गुरुवार, 27 अगस्त 2020

अशोक साहिल की याद में हर साल होगा मुशायरा  

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। देश-दुनिया में अपनी शायरी से जनपद को गौरव प्रदान करने वाले नामचीन शायर अशोक साहिल की स्मृति में हर साल उनके जन्मदिवस आठ नवम्बर को एक अजीमुश्शान मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक प्रतिभावान युवा शायर को अशोक साहिल अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।  


 साहित्यकार डाक्टर प्रदीप जैन ने बताया कि मरहूम अशोक साहिल ने अपने अदबी फन से मुजफ्फरनगर का नाम देश-विदेश में मशहूर किया, इसलिए जिले के शायर व कवियों का फर्ज बनता है कि इस अलबेले शायर को हर साल याद कर खिराजे अकीदत पेश की जाए। इसके तहत अशोक साहिल स्मृति संस्थान का गठन किया गया है। इसमें नामचीन शायर नवाज देवबंदी, डाॅक्टर प्रदीप जैन, तरुण गोयल, मधुर नागवान , खालिद जाहिद, अब्दुल हक सहर, खुर्शीद हैदर, नेमपाल प्रजापति, प्रकाश सूना और सुनील उत्सव की विशेष भूमिका होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...