मंगलवार, 25 अगस्त 2020

त्रिवेंद्र सिंह रावत के गनर ड्राइवर समेत कोरोना के 120 नए मामले

टीआर ब्यूरो


देहरादून। दून जिले में मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी व वाहन चालक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एम्स के एक डॉक्टर समेत 120 नए मामले प्रकाश में आए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए सेल्फ होम क्वारंटाइन रहेंगे। निजी सुरक्षा अधिकारी व ड्राइवर के कोरोना पॉजिटव पाए जाने पर उन्होंने यह फैसला लिया। 


सीएमओ कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कई मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई आफत खड़ी हो गई है मंगलवार को गांधी अस्पताल में तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


इसके अलावा प्रेमनगर अस्पताल में एक,रायपुर अस्पताल में एक,सीएमओ कार्यालय में एक कोरोना मरीज सामने आया है। 48 मामले एम्स ऋषिकेश के हैं। इसके अलावा निजी लैब व दून अस्पताल में जांच करवाने वाले अन्य मरीज भी कुल मरीजों की संख्या में शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...