गुरुवार, 27 अगस्त 2020

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर उजागर बिंदल परिवार के होम आइसोलेटेड को नहीं देखने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  आज आए 72 कोरोंना पॉजिटिव मिले है l स्वास्थ्य विभाग  द्वारा  बिंदल परिवार  में एक मरीज  बताया गया है l जबकि बिंदल परिवार वालों का कहना है कि  उनके  सभी मरीज  पहले से ही एक दिल्ली में  तथा एक  बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में  बाकी बचे चार  घर पर ही  आइसोलेट किए गए हैं l जिस पर  स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने अभी तक किसी भी तरीके का कोई भी संज्ञान नहीं लिया हैl


जानकारी के अनुसार एक मरीज गाँधी कॉलोनी वाले बिंदल आवास का भी बताया गया है, जिसे लेकर बिंदल आवास पर हड़कंप मच गया है, बिंदल परिवार ने बताया कि परसों भी उनके आवास का नाम लिस्ट में था, लेकिन न तो परसो और न ही आज अभी तक किसी ने उनके आवास पर संपर्क किया , जिससे पता चल सके कि मरीज कौन है ?, उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 6 संक्रमित आये थे ,जिनमे एक परिजन दिल्ली में भर्ती है, एक बेगराजपुर में है, जबकि 4 होम आइसोलेशन में है ,उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन वालों पर अब तक स्वास्थ्य विभाग से कोई कॉल भी नहीं आयी है जबकि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन है कि होम आइसोलेसन वाले मरीज पर विभाग पूरी तरह वॉच रखेगा।


उन्होंने बताया कि परसों और आज उनके आवास पर कौन संक्रमित मिला है, इसकी उनके यहाँ कोई जानकारी नहीं है , अपर जिलाधिकारी का कहना है कि पता कर रहे है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि हो सकता है कि किसी ने अपना पता गलत लिखवा दिया हो। समाचार लिखे जाने तक ज़िले के अफसर ये जानकारी नहीं दे पाए थे कि आखिर परसो मरीज कौन था और आज कौन है ?


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...