शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

श्री राम काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बाज़ी मारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री राम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गल्र्स काॅलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन किया है।


  एम0एससी फूड़ और न्यूटेªेषन में तृतीय सेमेस्टर में पूजा मलिक ने 86.6 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंजली बंसल ने 84.4 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा विदुषी आर्य ने 84 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


 एम0एससी क्लाथिंग एण्ड टेक्सटाइल में तृतीय सेमेस्टर में षिप्रा ठाकरान ने 86.4 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंतिम रानी ने 84.2 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा भावना ने 83.6 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 एम0एससी होंममैनेजमेन्ट में तृतीय सेमेस्टर में दिव्या ने 85 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही तनु रानी ने 82.8 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा पूजा रानी ने 81.2 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी0 गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा षिक्षको के मार्गदर्षन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।


 एम0एससी0 गृह विज्ञान की तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह षिक्षकों के सही मार्ग दर्षन से सफल होता है एवं बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है यह इस परीक्षा परिणाम से सिद्व होता हैं।


 श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज् के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।


  श्री राम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रसंषा करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 


 इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल,,,, वर्षा पंवार,, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, अलीना, और दिव्या चैधरी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...