बुधवार, 26 अगस्त 2020

चुनाव में हार का ताना देने पर हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने करीब एक माह पूर्व हुई गांव मुकंदपुर के पूर्व प्रधान पति की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पंचायत चुनाव में हुई हार का ताना देने पर पूर्व प्रधान पति की फावडे से काटकर हत्या किए जाने की बात कबूली है।


आज एसपी देहात नेपाल सिंह ने थाना तितावी परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 29/30 जुलाई की रात्रि मुकन्दरपुर गांव के जंगल में पूर्व प्रधान पति अमरपाल पुत्र मथन सिंह का शव उसके नलकूप पर पड़ा मिला था। उसकी फावडे से चोट पहुंचाकर हत्या की गयी थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से पूर्व अमरपाल गांव के ही सम्राट बालियान पुत्र मनोज बालियान के साथ अपने नलकूप पर शराब पीता हुआ देखा गया था। पुलिस ने प्रकाश में आये सम्राट बालियान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो सम्राट ने पुलिस को बताया कि उसी ने अमरपाल की हत्या की है। उसने पुलिस को बताया कि वह अमरपाल के साथ शराब पी रहा था तभी अमरपाल ने उसके दादा को वर्ष 2000 में चुनाव में हराने का ताना दिया और साथ उसके दादा द्वारा गांव की एक लड़की को अपने साथ रखने पर उसका मजाक बनाया। जिसके चलते उसने अमरपाल की हत्या कर दी। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी सम्राट पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है


अपडेट : जिले में 48 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 48 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 474 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 272 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 48 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 6 मरीजों के आरटीपीसीआर, 40 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लैब तथा एक के ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में 1 पचेंडा कलां, 1 मखियाली, 1 गाँधी नगर, 1 मिर्जा टिल्ला, 1 मोरना, 1 गढ़ी जानसठ, 2 मीरापुर,


1 देवीदास खतौली, 2 तितावी शुगर मिल, 1 बघरा, 6 सोंहजनी तगान शाहपुर, 1 बधाई कलां, 1 गाँधी कॉलोनी, 1 अम्बा विहार, 1 अबूपुरा पूर्वी, 1 ज़िला महिला चिकित्सालय, 2 लद्धवाला, 3 बचनसिंह कॉलोनी, 1 रामपुरी, 2 एसबीआई कॉलोनी, 2 सिविल लाइंस, 1 कृष्णापुरी, 1 भरतिया कॉलोनी, 4 नई मंडी, 1 जनकपुरी, 1 शिवपुरी मंडी, 1 वृन्दावन सिटी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 4 साकेत तथा 1 लक्ष्मण विहार से हैं। आज 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 474 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1226 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-272


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 48


06 Rtpcr 


40 Rapid antigen test 


01 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 48


---------------------------


1 पचेंडा कलां


1 मखियाली


1 गाँधी नगर


1 मिर्जा टिल्ला


1 मोरना


1 गढ़ी, जानसठ


2 मीरापुर


1 देवीदास, खतौली


2 तितावी शुगर मिल


1 बघरा


6 चौ0 तगान,शाहपुर


1 बधाई कलां


1 गाँधी कॉलोनी


1 अम्बा विहार


1 अबूपुरा पूर्वी


1 ज़िला महिला चिकित्सालय


2 लद्धवाला


3 बचनसिंह कॉलोनी


1 रामपुरी


2 SBI कॉलोनी


2 सिविल लाइंस


1 कृष्णापुरी


1 भरतिया कॉलोनी


4 नई मंडी


1 जनकपुरी


1 शिवपुरी, मंडी


1 वृन्दावन सिटी


1 इंद्रा कॉलोनी


4 साकेत


1 लक्ष्मण विहार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 1226


टोटल एक्टिव केस- 474


सिम स्वैप कर करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सिम स्वैपिंग कर फ्रॉड तरीके से 01 करोड की ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 


साईबर सेल द्वारा थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग (जिसमें वादी के खाते से 01 लाख 91 हजार रुपये आनलाईन फॉड तरिके से निकाले गये थे) का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुरुदेव पुत्र हरवंश सिंह निवासी मुरेंडा थाना मुरेंडा जनपद रुपनगर पंजाब बताया गया है ।


*बरामदगी-*


*1.* 27 हजार रुपये नकद।


*2.* 01 CPU


*3.* 04 मोबाईल


*4.* विभिन्न बैंको के ATM कार्ड, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज


 अभियुक्त डूपलीकेट ई-सिम धोखाधडी से निकलवाकर खातों से आनलाईन पैसे निकालते थे तथा पंजाब इलैक्ट्रीसिटी के उपभोक्ताओं का बिल ऑनलाईन जमा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुदेव के साथी झारखंड व बिहार में बैठकर ऑनलाईन बिल जमा करते थे जिससे लोकेशन झारखंड व बिहार की आती थी तथा गुरुदेव उपभोक्ताओं से कैश प्राप्त कर अपने साथियों को कमिशन भेजता था।  


अभियुक्त गुरुदेव ने लगभग 01 करोड का ट्रांजेक्शन बिहार व झारखंड में बैठे अपने साथियों के साथ मिलकर किया है।


पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दिए सफाई व पानी निकासी दुरुस्त करने के निर्देश

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा नगर में जल निकासी को ध्यान में रखते हुए आज रुड़की चुंगी से जेसीबी मशीन द्वारा अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई कराई रुड़की चुंगी से होते हुए पुलिस चौकी से दीपक पैलेस की तरफ से नालों की तली झाड़ सफाई कराई स्थानीय लोगों एवं आने जाने वाले लोगों ने रुक कर पालिकाध्यक्ष का आभार जताया और सभी लोग काफी खुश नजर आए उसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 30 में एक देंस रोड का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर वार्ड के काफी लोग इकट्ठा थे सड़क बनने से सभी लोग काफी खुश नजर आए और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए और फिर बाद में पूरे वार्ड का स्थानीय सभासद के साथ निरीक्षण किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं आज भी इलेक्शन के समय अपने किए हुए वादों को पूरा कर रही हूं जैसा कि हमने कहा था विकास किया है विकास करेंगे आप शहर की जनता ने बड़े ही प्यार से मुझे नगर की सेवा करने के लिए चेयरमैन के पद पर बिठाया है मैं हमेशा शहर वासियों की सेवा में खड़ी रहूंगी चाहे मुझे कितनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़े इसके बाद रुड़की रोड डिवाइडर पर कार्य कर रहे माली को पौधों की सही से देखभाल करने के लिए कहां गया और अपने सामने खड़े होकर कुछ पौधों की कटाई कराई इसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा MPS का निरीक्षण किया निरीक्षण के द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद सलेक चंद कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल एसके बिट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।


एमसीए गृह विज्ञान में श्रीराम गर्ल्स कॉलेज का जलवा

 


मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स काॅलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है।


 एम0एससी0 फूड और न्यूटेªशन में प्रथम सेमेस्टर में आरजू रानी ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वही निकिता बालियान ने 86.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और प्रियंका रानी ने 85.2 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


एम0एससी0 क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल में प्रथम सेमेस्टर में रजनी सैनी ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वही सोनिका रानी ने 78.6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और शिवानी ने 75.8 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


एम0एससी0 होंम मैनेजमेंन्ट में प्रथम सेमेस्टर में द्रक्षा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वही ज्योति शर्मा ने 73.8 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और स्वाती शर्मा ने 73.6 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।


  महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी0 गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षको के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।


  श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज् के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।


 श्रीराम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महती भूमिका की सरहाना की।


  इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल,,,, वर्षा पंवार,, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, अलीना, और दिव्या चैधरी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं चल सकेंगे कमर्शियल वाहन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में दिसंबर तक सभी कमर्शियल वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना होगा। जनवरी 2021 से कोई भी कमर्शियल वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं चलेंगे। राज्य परिवहन मुख्यालय ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इसमें वर्ष 2019 में अप्रैल से पहले के पंजीकृत सभी व्यावसायिक वाहन शामिल हैं।


याद रहे कि केंद्र सरकार ने विगत वर्ष 2019 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था जिसके बाद सभी विक्रेता गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रहे हैं। परिवहन विभाग ने पहले ही सभी तरह के परमिट के लिए 31 दिसंबर तक छूट दे दी है। ऐसे में फिटनेस कराने वाले सभी कमर्शियल गाड़ियों को 31 दिसंबर से पहले अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी होगी।


अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (एटीसी) अरविंद पांडेय के मुताबिक इसे दो श्रेणियों में बांटा गया है। प्रथम श्रेणी में 7.5 टन से ज्यादा भार (डीसीएम से ऊपर) वाले कमर्शियल गाड़ियों को 15 अक्तूबर से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी अनिवार्य होगी। इसके बाद ऐसे वाहनों पर कार्रवाई होगी। दूसरी श्रेणी में ऑटो-टेम्पो व अन्य कमर्शियल गाड़ियों को फिटनेस कराने के लिए फिटनेस ग्राउंड जाने से पहले अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना होगा अन्यथा उनको फिटनेस नहीं मिलेगी। जिन वाहनों ने फिटनेस करा ली है ऐसे वाहन दोबारा फिटनेस ग्राउंड जाने से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही जा सकेंगे।


 


एटीसी के मुताबिक सड़कों


बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत किया जागरूक

मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु रोडवेज बस स्टैण्ड, मुजफ्फरनगर पर महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरनगर के द्वारा कैनोपी लगाकर आमजन को जागरुक किया गया। टीम द्वारा कोविड-19 कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करने एवं मास्क लगाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। टीम द्वारा इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की गयी तथा मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।


कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक रेनू सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरंनगर से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता, आउटरीच कार्यकर्ता संजय कुमार एवं अजय कुमार उपस्थित थे, जिनके द्वारा बस स्टैण्ड पर खडे/गुजरने वाले वाहनों जैसे बस, ई-रिक्शा, आॅटो रिक्शा, मोटरबाईक, कार इत्यादि पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का अधिकृत लोगो लगाया गया तथा विभिन्न योजनाओं के पम्फलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित व्यक्तियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बालिका सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलायी गयी।


लॉक डाउन के अलावा कोई उपाय संक्रमण रोकने में कारगर नहीं - इलाहाबाद हाई कोर्ट


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि सुरक्षा बल की कमी के कारण हर गली में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती। बेहतर है कि लोग स्वयं ही घरों में रहें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें। कोर्ट ने कहा कि हमारी राय में लॉकडाउन से कम कोई उपाय संक्रमण रोकने में कारगर साबित नहीं होगा।


यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारंटीन सेंटरों व अस्पतालों की हालत सुधारने की जनहित याचिका पर दिया है । कोर्ट ने कहा कि सरकार ने रोडमैप पेश कर संक्रमण रोकने के कदम उठाने का आश्वासन तो दिया लेकिन जिला प्रशासन बिना जरूरी काम के घूमने वालों, चाय-पान की दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर नियंत्रण करने में नाकाम रहा। पुलिस ने बिना मास्क लगाए निकलने वालों व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया व चालान काटा, फिर भी लोग जीवन की परवाह नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि ब्रेड बटर और जीवन में चुनना हो तो जीवन ज्यादा जरूरी है। सरकार को संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। 


तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि हमारी राय में लॉकडाउन से कम कोई उपाय संक्रमण रोकने में कारगर साबित नहीं होगा। परिणाम के लिए हमें चयनित तरीके से सबकुछ बंद करना होगा ताकि बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को उनके घरों के भीतर रहने के लिए विवश किया जा सके। कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा बल की कमी के कारण हर गली में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती। बेहतर है कि लोग स्वयं ही घरों में रहें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें। 


कोर्ट ने मुख्य सचिव को रोड मैप व कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 28 अगस्त को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही उनसे पूछा है कि लॉक डाउन के बाद अनलॉक कर अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोरोना संक्रमण रोकने का कोई एक्शन प्लान तैयार किया गया था या नहीं। यदि प्लान था तो उसे ठीक से लागू क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर जारी आदेशों से साफ है कि कोई केंद्रीय योजना नहीं थी। कोर्ट ने मुख्य सचिव से यह भी बताने को कहा है कि एक्शन प्लान लागू करने में नाकाम अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। कोर्ट ने मुख्य सचिव को मांगी गई पूरी जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है।  


नगर निगम के अधिवक्ता एसडी कौटिल्य व सत्यब्रत सहाय ने बताया कि डॉ विमल कांत को नगर स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोर्ट ने उन्हें सफाई, सेनेटाइजेशन व फॉगिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से खराब क्वालिटी के मास्क की बिक्री पर जानकारी मांगी है।एएसजीआई शशि प्रकाश सिंह ने कोरोना आईसीयू वार्ड में डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती की गाइडलाइन भी पेश की।


पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर धूमधाम के साथ मनाया गया राधा अष्टमी पर्व

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर l पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर ने राधा अष्टमी पर धूमधाम के साथ मनाया गया राधा रानी राधा अष्टमी पर्व पर मंदिर में भगवान का भव्य फूल बंगला बनाया गया एवं मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा पहुंचे जहां पर मंदिर कमेटी के ट्रस्टी नवीन बंसल, तरुण बंसल, राजीव बंसल,निकुंज बंसल द्वारा अतिथियों का पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राधा रानी की पूजा अर्चना कर आरती की एवं सभी को राधा अष्टमी की बधाई दी महोत्सव में मुख्य यजमान के रूप में राजकुमार जिंदल वह संजय जिंदल रहे जिन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर राधा रानी को भोग लगाया उसके पश्चात बधाई गायन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों द्वारा भगवान के भजनों पर जमकर नृत्य किया राधा अष्टमी कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया राधा अष्टमी महोत्सव में चंद किरण गुरु जी एवं पंकज जिंदल भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया पहुंचे इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी पंडित दिनेश भदानी, पुनीत बत्रा पब्लिक अनिल भैया अनिल लोहिया दीपक गोयल पूर्व सभसद , अनुज गोयल, सुरेश गर्ग,हरिकिशन भोला, पवन छाबड़ा, यश तिवारी, रजत तिवारी सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।


डॉग स्क्वॉड के साथ कचहरी में चला सघन चेकिंग अभियान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी फुगाना राम मोहन शर्मा द्वारा डॉग स्क्वायड व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। 


डॉग स्क्वॉड टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।


मजदूर की ट्रक से टकराने पर मौके पर हुई मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर।खतौली नेशनल हाइवे भैसी कट पर बाइक सवार हिमाचल प्रदेश निवासी एक मजदूर की ट्रक से टकराने पर मौके पर मौत।खतौली पुलिस ने पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।बताया गया कि उत्तराखण्ड से अलीगढ़ जा रहा था बाइक सवार नोकरी की तलाश में।एक साथी भी घायल।


मुजफ्फरनगर में इत्र व्यापारी ने आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आर्थिक तंगी के चलते इत्र व्यापारी ने  बंद कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मृतक आर एस एस से भी जुड़ा था। 


शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में इत्र का काम करने वाले अश्वनी कुमार ने आर्थिक तंगी के चलते अपने जीवन लीला समाप्त कर ली l मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली हैै। 



मरीज़ की मौत के बाद नई मंडी के राजवंशी हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा, पुलिस मौके पर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नई मंडी के गौशाला रोड स्थित राजवंश हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l जिस पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर के एक गांव निवासी अरविंद कुमार को बीमारी के चलते आज परिजन नई मंडी के गौशाला रोड स्थित राजवंशी हॉस्पिटल में लेकर आए थे l परिजनों ने मरीज की मौत के बाद आरोप लगाया कि डॉक्टर ने सही तरीके से मरीज का इलाज नहीं किया l जिसके चलते मरीज की मौत हो गई l परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू किया l जिसकी सूचना हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा नई मंडी कोतवाली को दी गई नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मय फोर्स के गौशाला रोड स्थित हॉस्पिटल पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने उक्त मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी l जिसकी सूचना पर सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया l


दो बसों के उडे परखच्चे 6 की मौत

लखनऊ । आज हरदोई रोड पर सुबह दो रोडवेज बसों की जबर्दस्त टक्कर में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।


उक्त दर्दनाक हादसा लखनऊ के काकोरी में हरदोई रोड पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ।  लखनऊ से हरदोई की ओर जा रही रोडवेज बस ने ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक समेत तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


यूपी में 30 सितंबर तक नहीं होगा किसी भी तरीके का जुलूस झांकी का आयोजन

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक की और आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 30 सितंबर तक सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है.


आदेश में ये भी कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नहीं की जाएंगी, न ही ताजिया निकाले जाएंगे. गणेश उत्सव और मुहर्रम के मद्देनजर सरकार का ये बड़ा फैसला है.


सीएम योगी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सार्वजनिक तौर पर इजाजत नहीं है और इसका पालन होना चाहिए. 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने और अफवाहों को लेकर सजग रहने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए. 


गौरतलब है कि इस वक्त खासतौर पर मुहर्रम के जुलूस को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जाता है, लेकिन कोरोना वायरस गाइडलाइंस के चलते इसकी इजाजत नहीं है. 


ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के साथ 5 लोगों को ही मुहर्रम का जुलूस निकालने की इजाजत दी जाए. कोर्ट ने मंगलवार को ये याचिका खारिज कर दी. हालांकि, इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. 


किम जोंग की ये खूबसूरत बहन बनेगी नयी तानाशाह

नयी दिल्ली। मीडिया में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग की मौत और उनके कोमा में होने की खबरों के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि उसकी बहन किम यो जोंग अपने भाई की तरह ही सख्ती के साथ उत्तर कोरिया पर शासन कर सकती हैं। किम जोंग की बिगड़ती सेहत के बारे में रिपोर्ट्स सामने आने के बाद से वैश्विक विशेषज्ञ उत्तर कोरिया के भविष्य और दुनिया के लिए शासन बदलने के बारे में चर्चा कर रहे हैं। दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि किम ने अपनी बहन को सत्ता सौंप दी है। इस खबर पर कई ने चिंता जाहिर की है।


अमेरिकी सेना के कर्नल डेविड मैक्सवेल ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, "परिवार की प्रतिष्ठा और इतिहास को देखते हुए, वह लोहे की मुट्ठी (सख्ती से) से शासन करगी।"


कसौटी जिंदगी की तृप्ति को जान का खतरा

बरेली  । कुमकुम भाग्य और कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी सीरियल में काम करने वाली बरेली की रहने वाली टीवी और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने पिता पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है। 


वीडियो में तृप्ति ने आरोप लगाया है कि उनके पिता जबरन शादी करवाना चाह रहे हैं. शादी करने से इनकार करने पर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। उसने बरेली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो में तृप्ति शंखधर कह रही हैं कि उनके पिता राम रतन शंखधर ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। उनका कहना है कि उन्हें बाल पकड़कर मारा गया. साथ ही उनके हाथों को काटने की कोशिश की गई। तृप्ति वीडियो में कह रही हैं कि लगातार मारपीट हो रही है। वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पा रही हैं। उनका कहना है कि मुंबई भेजने में जो पैसा खर्च किया उसे लौटाओ वरना मेरी मर्जी से शादी करो। तृप्ति कह रही हैं कि वे किसी 28 साल के लड़के से शादी करवाना चाहते हैं, जबकि वह महज 19 साल की हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बारादारी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।


दूसरी पत्नी को संपत्ति पर दावे का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट


मुंबई। पुलिस कर्मी पति की कोरोना से मृत्यु पर 65 लाख के मुआवजे पर दावा करने वाली दूसरी पत्नी को कोर्ट ने झटका दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि पति की संपत्ति पर दावा करने का अधिकार केवल उसकी पहली पत्नी को है। अदालत ने कहा कि कानून के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं और दोनों उसके धन पर दावा करती हैं, तो केवल पहली पत्नी का इस पर अधिकार है, लेकिन दोनों शादियों से पैदा हुए बच्चों को धन मिलेगा।


जस्टिस एसजे कथावाला और जस्टिस माधव जामदार की पीठ ने यह मौखिक टिप्पणी की। सुनवाई केे दौरान महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने इसी तरह का फैसला पहले दिया था, जिसके बाद पीठ ने यह टिप्पणी की। जस्टिस कथावाला और जस्टिस जामदार की पीठ महाराष्ट्र रेलवे पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुरेश हटानकर की दूसरी पत्नी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।


सुरेश की 30 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों को 65 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके बाद से सुरेश की पत्नी होने का दावा करने वाली दो महिलाओं ने मुआवजा राशि पर अपना अधिकार जताया है।


सुरेश की दूसरी पत्नी की बेटी श्रद्धा ने मुआवजे की राशि पर दावा ठोका है। श्रद्धा ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि मुआवजा राशि में उन्हें आनुपातिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, जिससे वह और उसकी मां ‘भुखमरी’ व बेघर होने से बच सकें। सरकार की ओर से पेश वकील ज्योति चव्हाण ने पीठ से कहा कि जब तक कोर्ट इस बात पर निर्णय करता है कि मुआवजे का हकदार कौन है, तब तक सरकार मुआवजे की राशि अदालत में जमा कर देगी।


आज का पंचांग तथा राशिफल 26 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - अष्टमी सुबह 10:40 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 01:04 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*


⛅ *योग - वैधृति रात्रि 07:33 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 02:03 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:21* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 


(सूर्योदय और सूर्योदय के समय मे हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अदु:ख नवमी, गौरी पूजन, बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 10:40 तक)*


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करना चाइये तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भगवान श्रीगणेश* 🌷


🙏🏻 *22 अगस्त से दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ हो चुका है। इन दस दिनों में गणेशजी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है। श्रीगणेश अंक में भगवान गणेश के 12 नामों का वर्णन किया गया हैं, जिनको बोलकर श्रीगणेश की पूजा करने से मनुष्य के सभी दुखों का नाश हो जाता है और उसकी सभी इच्छा पूरी होती हैं।*


➡ *ये 12 नाम बोलकर करें श्रीगणेश की पूजा, हर काम में मिलेगा किस्मत का साथ*


 🌷 *श्लोक-*


*प्रथमं वक्रतुण्ड च एकदन्तं द्वितीयकम्, तृतीयं कृष्णपिड्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।*


*लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च, सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्।।*


*नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्, एकादशं गणपतिं द्वादर्श तु गजाननम्।।*


*द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः, न च विध्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम्।।*


🙏🏻 *श्लोक का अर्थ-*


*पहला नाम है वक्रतुण्ड, दूसरा एकदन्त, तीसरा कृष्णपिड्गाक्ष, चौथा गजवक्त्र, पांचवां लम्बोदर, छठा विकट, सातवां विघ्नराजेन्द्र, आठवां धूमवर्ण, नौवां भालचन्द्र, दसवां विनायक, ग्यारहवां गणपति और बारहवां नाम गजाजन है। जो मनुष्य प्रतिदिन भगवान गणेश के इन बारह नामों का जप करता है, उसके सभी विघ्न (परेशानियां) खत्म हो जाती हैं।*


🌷 *इन 12 नामों का पाठ करने से मिलते हैं कौन-से लाभ-*


 🌷 *श्लोक-*


*विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्।*


*पुत्रार्थी लभते पुत्रान्, मोक्षार्थी लभते गतिम्।।*


 🙏🏻 *अर्थात- भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से विद्या चाहने वाले को विद्या, धन चाहने वाले को धन, पुत्र चाहने वाले को पुत्र और मोक्ष की इच्छा रखने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है।*


➡ 1. *विद्या की प्राप्ति*


*भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। अच्छी बुद्धि और विद्या के लिए श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। श्रीगणेश-अंक के अनुसार, जिस भी मनुष्य को अच्छी विद्या पाने की इच्छा हो, उसे भगवान गणेश के इन 12 नामों का पाठ करना चाहिए। नियमित रूप से इनका जप करने से भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहती है और मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है।*


➡ 2. *धन की प्राप्ति*


*भगवान गणेश को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जिस भी मनुष्य को धन-संपत्ति पाने की इच्छा हो, उसे पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से घर से दरिद्रता कम होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।*


➡ 3. *संतान की प्राप्ति*


*भगवान गणेश के इन बारह नामों को चमत्कारी माना जाता है। इनके जप से मनुष्य की हर मनोकामना जरूर ही पूरी होती है। संतान चाहने वाले दंपत्ति को रोज सुबह और शाम इनका पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी संतान पाने की इच्छा पूरी होती है।*


➡ 4. *मोक्ष की प्राप्ति*


*भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते है। किसी भी काम की शुरुवात में सबसे पहले उनका पूजन किया जाता है। भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से मनुष्य को धरती पर ही स्वर्ग के समान सुख मिलते है।*


 


📖 💐🙏🏻पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां


पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020


पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020 


एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020 


सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020


 


मेष - पॉजिटिव- उन्नति से संबंधित किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े किसी अनुभवी व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा। विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे तथा उसका परिणाम भी उचित ही प्राप्त होगा


नेगेटिव- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है। भाइयों से संपत्ति व बंटवारे संबंधी विवाद का हल किसी की मदद से हो जाएगा। आपसी संबंधों को ना बिगाड़ें। युवा वर्ग अपने कैरियर के साथ किसी प्रकार का समझौता ना करें।


व्यवसाय- व्यापार के विस्तार संबंधी नई संभावना पर विचार होगा। अपना पूरा जोर मार्केटिंग में तथा अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन पर लगाएं। नौकरी में अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे और सहकर्मियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा।


लव- पारिवारिक सुख शांति में बढ़ोतरी होगी। घर में किसी मांगलिक अवसर संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।


स्वास्थ्य- काफी समय से चल रही शारीरिक अस्वस्थता से आज राहत मिलेगी।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृष - पॉजिटिव- जो काम पिछले कुछ समय से रुका या अटका हुआ था उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं। आपकी योग्यता और प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सफलता और विजय की प्राप्ति भी होगी।


नेगेटिव- परंतु अपने क्रोध व आवेश पर काबू रखना आवश्यक है। कई बार जल्दबाजी व अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। जिससे पारिवारिक सुख शांति भी प्रभावित हो सकती हैं। अपने लक्ष्य के प्रति पैनी नजर रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य विस्तार की योजना कार्य रूप में परिणित होगी। परंतु उस योजना पर पुनः परीक्षण जरूर करें। नौकरी में हल्की फुल्की परेशानियां आएंगी परंतु आप बुद्धिमता और विवेक से सभी परेशानियों का हल शांतिपूर्ण ढंग से ढूंढ लेंगे।


लव- घर-परिवार की सुख-सुविधाओं के प्रति आपकी प्राथमिकता रहेगी। परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- आप अपनी दिनचर्या व आदतों का विशेष रूप से अवलोकन कर रहे हैं। जिससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक निखार आएगा। संतान की शिक्षा व कैरियर आदि से संबंधित भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।


नेगेटिव- परंतु अजनबी व अपरिचित लोगों से व्यवहार व लेन-देन में सावधानी बरतें। आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार भी हो सकते हैं। इसीलिए बेहतर उपाय है कि बुरे लोगों की संगत से दूर रहें। बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ व्यक्ति के साथ मुलाकात से आपके काम आसानी से बन सकते हैं। परंतु कई मामलों में आपका स्वाभिमान आपकी उन्नति में बाधक बनेगा। इसलिए अपने व्यवहार को थोड़ा लचीला बनाकर रखें।


लव- कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा। परंतु जीवनसाथी का सहयोग आपके आत्मबल को बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव आएंगे। परंतु जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- विद्यार्थियों की पढ़ाई व कैरियर संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। जिससे सभी लोग राहत महसूस करेंगे। आप भी अपनी कौशल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा भी बनी रहेगी।


नेगेटिव- व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होने के योग प्रबलता से बने हुए हैं। भूमि या वाहन को लेकर भी कोई बड़ा कर्जा लेना पड़ सकता है। इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही खरीदारी संबंधी योजनाएं बनाएं।


व्यवसाय- यह ध्यान रखना अति आवश्यक है कि आपकी कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक गतिविधि लीक हो सकती हैं। कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें। परंतु जल्दी ही स्थितियां काबू में आ जाएंगी। इसलिए पूरे जोश से अपने काम के प्रति एकाग्रचित्त रहें।


लव- पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। परंतु संतान का कोई जिद्दीपन या नकारात्मक रवैया आपकी चिंता का कारण बन सकता है।


स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान व दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। ज्यादा गरिष्ठ व तला-भुना भोजन खाने से परहेज रखें।


भाग्यशाली रंग- बादामी , भाग्यशाली अंक- 8


 


सिंह - पॉजिटिव- स्वास्थ्य में सुधार आने से आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। और पूरे आत्म विश्वास के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान देना शुरू कर देंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार मिलने से भी मन में प्रफुलता रहेगी।


नेगेटिव- अपने क्रोध व आवेश पर जरूर नियंत्रण रखें। क्योंकि कुछ समय से शारीरिक परेशानी की वजह से आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ रहा है। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें ।


व्यवसाय- कारोबारी हालत दिन-प्रतिदिन सुधरेगी। कर्मचारियों द्वारा आपके काम में पूरी सहायता मिलेगी। अफसरों के साथ रिश्तो में सुधार आएगा। सिंह राशि वालों के लिए व्यापार में क्रोध सबसे बड़ा शत्रु होता है, इसलिए अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करें।


लव- व्यवसाय की व्यस्तता के कारण दांपत्य संबंधों का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। प्रेम संबंध उजागर हो सकते हैं।


स्वास्थ्य- किसी भी प्रकार का दुव्र्यसन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। दिनचर्या और खान-पान व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


कन्या - पॉजिटिव- कन्या राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। आप बुद्धिमता व होशियारी से सभी काम कर पाएंगे। विद्यार्थी वर्ग भी व्यर्थ की बातों से ध्यान हटाकर अपने अध्ययन के प्रति सजग रहेंगे। रिश्तेदारों से चल रहे किसी पुराने मतभेद का निपटारा भी किसी की मध्यस्थता से हो जाएगा।


नेगेटिव- परंतु आपका भावुकपन और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी रहेगी। इन पर विजय हासिल करें। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर आप अपना अहित कर सकते हैं।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है। राजनीति तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनेंगे। परंतु नई पार्टियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। अनुचित कार्यों से दूर रहें।


लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। और इसका असर आपके कैरियर पर भी पड़ेगा।


स्वास्थ्य- हड्डियों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। बारिश वाले मौसम से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- भूमि, भवन, वाहन आदि के खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उन्नत सोच आपको आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेगी। बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। अगर कोई कोर्ट केस या सरकारी मामला रुका हुआ है तो वह भी गति पकड़ेगा।


नेगेटिव- गलत बात का प्रतिकार करने से अकारण ही लोग आपके विपक्ष में आएंगे। आपको हर काम बड़ी संजीदगी और गंभीरता से करना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही के परिणाम घातक हो सकते हैं। किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर टेंशन रहेगी।


व्यवसाय- कुछ समय से आप व्यापार में जी तोड़ मेहनत व परिश्रम कर रहे हैं। काफी हद तक आपको इसके सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। तथा कारोबार के विस्तार संबंधी नई योजनाएं भी बनेगी। परंतु नौकरी में बॉस व अधिकारी के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।


लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण होने की संभावना है। परंतु इसका असर आपके परिवार व व्यवसाय पर भी पड़ेगा।


स्वास्थ्य- कमर व पेट में दर्द की स्थिति रह सकती है। इस दरमियान वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- जिस समाचार को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे, आज उसमें सफल होंगे। सिर्फ अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने की आवश्यकता है। नौकरी के लिए दी गई प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम भी आपके पक्ष में आ सकते हैं।


नेगेटिव- विद्यार्थी हास-परिहास व मनोरंजन आदि के व्यर्थ के काम में पड़कर अपनी पढ़ाई के साथ समझौता ना करें। पैसे के मामले में किसी पर भरोसा ना करना फायदेमंद रहेगा। राजकीय मामले के कार्यों में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें क्योंकि आपका मार्केटिंग व संपर्कों का दायरा पहले से और अधिक विस्तृत होने वाला है। आपको ऋण भी लेना पड़ सकता है परंतु फायदे के लिए ही होगा।


लव- कोई पारिवारिक मनोरंजन और आमोद-प्रमोद के प्रोग्राम बनेंगे। किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से खुशी वाला वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य- सिर दर्द व अपच जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। योग और व्यायाम का पूरा ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णरूप से एकाग्रचित्त रहें। आपको सफलता प्राप्त होगी। ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने में समय निश्चित होगा। साथ ही किसी आध्यात्मिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति का आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।


नेगेटिव- कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। इस समय आर्थिक स्थिति कुछ मंद रह सकती है। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में मशीनरी, स्टाफ या कर्मचारियों से संबंधित कोई ना कोई परेशानी रहेगी। आंख मूंदकर विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा। किसी अनुभवी व राजनीतिक व्यक्ति से विचार विमर्श अवश्य करें।


लव- जीवनसाथी व परिवार जनों का सहयोग आपके आत्म बल व आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। और आप तनावमुक्त होकर अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या बढ़ सकती है। थोड़ा समय मेडिटेशन और आराम के लिए भी अवश्य निकालें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


मकर - पॉजिटिव- आज सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। इनमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ प्राप्त नहीं होगा। दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय लें। कोई पुराना उधार दिया हुआ पैसा भी आज तकाजा करने पर प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव- अजनबी व अपरिचित लोगों से व्यवहार में लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खर्चों पर नियंत्रण रखें। इससे आपकी आर्थिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आएगा। विद्यार्थियों में भी एकाग्रता का अभाव रह सकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में गंभीरता से निर्णय लेना आवश्यक है। आपकी छोटी सी लापरवाही से कोई बड़ा ऑर्डर निरस्त हो सकता है। इनकम टैक्स, कस्टम आदि से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। नौकरी में ऑफिस का माहौल बहुत सौहार्दपूर्ण रहेगा।


लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अभी अनुकूल नहीं है। तनाव, अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


कुंभ - पॉजिटिव- आपका स्वाभिमान किसी भी परिस्थिति में हिम्मत व साहस नहीं छोड़ने देता। यही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य होगा। इच्छित शिक्षण संस्थान में दाखिला मिलेगा। अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों का मार्गदर्शन आपको और अधिक मजबूत बनाएगा।


नेगेटिव- घर के लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है। धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- आज कामकाज को लेकर काफी मेहनत व संघर्ष करना पड़ सकता है। ध्यान रखिए कि क्रोध और उत्तेजना के कारण कई बार काम बनते-बनते रुक जाते हैं। आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक हो सकती है, इस बात का ध्यान रखें।


लव- जीवनसाथी आपकी परिस्थितियों में पूरी तरह से सहयोग देगा। साथ ही माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह आपके आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1


 


मीन - पॉजिटिव- इस समय स्थान परिवर्तन के उचित योग बने हुए हैं। इच्छुक व्यक्ति गंभीरता से इस पर विचार करें। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ व सशक्त बनेगी। विद्यार्थियों को भी अपनी आशा व मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव- परंतु पैसा आने के साथ-साथ खर्चे की स्थितियां भी तैयार रहेगी। आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। इसलिए नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। कोर्ट केस संबंधी मामले में कोई समाधान प्राप्त नहीं होगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में नए-नए प्रयोगों पर अमल करना आवश्यक है। क्योंकि वर्तमान स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है। अगर शेयर्स, भूमि आदि में निवेश करने का प्रोग्राम बन रहा है तो इस पर पहले अध्ययन अवश्य करें।


लव- परिवार में शांति का वातावरण बनेगा। संतान की सोहबत व अध्ययन से संबंधित जानकारी अवश्य लेते रहे। किसी पुराने मित्र के मिलने से हार्दिक खुशी प्राप्त होगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्म दिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


 


आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


मंगलवार, 25 अगस्त 2020

कार एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई, तीन मरे

मथुरा। जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में एक क्रूजर कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार लोग आगरा से दिल्ली जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर 60 माइलस्टोन के समीप क्रूजर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर एक्सप्रेसवे बचाव दल और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । कार के अंदर लोग बुरी तरह फंस गए । हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें चालक भी शामिल है। एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है।


जिले में यूरिया वितरण में बड़ा घोटाला समितियों के कर्मचारियों पल्लेदारों ने रिश्तेदारों को ही बांट दिया यूरिया

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l समितियों में यूरिया के वितरण को लेकर बडा खेल हुआ है। जांच में बडा खुलासा हुआ समितियों पर कार्यरत कर्मचारी और पल्लेदारों ने स्वयं यूरिया ले लिया है। स्टॉक खारिज करने के लिए इन कर्मचारियों और पल्लेदारों ने अपने परिवार व रिश्तेदारों के आधार कार्ड पर यूरिया का वितरण दर्शा दिया है।


कृषि अधिकारी ने 40 सहकारी समिति और दो निजी बिक्री केन्द्र को कारण बताओ नोटिस दिया है। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। वहीं संबंधित जांच अधिकारी के समक्ष सभी सक्ष्य लेकर उपस्थित होने के आदेश दिए गए है। उधर जांच में कुछ गोलमाल होने की बू भी आ रही है। कुछ सचिव और अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया गया है। इस वर्ष यूरिया का लक्ष्य 49 हजार 40 मैट्रिक टन निर्धारित था। लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष इस बार अधिक यूरिया जनपद में आया है।


इस बार 51 हजार 254 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। यूरिया को खूब आया है, लेकिन कालाबाजारी और ब्लेक के कारण जरूरतमंद किसानों के खेत तक यूरिया नहीं पहुंच पाया है। जनपद के 20 किसानों के नाम दर्ज 20941 बोरों की सूची केन्द्र सरकार ने जांच के लिए भेजी तो जिला प्रशासन हरकत में आया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने चारों एसडीएम को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। चारों एसडीएम ने यूरिया के बफर, समिति और निजी बिक्री केन्द्रों की जांच पडताल की है।


जांच में चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यूरिया वितरण प्रक्रिया में गडबडी मिली है। वितरण में काफी अनियमितताए पायी गई है। समितियों पर कार्यरत पल्लेदार और कर्मचारियों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को यूरिया दिया हुआ है, जो अन्य जनपदों में निवास करते है। यूरिया वितरण प्रक्रिया में अनियमितताए मिलने पर कृषि अधिकारी/अधिसूचित प्राधिकारी ने 40 समितियों व दो निजी बिक्री केन्दों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए है।


वहीं संबंधित जांच अधिकारी के समक्ष वस्तु स्थिति स्पष्ट करते हुए समस्त अभिलेख सहित उपस्थित होने के आदेश दिए गए है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि यूरिया प्रकरण को लेकर चल रही जांच पूरी हो गई है। चारों एसडीएम ने जांच पूरी कर डीएम को सौंप दी है। यूरिया के बफर, सहकारी समिति, निजी बिक्री केन्द्रों की जांच पडताल की गई है। यूरिया वितरण प्रक्रिया में अनियमितताए मिली है। 40 समितियों और दो निजी बिक्री केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।


कोविड-19 महामारी के दौरान जनपद में यूरिया की खेप आयी। यूरिया लेने के लिए समिति और गोदामों पर किसानों की कतार लग गई। यूरिया का वितरण करते समय समितियों के सचिव और गोदाम प्रभारियों ने किसानों से आधार कार्ड नहीं लिए और उन्हें यूरिया के बोरे दे दिए। जबकि शासनादेश थे कि किसान से आधार कार्ड लेने के बाद ही यूरिया दिया जाना है। वितरण के दौरान लापरवाही बरती गई है।


बाद में स्टॉक खारिज करने के लिए कर्मचारी और पल्लेदारों ने अपने परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के आधार कार्ड लेकर स्टॉक खारिज किया। यूरिया की जांच पडताल में एक ही किसान को बार-बार यूरिया बेचने का मामला सामने आया है।


एक ही किसान को 24 मई को 90 बैग यूरिया, 15 जून को 50 बैग, 29 जून को 40 बैग, 8 जुलाई को 45 बैग, फिर 8 जुलाई को 40 बैग, 9 जुलाई को 30 बैग, 15 जुलाई को 30 बैग यूरिया के दिए गए है। इस तरह से एक ही किसान को 325 बैग यूरिया के दिए गए है। गन्ना अधिकारी ने भी यूरिया प्रकरण में जांच पडताल की है।


खतौली सहकारी समिति के एक कर्मचारी ने अपने नाम कई सौ बैग यूरिया दर्शाया हुआ है। कर्मचारी अन्य जनपद का रहने वाला है। इस मामले में गन्ना सचिव और निरीक्षक को तलब किया गया है। यूरिया घोटाले को लेकर हुई जांच पडताल में चार सहकारी समितियों की भूमिका अतिगंभीर बतायी जा रही है। वितरण प्रक्रिया में सबसे अधिक गडबडी इन चारों समितियों में है।


त्रिवेंद्र सिंह रावत के गनर ड्राइवर समेत कोरोना के 120 नए मामले

टीआर ब्यूरो


देहरादून। दून जिले में मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी व वाहन चालक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एम्स के एक डॉक्टर समेत 120 नए मामले प्रकाश में आए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए सेल्फ होम क्वारंटाइन रहेंगे। निजी सुरक्षा अधिकारी व ड्राइवर के कोरोना पॉजिटव पाए जाने पर उन्होंने यह फैसला लिया। 


सीएमओ कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कई मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई आफत खड़ी हो गई है मंगलवार को गांधी अस्पताल में तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


इसके अलावा प्रेमनगर अस्पताल में एक,रायपुर अस्पताल में एक,सीएमओ कार्यालय में एक कोरोना मरीज सामने आया है। 48 मामले एम्स ऋषिकेश के हैं। इसके अलावा निजी लैब व दून अस्पताल में जांच करवाने वाले अन्य मरीज भी कुल मरीजों की संख्या में शामिल हैं।


सहारनपुर में जिला गन्ना अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सहित 123 कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि जिला गन्ना अधिकारी और पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता के साथ ही निजी बैंक के सात कर्मचारियों समेत 123 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 73 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे। कोरोना अब तक 45 लोगों की जान ले चुका हैं। 2976 पॉजिटिव हो गए। 1785 स्वस्थ हुए और 1191 एक्टिव केस शेष बचें हैं।


नगर निकायों की आय के संसाधन बढ़ाने के लिए लगेंगे नए टैक्स

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। नगर निकायों की आय के संसाधन बढ़ाने के लिए नए कर लगाए जा सकते हैं। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों को विधानसभा से मंजूरी मिल चुकी है। इसके आधार पर अब नगर निकायों को आय के संसाधन बढ़ाने के लिए सुझावों पर अमल करना है। वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर निकायों ने अगर नए कर लगाए तो लोगों के ऊपर भार पड़ना तय है।


वित्त आयोग ने वित्तीय स्थिति सुधारने के साथ कामकाज में पारदर्शिता लाने और चल रही व्यवस्थाओं में बेहतर लाने का सुझाव दिया है। सरकार ने पंचम राज्य वित्त आयोग की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।


शहरी क्षेत्रों के लिए सिफारिशें नगर विकास विभाग और ग्रामीण निकायों से संबंधित सिफारिशों को पंचायतीराज विभाग को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। विभाग इन सिफारिशों की स्थिति का परीक्षण करेंगे और लागू करेंगे। इन्हीं सिफारिशों में से एक सिफारिश नए टैक्स लगाने और पुराने टैक्सों की दरों को संशोधन पर विचार किया जाएगा।


दस साल पहले गृहकर की दरें संशोधित हुई


प्रदेश के अधिकतर नगर निगमों में गृहकर की दरें 10 साल पहले यानी 2010 में संशोधित की गई थी। नगर निगम अधिनियम में दी गई व्यवस्था के आधर पर प्रत्येक तीन साल में इसके संशोधन की व्यवस्था है। गृहकर की दरें बढ़ने के साथ ही जलकर व सीवर कर की दरें भी बढ़ जाती हैं। वित्त आयोग की संस्तुतियों सभी शहरों में पानी के मीटर लगवाने की भी है। पानी के मीटर के आधार पर जलकर वसूला जाएगा।


अरबों के ड्रग तस्कर गैंग का साथी मुजफ्फरनगर के कूकडा से गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। पंजाब पुलिस ने दुबई के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग संचालक नवप्रीत सिंह से जुड़े राजेंद्र सिंह उर्फ मिंटू उर्फ गांजा पुत्र जसवंत सिंह निवासी शेखपुरा जंडियाला के साले को पुलिस ने कूकडा से गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 530 ग्राम हेरोइन तथा एक .32 बोर की पिस्टल बरामद की गई थी। मोहाली के एसओजी थाने में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त राजेंद्र सिंह अभी तक करीब पांच सौ किलोग्राम हेराइन आदि की आपूर्ति कर चुका है। इसकी कीमत अरबों रुपये में है। पूछताछ के दौरान राजेंद्र द्वारा अवैध धंधों से कमाए गए पैसे को थाना नई मंडी के ग्राम कूकड़ा निवासी अपने साले को भी दिए जाने का मामला सामने आया था। राजेंद्र के साले चिराग राठी पुत्र धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर 64 लाख रुपये समेत उसके बैंक खाते को सील कर दिया।


फरवरी-मार्च मार्च में हो सकते है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कोरोना संकट की वजह से टालने जा रही है। इस पर गंभीरता से विचार हो रहा है। यह संकेत मंगलवार को उच्च पदस्थ सूत्रों ने दिए। कोरोना के मद्देनजर प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव फिलहाल छह महीने तक स्थगित करेगी। इस बाबत जल्द ही अंतिम निर्णय कर घोषणा की जाएगी। अगर हालात ठीक रहे तो छह महीने बाद प्रधानी के चुनाव होंगे।



सियासी दल जुटे थे तैयारी में


ऐसा तब है जबकि कमोवेश सभी सियासी दलों ने अपने-अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में तैयारी करने को कहा था। भाजपा के साथ ही बसपा और अपना दल के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जुट जाने के निर्देश दिए थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तो कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी थी। अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। सरकार के फैसले से सियासी दलों की तैयारी को झटका लग सकता है।


 


ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैसले का खतरा


प्रदेश सरकार का मानना है कि चूंकि पंचायत चुनाव ग्रामीण इलाकों में होते हैं और सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भयंकर रूप ले सकता है। लिहाजा, तय किया गया है कि इसे फिलहाल टाल दिया जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार सभी दलों के साथ समन्यव करने पर भी विचार कर रही है। सरकार का कहना है कि पंचायत चुनावों के चक्कर में ग्रामीणों की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता।


पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी भी नहीं हो सकी थी:


प्रदेश में करीब 59 हजार ग्राम पंचायतें हैं जिनका कार्यकाल आगामी 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। उससे पहले यह चुनाव होने चाहिए थे, जिसके लिए की जाने वाली तैयारियां कोरोना संकट की वजह से लगातार पिछड़ती जा रही हैं। परिसीमन, वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण, बैलेट पेपर की छपाई, चुनाव सामग्री जुटाने आदि के लिए अब बहुत कम समय बचा है। 75 जिला पंचायतों का कार्यकाल अगले साल 25 जनवरी तक है और 821 क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल अगले साल 21 मार्च तक है। 


अगले साल मार्च में कराने की उम्मीद


अनुमान लगाया जा रहा है कि अब ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में एक साथ करवाए जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से लेकर छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करवाए जा सकते हैं।


आप सांसद संजय सिंह ने मुजफ्फरनगर सहित आठ एसएसपी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

टीआर ब्यूरो l



मुज़फ्फरनगर l  एसएसपी समेत प्रदेश के 8 एसएसपी की आप सांसद संजय सिंह ने की राज्यसभा उपसभापति से शिकायत , विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। मामला उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर है।


इस मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष पुलिस अधिकारियों को बुलाकर सख्त कार्रवाई की जाए। इस पत्र में पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पाण्डेय समेत बस्ती, बागपत, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, गोरखपुर और अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षकों के नाम शिकायती पत्र में दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सीधा विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से सभी वर्गों के लिए समान भाव के काम करने का अनुरोध किया था लेकिन थाने से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक में भेदभाव होता है। पुलिस के 8 जवान शहीद हुए, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हुई, संजीत यादव का अपहरण व हत्या समेत कई मामलों पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा था लेकिन जवाब की बजाय उनके इशारे पर 9 एफआईआर दर्ज करा दी गईं। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि मैं देश के सर्वोच्च सदन का सांसद हूं और राज्यों के मुद्दे उठाना व उनका हल करना मेरा काम है लेकिन एफआईआर करवा कर सिर्फ मेरा नहीं बल्कि देश के उच्च सदन का भी अपमान किया गया है।


गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी कम्पेनसेशन पर चर्चा होगी

 


नई दिल्ली l जीएसटी काउंसिल  की बैठक गुरुवार को 11 बजे होगी. . बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. बता दें कि राज्यों और केंद्र में जीएसटी कंपेनसेशन पर विवाद जारी है. जीएसटी कानून के तहत, राज्यों को एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के पहले पांच वर्षों में राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपाई की गारंटी दी गयी है. लेकिन राजस्व साझेदारी की मौजूदा फॉर्मूला के तहत केंद्र सरकार राज्यों के जीएसटी का हिस्सा दे पाने में सक्षम नहीं है !


*महंगी हो सकती है चीज़ें*


 मिली जानकारी के मुताबिक, GST काउसिंल की बैठक में कुछ राज्यों द्वारा अहितकर सामान यानी सिन गुड्स  पर सेस बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की संभावना है. सिन गुड्स पर सेस बढ़ाने का सुझाव देने वालों में पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गोवा, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. अगर ऐसा होता है तो सिगरेट, पान मसाला महंगे हो जाएंगे!


मौजूदा GST रेट स्ट्रक्चर के अनुसार, कुछ सिन गुड्स, जिसमें सिगरेट, पान मसाला और एरेटेड पेय शामिल हैं, इन पर सेस लगता है. सिन गुड्स के अलावा, कार जैसे लक्जरी उत्पादों पर भी सेस लगाया जाता है!


पिछले महीने वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के जीएसटी मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने 13,806 करोड़ रुपये की अंतिम किस्त जारी की है. राज्यों को किए जाने वाले मुआवजे के भुगतान के फॉर्मूले पर दोबारा काम करने के लिए जुलाई में जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली थी. हालांकि, अभी तक यह बैठक नहीं हो सकी है. GST एक्ट 2017 में संशोधन पर चर्चा जारी है !


जुलाई में इतना रहा जीएसटी कलेक्शन


जुलाई में कुल जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा. जबकि, जून 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 90,917 करोड़ रुपये था. जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये के जीएसी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी (CGST) के तौर पर 16,147 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) के तौर पर 21,418 करोड़ रुपये और IGST के तौर पर 42,592 करोड़ रुपये शामिल हैं. मंत्रालय  ने बताया कि IGST में से 20,324 करोड़ रुपये गुड्स आयात और 7,265 करोड़ रुपये सेस के जरिए प्राप्त हुआ है !


नई मंडी के बारदाना व्यापारी की कोरोना के चलते दिल्ली में मौत

मुजफ्फरनगर l नई मंडी के बारदाना व्यापारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दिल्ली के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई l उनके परिवार में 5 और अन्य कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हैं


सिपाही समेत 47 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी

मुजफ्फरनगर ।जिले में आज 47 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 461 हो गई है। आज मिले संक्रमितों में से 1 शेरपुर (पुरकाजी), 2 भोपा रोड, 1 यूनियन बैंक (मोरना), 1 तहसील जानसठ, 2 सैनी नगर (खतौली), 1 लोद्धा कॉलोनी (खतौली), 1 विद्युत विभाग खतौली, 1 निरमाना, 1 बड़ौत रोड़ (बुढ़ाना), 1 चरथावल, 1 बधाई कलां, 1 बिंदल निवास, 2 गांधी कॉलोनी, 1 मेरठ में भर्ती, 1 चरणसिंह कॉलोनी, 1 साउथ सिविल लाइंस, 1 आर्यपुरी, 2 पुलिस लाईन, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 मल्लहुपुरा, 1 बचनसिंह कॉलोनी, 2 रामपुरी, 1 कांतिनगर, 3 डिस्ट्रिक्ट जेल, 2 उत्तरी सिविल लाइंस, 1 खालापार, 1 द्वारका सिटी, 3 भरतिया कॉलोनी, 1 गंगारामपुरा, 4 ऑफिसर्स कॉलोनी, 1 हनुमान चौक, 2 आबकारी विभाग, 1पटेल नगर से मिला।


Date 25-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-170


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 47


08 Rtpcr 


36 Rapid antigen test 


02 Pvt Lab


01 मेरठ लैब


= 47


---------------------------


1 शेरपुर, पुरकाजी


2 भोपा रोड


1 यूनियन बैंक, मोरना


1 तहसील जानसठ


2 सैनी नगर, खतौली


1 लोद्धा कॉलोनी, खतौली


1 विद्युत विभाग खतौली


1 निरमाना


1 बड़ौत रोड़, बुढ़ाना


1 चरथावल


1 बधाई कलां


1 बिंदल निवास


2 गांधी कॉलोनी


1 मेरठ में भर्ती


1 चरणसिंह कॉलोनी


1 साउथ सिविल लाइंस


1 आर्यपुरी


2 पुलिस लाईन


1 आदर्श कॉलोनी


1 मल्लहुपुरा


1 बचनसिंह कॉलोनी


2 रामपुरी


1 कांतिनगर


3 डिस्ट्रिक्ट जेल


2 उत्तरी सिविल लाइंस


1 खालापार


1 द्वारका सिटी


3 भरतिया कॉलोनी


1 गंगारामपुरा


4 ऑफिसर्स कॉलोनी


1 हनुमान चौक


2 आबकारी विभाग


1पटेल नगर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 1191


टोटल एक्टिव केस- 461


पालिकाध्यक्ष ने किया एटूजेड का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कूड़े का ढेर गलत जगह लगाए जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा ड्राइवर को कड़े निर्देश दिए गए कि कूड़े को पीछे खाली पड़ी जगह में ही डालें गार्डरूम के सामने कूड़े के ढेर मिलने पर पालिका अध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए यहां से कूड़े को तुरंत हटा कर साफ किया जाए मौजूद गार्ड को बिना यूनिफार्म में पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और उससे यूनिफॉर्म में रहने को कहा ताकि लोगों को पता चल सके कि वह सिक्योरिटी गार्ड है इसके बाद एसटीपी प्लांट P1 P2 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान P2 प्लांट बंद मिला वजह पूछने पर पता चला की मोटर फुग गई है पालिका अध्यक्ष ने निर्देश दिए के मोटर को तुरंत ठीक कराया जाए इसके बाद पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के कूड़ा वाहनों के लिए जिस पेट्रोल पंप से डीजल आता है वहां पर पहुंची और मैनेजर को कड़े शब्दों में कहा डीजल में किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जरूरत पड़ी पेट्रोल पंप को चेंज कर दूसरे पंप से डीजल लिया जाएगा इसके बाद कंपनी बाग मैं जाकर पांचवी जेसीबी मशीन का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया और उसे अपने बाड़े में शामिल किया गया संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए नई जेसीबी मशीन को कल से ही क्षेत्र में उतार के शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाए उसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा कंपनी बाग का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कुछ लाइट बंद मिलने पर संबंधित कर्मचारी को तुरंत लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद विकास गुप्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी चीफ इंस्पेक्टर राजीव सिंह इंस्पेक्टर संजय सिंह सफाई कर्मचारी यूनियन के महामंत्री राजू वैद्य लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं संबंधित लोग मौजूद रहे


योगी ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर किए जाएं। 


मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मेडिकल टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया। उन्होंने राज्य में प्रतिदिन सवा लाख से अधिक टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । 


उन्होंने कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करने में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने को कहा


करंट से युवक की मौत के बाद रास्ता जाम

मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही विद्युत तार की चपेट में ने युवक की मौत हो गई। 


उत्तेजित ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा केनेतृत्व में बिरालसी चौकी पर मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग जाम किया। 25 वर्षीय शुभम पुत्र नरेश कुमार मृतक की 7 माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजनों में मचा कोहराम मच गया। चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में आज सुबह हादसा हुआ था।5 लाख रुपये का चेक व 5 लाख का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने खोला जाम।


एक अन्य मामले में सोरम निवासी सुहानी पत्नी विक्रम सिंह जंगल में घास काटने गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां विद्युत लाइन काफी नीचे से गुजर रही है। घास काट रही सुहानी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों अविलंब लागू हो

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने वाले बी०पी० मंडल का जन्मदिवस के अवसर पर किए जाने के संबंध में सामाजिक न्याय चेतना फाऊंडेशन/न्यास उप्र के मुख्य न्यासी  न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह  के आवाह्न पर अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक के नेतृत्व मे विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन  प्रधानमंत्री  के नाम उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। जिसमें अति पिछड़ा वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, सरकारी संस्थाओं में होने वाली आउटसोर्सिंग भर्ती पर सभी श्रेणी के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने, अनुसूचित जाति/जनजाति की ही भांति अन्य पिछड़ा वर्ग का संसद एवं देश की सभी विधानसभाओं में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एवं भारतीय शिक्षा में एक देश एक बोर्ड के साथ समान शिक्षा नीति अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किए जाने के संबंध में, वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में सभी जातियों की गणना कराकर जातिवार आंकड़े जारी किए जाएं और अति पिछड़ा वर्ग की संसदीय समिति की रिपोर्ट लागू की जाए तथा किसानों के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी अविलंब लागू किया जाए।


उपरोक्त सभी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक ताहिर, गुफरान आदि मोजूद रहे।


भोपा पुल के नीचे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भोपा पुल के नीचे से नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।


भोपा पुल के नीचे लंबे समय से आबकारी विभाग के भांग के ठेके व शराब के ठेके की दुकाने मौजूद थी जो अब क्राइम ब्रांच के नवनिर्मित कार्यालय के बाहर बनी हुई थी जिसे कई बार पुलिस द्वारा आबकारी विभाग को हटाने के लिए व कही और ट्रांसफर करने के लिए कहा जा चुका था। ये ठेके नगरपालिका की जगह पर काबिज थी इन्हीं को हटाने के लिए नगरपालिका का माहबली आज गरजा। अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे। इस जगह पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था जिससे आने जाने वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में वेबिनार का आयोजन अतिथियों ने दिए सुझाव

मुजफ्फरनगर l एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के द्वारा "आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ" (IQAC) के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020" रहा। जिसमें भारत के प्रख्यात शिक्षाविदों एवं पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया। इस वेबीनार के मुख्य अतिथि विद्या सागर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरस्कार, शिक्षा रत्न पुरस्कार तथा अन्य सम्मानित पुरस्कारों से अलंकृत प्रो0 जी0 विश्वनाथन, पूर्वकुलपति तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय रहे। उन्होनें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उच्च शिक्षा पर होने वाले प्रभाव को संक्षिप्त एवं प्रभावशाली रूप से बताया वेबीनार के मुख्य वक्ता जेम ऑफ इण्डिया पुरस्कार, ग्लोरी ऑफ इण्डिया पुरस्कार, विद्या रत्न पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ भारतीय नागरिक पुरस्कार, विशिष्ठ व्यक्ति पुरस्कार, डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई अन्य पुरस्कार विजेता प्रो0 वी0 बालामोहनदास पूर्व कुलपति आचार्य नागार्जुना विश्वविद्यालय रहे। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में कस्तुरीरंगन कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बताया तथा यह भी कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वास्तव में परिवर्तन की आवश्यकता थी जिसको वर्तमान सरकार ने 34 वर्ष के लम्बे अंतराल के पश्चात लागू किया, इससे निश्चय ही भारत को शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त होगी। वेबीनार के अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से वर्तमान शिक्षा में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया उन्होने यह भी बताया की नई शिक्षा नीति 2020 में महाविद्यालय शिक्षक एवं छात्रों के स्तर पर कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये जिससे निश्चित रूप से शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी वेबीनार आयोजित कराने का संकल्प किया। वेबीनार का संचालन डा0 दीपक मलिक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के द्वारा किया गया।


वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मानसी अरोरा, संकेत जैन, अंकित धामा, नुपुर, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।


 


 


 


रतन सिंह पत्रकार हत्या सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, थानाध्यक्ष सस्पैंड 

टीआर ब्यूरो l


बलिया l जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार देर शाम हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मामला है।


जानकारी के मुताबिक, बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। रतन सिंह की हत्या के बाद पत्रकार इंसाफ के लिए परिवारवालों के साथ धरने पर बैठ गए। यह धरना एनएच 31 पर किया गया। परिवारवालों ने मांग की कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए। इस दौरान फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को एसपी देवेंद्र नाथ ने निलंबित कर दिया है।


घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं: डीआईजी


डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा है कि पुलिस ने मौके से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह मामला पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बारे में है।


ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रतन सिंह को गोली मारपीट पत्रकार रतन सिंह के घरवालों का कहना है कि उन्हें (रतन सिंह) गांव के प्रधान के घर पर बुला कर ले जाया गया और गोली मारी दी गई। वहीं एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रतन सिंह को गोली मारी गई। बताया जाता है कि दिसंबर में पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इनके पट्टीदारों में मारपीट हुई थी। अरविंद सिंह और दिनेश सिंह इनके पट्टीदार हैं, जिनमें झगड़ा हुआ था। उस समय केस दर्ज हुआ था और कार्रवाई की गई थी।


पुलवामा हमले में मौलाना मसूद अजहर का हाथ, एनआईए ने की चार्जशीट तैयार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l राष्ट्रीय जांच एजेंसी फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले मामले में मंगलवार दोपहर को चार्जशीट दायर करेगी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल राउत असगर, आतंकी संगठन के कई अन्य कमांडरों का नाम शामिल होगा। एनआईए के अधिकारी चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट पहुंच चुके हैं।


अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर बम विस्फोट में शामिल होने के आरोप में सात गिरफ्तार किए गए हैं। भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर पहुंचाने वाले हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए थे।


5,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल की एक टीम द्वारा जांच के बाद पूरी की गई है। इसे जम्मू में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि चार्जशीट में हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर अकाट्य सबूत - तकनीकी, सामग्री और परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। एजेंसी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के हाजीबल, काकापोरा के निवासी कुचेय ने पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को अपने घर में शरण दी और हमला को अंजाम देने में मदद पहुंचाया। मुख्य अपराधी उनसके घर में रुका था और कुचे ने उन्हें अन्य लोगों से भी मिलवाया, जिन्होंने उनके रहने और हमले की योजना बनाने में मदद की।उसने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को मोबाइल फोन भी मुहैया कराए, जिससे हमले को अंजाम देने में मदद मिली। उपलब्ध कराए गए मोबाइलों में से एक आतंकवादी आदिल अहमद डार की वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हो गया।


 


बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर निवासी 25000 का इनामी युवक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


बागपत l गत 11 अगस्त को पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान कल शाम पुलिस ने मुठभेड़ में 25 - 25 हज़ार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किए है l इनमें से एक मुजफ्फरनगर के दुलहरा निवासी बताया जा रहा है जबकि दूसरा बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का बताया निवासी बताया जा रहा है बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दो आरोपितों को एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया।


पुलिस की गोली लगने से घायल हुए 25-25 हजार रुपये के दो इनामी की पहचान सागर बालियान व सागर गोस्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित थे। बदमाशों के पास से बाइक व दो मस्कट बरामद किया गया है।


छपरौली थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश इस मामले मे वांछित आरोपित हैं। पुलिस ने दबिश डालकर आरोपितों को घेर लिया। इस बीच आरोपितों की तरफ से गोलीबारी की गई। पुलिस ने मुठभेड़ में इन दोनों के पैर में गोली मारी। इन आरोपितों को बड़ौत के सीएचसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस इनकी हिस्‍ट्री खंगाल रही है।


एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित 25-25 हजार के इनामी सागर बालियान व सागर गोस्वामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।


बता दें कि 11 अगस्त को बागपत से पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष रहे संजय खोखर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सुबह के समय गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। जिसके बाद से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने आनन-फानन में दो को गिरफ्तार कर लिया था। हालंकि इसके बाद से बागपत पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई थी। इस बीच पुलिस की तहकीकात चलती रही। एसआईटी को भी जांच दी गई। इसका राजफाश भी हो गया। कुर्सी के खेल के चक्‍कर में हत्‍या का मामला सामने आया।


बताया जा रहा है कि नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या की गयी है , सागर बालियान मुज़फ्फरनगर के दुल्हेरा गांव का निवासी है जबकि सागर गोस्वामी छपरौली का निवासी है, इन्होने छपरौली नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व अध्यक्षा सुशीला खोखर के देवर संजीव खोखर के इशारे पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की है। संजीव खोखर 16 साल पहले भाकियू नेता भोपाल कैप्टन की हत्या में भी नामजद रहा है। लंबे समय से उसका संजय खोखर के घर में आना-जाना रहा। रात में और अल सुबह भी संजय खोखर के पास पहुंच जाता था। संजीव खोखर की संजय खोखर के परिवार से भी निकटता रही थी।संजय खोखर के बेटे मनीष खोखर का कहना है कि उनके परिवार को यकीन ही नहीं है कि संजीव ऐसा कर सकता है। संजीव कुमार खोखर के परिवार से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं कहना है।


पुलिस लाइन की छत गिरने से सिपाही की मौत

कानपुर । पुलिस लाइन में सोमवार को बैरक की छत गिरने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। कई घायल हुए हैं। 


कानपुर में थोड़ी सी अनदेखी भारी पड गयी। सोमवार रात पुलिस लाइन में पुलिस कर्मी खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई। हादसे के घायलों में राकेश पुत्र रामभरोसे निवासी थाना अछल्दा जनपद औरैया, अमृतलाल पुत्र मंगल प्रसाद निवासी थाना सैनी जनपद कौशांबी, मनीष पुत्र प्रभु दयाल निवासी थाना अजीतमल जनपद औरैया शामिल हैं। सिपाही अरविंद सिंह पुत्र लालता प्रसाद जनपद मैनपुरी गांव लालपुर थाना बेवर की मौत हुई है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 25 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 25 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 01:59 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात वैधृति*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:12 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:21* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त समय अलग अलग जिले के लिए अलग हो सकता है )


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *राधा अष्टमी* 🌷


🙏🏻 *25 अगस्त,मंगलवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा-रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है। राधा अष्टमी के दिन ही महालक्ष्मी व्रत का आरंभ होता है।*


➡ *पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी*


🙏🏻 *स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।*


🙏🏻 *पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।*


🙏🏻 *भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।*


🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।*


🙏🏻 *पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷


➡ *26 अगस्त 2020 बुधवार को (सूर्योदय से सुबह 10:40 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 


👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷


🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , the और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*


🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*


🌷 *ॐ श्रीं नम :*


🌷 *ॐ ह्रीं नम:*


🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*


🌷 *ॐ गौराये नम :*


🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*


🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*


💥 *विशेष - 26 अगस्त 2029 बुधवार को सुबह 10:41 से 27 अगस्त, गुरुवार को सुबह 09:26 तक भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।*


🙏🏻 *


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


मेष - पॉजिटिव- आज आप अपने अंदर एक अद्भुत उत्साह व ऊर्जा महसूस करेंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण अवसर की प्राप्ति होगी जिसका आप पूरा-पूरा लाभ उठाने में भी सक्षम रहेंगे। बहुत समय से कोई रुका हुआ पैसा भी आज मिलने की संभावना है।


नेगेटिव- परंतु चुनौतियां भी सामने खड़ी मिलेंगी। अगर उनका डटकर मुकाबला किया तो जीत निश्चित है। परंतु जरा सी हार मानने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। मन कभी-कभी व्यथित रहेगा। खुशमिजाज व प्रभावशाली लोगों के संपर्क में भी अपना समय व्यतीत करें।


व्यवसाय- ग्लैमर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े व्यवसाय तरक्की करेंगे। परंतु अभी व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों की अपनी उत्तम कार्य प्रणाली की वजह से पदोन्नति या वेतन वृद्धि हो सकती है।


लव- जीवन साथी के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। किसी विपरीत लिंगी मित्रों से मुलाकात पुरानी खुशनुमा यादे ताजा करेगी।


स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन व खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृष - पॉजिटिव- आज का दिन आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने में व्यतीत होगा। परिवार मे मौज-मस्ती, खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा। संबंधों को बेहतरीन बनाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें। उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं प्राप्त होगा।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में समय कम ही व्यतीत होगा। अधिकतर गतिविधियां घर में रहकर ही संपन्न हो जाएंगी। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भाग्योदय दायक योग बन रहे हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमी का निराकरण होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।


स्वास्थ्य- यूरिन संबंधी कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1


 


मिथुन - पॉजिटिव- घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिसकी वजह से आप दैनिक कार्यक्रम में भी परिवर्तन करेंगे। और अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार दिन व्यतीत होगा। महत्वपूर्ण संपर्क और संबंधों का दायरा विस्तृत होगा।


नेगेटिव- लोगों के बीच किसी की भी आलोचना या निंदा ना करें। इससे आपकी छवि खराब हो सकती है। किसी अप्रिय या अशुभ समाचार की वजह से परेशान रहेंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।


व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त होंगे। जिसकी वजह से भविष्य को लेकर चल रही योजनाएं कुछ हद तक सुलझ जाएंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने मन मुताबिक स्थान परिवर्तन मिलने की संभावना है।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। स्वजनों व परिवार के लोगों का सहयोग आपके आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा।


स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर की समस्या है। वे अपना पूरा ध्यान रखें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- नारंगी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात धन प्राप्ति के रास्ते प्रशस्त करेगी। तथा आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे।


नेगेटिव- मनोरंजन संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होने के कारण आपका बजट बिगड़ सकता है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर कुछ कंट्रोल रखना आवश्यक है। दोपहर बाद लड़ाई-झगड़े होने की भी आशंका लग रही है। अपनी वाणी पर काबू रखें।


व्यवसाय- व्यापार में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों पर सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करें। पार्टनर के साथ चल रहे विवादों का भी आज निराकरण होगा। और संबंध दोबारा ठीक हो जाएंगे। नौकरी के लिए प्रयासरत युवा वर्ग के लिए कुछ आशाएं बन रही हैं।


लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। अपने गुस्से पर काबू रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- डायबिटीज से परेशान लोग अपना विशेष ध्यान रखें। खानपान को भी संयमित रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- आज धन प्रदायक दिवस है। अपने नजदीक व्यक्ति की मदद करके आपको खुशी अनुभव होगी। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। प्रॉपर्टी खरीदने की हाथ रेखा भी बन सकती है।


नेगेटिव- दूसरों की आलोचना में भागीदार ना बने, इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। तथा मामूली सी बात पर मित्रों से टकराव भी होने की आशंका है। अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- साझेदारी संबंधित बिजनेस में अपनी पैनी नजर रखें। कुछ रुके हुए कार्य अधिकारियों की मदद से पूरे होंगे। कोई व्यापारिक सौदा हाथ में आने से अच्छा लाभ होगा। दौड़-धूप अधिक रहेगी परंतु काम समय पर पूरा हो जाएगा।


लव- जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद रहेंगे जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव तथा जोड़ों में दर्द आदि जैसी समस्या महसूस होगी। व्यायाम व योगा पर अवश्य ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- आज समय ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में व्यतीत होगा। किसी प्रेरक व्यक्ति से मुलाकात होगी। मानसिक शांति रहेगी। तथा दैनिक व रोजमर्रा के कार्य भी यथावत चलते रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु अपने व्यक्तिगत मामलों को भी नजरअंदाज ना करें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है। आपको भावनात्मक सपोर्ट की भी आवश्यकता होगी। सरकारी मामलों में भी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय- व्यापार की व्यस्तता के बीच परिवार के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। लेडीस सामान से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे। आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें।


लव- जीवन साथी का घर और परिवार के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आप तनाव मुक्त होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से पेट डिस्टर्ब रह सकता है। अपनी दिनचर्या को संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल , भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- आज आप अपनी योजनाओं को कार्य रूप देंगे। जिसमें रचनात्मक कार्य मुख्य रहेंगे। इन दिनों आप अपने स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। जिसकी वजह से परिवार व रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी छवि बन रही है। अपनी फिटनेस के लिए भी आप समय देंगे।


नेगेटिव- घर में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हॉस्पिटल आदि के भी चक्कर लग सकते हैं। घर में अधिक डिसिप्लिन बनाकर भी रखना पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें।


व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ बढ़ोतरी करने संबंधी जो योजनाएं बन रही थी, उन्हें कार्य रूप देने का उचित समय है। कुछ बदलाव संबंधी कार्य प्रणाली बनाना भी आवश्यक है। पब्लिक डीलिंग से जुड़े व्यवसाय में सफलता मिलेगी।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। युवा वर्ग को मन मुताबिक कोई मित्र मिलने से खुशी महसूस होगी।


स्वास्थ्य- अधिक गरिष्ठ व तला-भुना खाने की वजह से लीवर पर दबाव पड़ सकता है। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा परिवार के सदस्यों के प्रति उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- अपनी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए अपने विचारों में नकारात्मकता ना उत्पन्न होने दें। और साथ ही वाणी व गुस्से पर भी नियंत्रण रखें। क्योंकि कुछ लड़ाई-झगड़ा होने जैसी आशंका लग रही है।


व्यवसाय- आज कारोबार में आपका कोई आश्चर्यजनक उपलब्धि मिल सकती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऊपर कुछ दबाव महसूस करेंगे, इसलिए धीरज से काम ले।


लव- वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव रहेगा। शांति से काम लें क्योंकि समस्याएं और बढ़ सकती हैं।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट व चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। सावधानी बरतें और तनाव को हावी ना होने दें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी , भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- आज लाभकारी दिन है। समय हंसी-खुशी व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी।


नेगेटिव- मेहमानों की अधिक आवाजाही आपको परेशान कर सकती है। भाई-बहनों के बीच में मतभेद बढ़ने की आशंका है। इसका कारण अपने गुस्से पर काबू ना रखना होगा। इन सब बातों का असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा।


व्यवसाय- कुछ व्यवसायिक यात्राएं संपन्न हो सकती हैं। और सभी काम सुचारु रुप से निपटने से मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने उच्चाधिकारियों के काम के दबाव की वजह से तनाव रहेगा। तथा काम की अधिकता रहेगी।


लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों की वजह से घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग को अपनी हेल्थ के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। विशेष व्यक्तियों से मुलाकात सार्थक रहेगी। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। रुके हुए सरकारी कामों को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संतान से संबंधित कुछ तनाव रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में नए संपर्क लाभदायक साबित होंगे। परंतु किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी साख पर सवाल उठ सकते हैं, जिसकी वजह से कुछ परेशानी अनुभव करेंगे। परंतु परेशानियां कुछ ही समय के लिए है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है।


लव- किसी भी मुद्दे पर जीवन साथी की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपसी संबंधों में मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी या इंफेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


कुंभ - पॉजिटिव- आप अपनी पारिवारिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों को बेखुबी अंजाम देंगे। यश, कीर्ति और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अध्ययन और अध्यापन संबंधी कार्यों में रुचि रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।


नेगेटिव- भाई-बहनों के साथ संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं। परंतु परिस्थितियां कितनी भी नकारात्मक हो, आप सकारात्मकता ढूंढ ही लेंगे। लेकिन सिर्फ वाणी और गुस्से पर काबू रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ जाएगा।


व्यवसायी- कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। बुद्धिमत्ता व चतुराई से व्यापार में लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने लक्ष्यों की प्राप्ति आसानी से कर पायेंगे इसलिए प्रयासरत रहें।


लव- वैवाहिक संबंधों में चल रहे तनाव बढ़ सकते है। बहुत अधिक धैर्य और समझदारी रखने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- नजला, जुकाम व बुखार जैसी परेशानी रहेगी। मौसमी बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए सफलता दायक समय है। इसलिए एकाग्र चित्त बने रहे। अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले। इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। नये-नये संपर्क स्थापित होंगे।


नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इस समय बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल भी रहेंगे। परंतु आय के मामले में अभी कुछ संतोष रखना पड़ेगा। बाहरी लोगों की गतिविधियों से सावधान रहें।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर पर भी समय देने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- मांसपेशियों व नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। व्यायाम आदि में लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


सोमवार, 24 अगस्त 2020

प्रेमी के साथ लापता हो गई ग्राम प्रधान


बाड़मेर । खूबसूरत ग्राम प्रधान के इश्क में पुलिस घनचक्कर बन गयी। 


जिले के समदड़ी में पांच दिन पहले बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गईं। इसके बाद प्रधान के पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो की, लेकिन मामले ने मोड़ ले लिया।


लापता होने के पांच दिन बाद प्रधान पिंकी चौधरी रविवार को अपने प्रेमी के साथ अपने घर वापस लौटीं तो सब हक्के-बक्के रह गए। पिंकी ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बताई।


प्रधान पिंकी चौधरी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिंकी चौधरी ने कहा कि ना तो मायके जाना चाहती हैं और ना ही ससुराल जाना चाहती हैं। वह तलाक लेना चाहती हैं और लिव इन रिलेशनशिप में अशोक चौधरी के साथ रहना चाहती है। 


 



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...