बुधवार, 26 अगस्त 2020

अपडेट : जिले में 48 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 48 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 474 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 272 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 48 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 6 मरीजों के आरटीपीसीआर, 40 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लैब तथा एक के ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में 1 पचेंडा कलां, 1 मखियाली, 1 गाँधी नगर, 1 मिर्जा टिल्ला, 1 मोरना, 1 गढ़ी जानसठ, 2 मीरापुर,


1 देवीदास खतौली, 2 तितावी शुगर मिल, 1 बघरा, 6 सोंहजनी तगान शाहपुर, 1 बधाई कलां, 1 गाँधी कॉलोनी, 1 अम्बा विहार, 1 अबूपुरा पूर्वी, 1 ज़िला महिला चिकित्सालय, 2 लद्धवाला, 3 बचनसिंह कॉलोनी, 1 रामपुरी, 2 एसबीआई कॉलोनी, 2 सिविल लाइंस, 1 कृष्णापुरी, 1 भरतिया कॉलोनी, 4 नई मंडी, 1 जनकपुरी, 1 शिवपुरी मंडी, 1 वृन्दावन सिटी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 4 साकेत तथा 1 लक्ष्मण विहार से हैं। आज 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 474 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1226 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-272


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 48


06 Rtpcr 


40 Rapid antigen test 


01 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 48


---------------------------


1 पचेंडा कलां


1 मखियाली


1 गाँधी नगर


1 मिर्जा टिल्ला


1 मोरना


1 गढ़ी, जानसठ


2 मीरापुर


1 देवीदास, खतौली


2 तितावी शुगर मिल


1 बघरा


6 चौ0 तगान,शाहपुर


1 बधाई कलां


1 गाँधी कॉलोनी


1 अम्बा विहार


1 अबूपुरा पूर्वी


1 ज़िला महिला चिकित्सालय


2 लद्धवाला


3 बचनसिंह कॉलोनी


1 रामपुरी


2 SBI कॉलोनी


2 सिविल लाइंस


1 कृष्णापुरी


1 भरतिया कॉलोनी


4 नई मंडी


1 जनकपुरी


1 शिवपुरी, मंडी


1 वृन्दावन सिटी


1 इंद्रा कॉलोनी


4 साकेत


1 लक्ष्मण विहार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 1226


टोटल एक्टिव केस- 474


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...