बुधवार, 26 अगस्त 2020

सिम स्वैप कर करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सिम स्वैपिंग कर फ्रॉड तरीके से 01 करोड की ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 


साईबर सेल द्वारा थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग (जिसमें वादी के खाते से 01 लाख 91 हजार रुपये आनलाईन फॉड तरिके से निकाले गये थे) का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुरुदेव पुत्र हरवंश सिंह निवासी मुरेंडा थाना मुरेंडा जनपद रुपनगर पंजाब बताया गया है ।


*बरामदगी-*


*1.* 27 हजार रुपये नकद।


*2.* 01 CPU


*3.* 04 मोबाईल


*4.* विभिन्न बैंको के ATM कार्ड, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज


 अभियुक्त डूपलीकेट ई-सिम धोखाधडी से निकलवाकर खातों से आनलाईन पैसे निकालते थे तथा पंजाब इलैक्ट्रीसिटी के उपभोक्ताओं का बिल ऑनलाईन जमा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुदेव के साथी झारखंड व बिहार में बैठकर ऑनलाईन बिल जमा करते थे जिससे लोकेशन झारखंड व बिहार की आती थी तथा गुरुदेव उपभोक्ताओं से कैश प्राप्त कर अपने साथियों को कमिशन भेजता था।  


अभियुक्त गुरुदेव ने लगभग 01 करोड का ट्रांजेक्शन बिहार व झारखंड में बैठे अपने साथियों के साथ मिलकर किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...