मंगलवार, 25 अगस्त 2020

आप सांसद संजय सिंह ने मुजफ्फरनगर सहित आठ एसएसपी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

टीआर ब्यूरो l



मुज़फ्फरनगर l  एसएसपी समेत प्रदेश के 8 एसएसपी की आप सांसद संजय सिंह ने की राज्यसभा उपसभापति से शिकायत , विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। मामला उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर है।


इस मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष पुलिस अधिकारियों को बुलाकर सख्त कार्रवाई की जाए। इस पत्र में पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पाण्डेय समेत बस्ती, बागपत, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, गोरखपुर और अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षकों के नाम शिकायती पत्र में दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सीधा विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से सभी वर्गों के लिए समान भाव के काम करने का अनुरोध किया था लेकिन थाने से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक में भेदभाव होता है। पुलिस के 8 जवान शहीद हुए, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हुई, संजीत यादव का अपहरण व हत्या समेत कई मामलों पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा था लेकिन जवाब की बजाय उनके इशारे पर 9 एफआईआर दर्ज करा दी गईं। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि मैं देश के सर्वोच्च सदन का सांसद हूं और राज्यों के मुद्दे उठाना व उनका हल करना मेरा काम है लेकिन एफआईआर करवा कर सिर्फ मेरा नहीं बल्कि देश के उच्च सदन का भी अपमान किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...