मंगलवार, 25 अगस्त 2020

अरबों के ड्रग तस्कर गैंग का साथी मुजफ्फरनगर के कूकडा से गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। पंजाब पुलिस ने दुबई के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग संचालक नवप्रीत सिंह से जुड़े राजेंद्र सिंह उर्फ मिंटू उर्फ गांजा पुत्र जसवंत सिंह निवासी शेखपुरा जंडियाला के साले को पुलिस ने कूकडा से गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 530 ग्राम हेरोइन तथा एक .32 बोर की पिस्टल बरामद की गई थी। मोहाली के एसओजी थाने में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त राजेंद्र सिंह अभी तक करीब पांच सौ किलोग्राम हेराइन आदि की आपूर्ति कर चुका है। इसकी कीमत अरबों रुपये में है। पूछताछ के दौरान राजेंद्र द्वारा अवैध धंधों से कमाए गए पैसे को थाना नई मंडी के ग्राम कूकड़ा निवासी अपने साले को भी दिए जाने का मामला सामने आया था। राजेंद्र के साले चिराग राठी पुत्र धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर 64 लाख रुपये समेत उसके बैंक खाते को सील कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...