गुरुवार, 27 अगस्त 2020

खेती की जमीन का औद्योगिक भू उपयोग बदलना होगा आसान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खेती की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग के इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। जल्द ही कैबिनेट मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।


मुख्यमंत्री यूपी को औद्योगिक हब बनाना चाहते हैं। इसके लिए जमीनों की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। इसके आधार पर उद्योगों के लिए जमीन की व्यवस्था के लिए नियम सरल किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा कृषि से औद्योगिक भू-उपयोग कराने के लिए अभी अधिक शुल्क देना पड़ रहा है। उद्यमियों ने इस दर में संशोधन का सुझाव दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...