शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

मुख्तार के बाद अतीक पर कसा शिकंजा, 35 करोड़ की संपत्ति सील

लखनऊ । बडे माफिया के खिलाफ अभियान में मुख्तार अंसारी के बाद प्रयागराज में अतीक अहमद पर भी शिकंजा कस गया है। अतीक अहमद के कार्यालय समेत दो मकानों को पुलिस ने सील कर दिया। कुर्क संपत्ति की कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है।


पुलिस ने बुधवार को अतीक की 5 संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सील किया था, जिसकी कुल कीमत 25 करोड़ थी। पुलिस ने अतीक की अन्य बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है, लेकिन अभी वहां से अनुमति नहीं मिली।  गत दिवस लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। डालीबाग में लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनी दो इमारतों को तोड दिया। ये इमारतें शत्रु सम्पत्ति पर बनी थीं। इसके बाद अब अतीक पर कार्रवाई की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...