुलिस ने शिया इमाम से बात की और मस्जिद से अनाउंस कराकर घरों में मोहर्रम मनाने की नसीहत दी।  


अमरोहा नगर और नौगांवा सादात में मोहर्रम का जुलूस बड़ी तादाद में निकाले जाते थे। जुलूस में शामिल होने के लिए विदेशों से भी अजादार आते थे। लेकिन, इस बाद कोरोना काल के चलते सभी सामूहिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है। किसी भी समुदाय को सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके शुक्रवार को नौगांवा सादात में कुछ लोगों ने मोहर्रम का जुलूस निकालने की कोशिश की। दो दर्जन से अधिक अजादार अलम और ताजिए लेकर सड़क पर आ गए। जुलूस निकाले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। 


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आरपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर अजादारों में भगदड़ मच गई। थोड़ी देर में अजादार ताजिए और अलम लेकर तितर-बितर हो गए। पुलिस ने सड़क पर खड़े लोगों पर लाठी पटक कर खदेड़ दिया। पुलिस की सतर्कता के चलते माहौल खराब बिगड़ने से बाल-बाल बचा। बाद में सीओ सिटी दिनेश कुमार यादव और इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ कस्बे में पैदल भ्रमण किया। अनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। 


इसके बाद दोनों अफसर शिया जामा मस्जिद पहुंचे। यहां इमाम से बाद कर मस्जिद में अनाउंस कराकर घरों में मोहर्रम मनाने की नसीहत दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन, महामारी अधिनियम और माहौल खराब करने की कोशिश में 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शाहरजा शाही, मोहम्मद हैदर, फैय्याज, समर अब्बास, नूरी, शहजाद, शानू, पन्ना सहित नौ नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...