गुरुवार, 31 जुलाई 2025

एएसपी की पत्नी का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान



लखनऊ ।  एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले तकिए से अपने दिव्यांग बेटे का मुंह दबाने की कोशिश करती है। फिर हाथ से गला दबाने की कोशिश की। यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

बताया जा रहा है कि यह सब कृत्य मुकेश प्रताप सिंह अपने मोबाइल पर देख रहे थे। उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी का एक्सेस मोबाइल पर ले रखा था। इसी वीडियो को लेकर उनका पत्नी नितेश से झगड़ा हुआ था। यह वीडियो 29 जुलाई का बताया जा रहा है। बेटे के दिव्यांग होने पर नितेश डिप्रेशन में रहती थी।

आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का किया अभिनंदन


मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के अध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भेंट करने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार के एक संवेदनशील प्रकरण में त्वरित, पारदर्शी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मंत्री कपिल देव का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया तथा हार्दिक आभार प्रकट किया।

यह सम्मान उस महत्वपूर्ण निर्णय के प्रति सम्मान स्वरूप था, जिसमें एक उद्योगपति से  50 लाख की कथित रिश्वत माँगे जाने की गंभीर घटना पर  मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा न केवल व्यक्तिगत संज्ञान लिया गया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार विरोधी नीति को धरातल पर उतारते हुए त्वरित और निर्णायक कदम उठाए गए। कपिल देव ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रमुख सचिव श्री एम. देवराजन एवं राज्य कर आयुक्त श्री नितिन बंसल से वार्ता की। उनके स्पष्ट व कठोर निर्देशों के परिणामस्वरूप दोषी अधिकारी राज्य कर निरीक्षक हिमांशु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, साथ ही इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी को भेजे गए अनावश्यक नोटिस भी वापस लिए गए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने स्पष्ट किया कि "भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति केवल एक नारा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अंतर्गत प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्ट आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि "प्रदेश के औद्योगिक वातावरण को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगी बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मान और सुरक्षा से ही उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास संभव है।" उन्होंने यह भी कहा कि "नए उत्तर प्रदेश" में भ्रष्टाचार के विरुद्ध त्वरित व कड़ा निर्णय ही भाजपा शासन की नई पहचान है।

इस अवसर पर IIA प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से श्री पवन गोयल (अध्यक्ष), श्री अशोक अग्रवाल, अश्विनी खंडेलवाल, विपुल भटनागर, राज साहू, मनीष भतीजा, स्पाशु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राहुल मित्तल, अमित जैन, सौरव गर्ग, प्रदीप गोयल, गोविंद जिंदल, मनीष जिंदल, अजय गोयल सहित अनेक सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर बाइक सवार चाचा भतीजे को कार ने कुचला, परिवार में मचा कोहराम

 मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जौला में दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कार की टक्कर लगने से सड़क हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी थी।

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासीगण लगभग 23 वर्षीय चाचा अब्दुल पुत्र इरफान अहमद और उसका लगभग 25 वर्षीय भतीजा सलमान पुत्र तोहिद अली आज बृहस्पतिवार की देर रात गांव जौला में ही एक भयंकर सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गये। एक बाइक पर सवार दोनों चाचा-भतीजे कार की जोरदार टक्कर लग जाने से मौके पर ही मौत के मुंह में समा गये। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों का मौके पर पहुंचते ही हंगामा शुरु हो गया। घटना की सूचना पर तुरंत एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल आनंद देव मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ललित कुमार कसाना, एसएसआई ललित कुमार शर्मा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने लगे तो ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उक्त घटना गांव के पास की ही कांधला रोड की बताई गयी है।


मुजफ्फरनगर समाज के लोगों ने कराया सुमित बजरंगी और पूनम शर्मा के मामले में पटाक्षेप

 मुजफ्फरनगर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुमित बजरंगी एवं  पूनम शर्मा के बीच हुए आपसी तनाव को समाज के गणमान्य लोगों ने मिलकर आपस मे पटाक्षेप कराया गया ।मीटिंग में सुमित ने खेद प्रकट किया। 





 आवश्यक बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र पवार साधु,राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव,संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ नरेश पाल ब्रह्मप्रकाश प्रकाश शर्मा , डॉ संदीप शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अमित वत्स, छत्रपति शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन और एसपी क्राइम द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया गया औचक निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिला निरीक्षण समिति, मुज़फ्फर नगर द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिला निरीक्षण समिति में एडीएम (प्रशासन) संजय कुमार सिंह ,एसपी क्राइम (अपराध) इंदु सिद्धार्थ,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला निरीक्षण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, डॉ विपिन कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सर्वेश कुमार प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, डॉ अर्पण जैन, निधि भार्गव एवम शावेज शामिल रहे ।।  

जिला निरीक्षण समिति द्वारा आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी, सुरक्षा संबंधी, साफ सफाई व अन्य बिंदुओं पर जांच की गई।। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन संजय सिंह प्रशासन तथा एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ द्वारा संस्था में आवासित किशोरों से संस्था में मिल रही सुविधाओ के विषय में जानकारी ली गई। एडीएम प्रशासन संजय सिंह द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत संस्था में आवासित किशोरों हेतु साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा ताजा एवं मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए।                                           

इस अवसर पर संस्था प्रभारी मोहित कुमार को पुलिस अधीक्षक महोदया अपराध द्वारा निर्देशित किया गया कि निरीक्षण पंजिका बनाकर उसमे निरीक्षण का पूर्ण ब्यौरा रखा जाए। संस्था में निरुद्ध किशोरों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई एवं किशोरों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायें ।

निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे ।



खतौली में किसान की गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अंती के रहने वाले संजय पुत्र चरता सिंह (जाति-गुर्जर) उम्र लगभग 46 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल ग्राम अंती में गोली मारकर हत्या कर दी गयी । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुचें तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल संजय उपरोक्त को परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। फिल्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य संकलित किये जा रहे है तथा पुलिस अधिकारीगण मौके पर मौजूद है।  साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए जंगल में 4 पुलिस टीमों द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। थाना खतौली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


आरोपी जीएसटी अधिकारी को जेल भेजने की मांग


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी के उच्च अधिकारियों से मिला एवं भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी जीएसटी अधिकारी को जेल भेजने की मांग की। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जीएसटी के उच्च अधिकारियों से सिद्धिष दीक्षित, राजनाथ तिवारी एवं निरुपमा से मिला। श्री कंसल ने अपने उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के छोटे भाई राजेश जैन के बारे में पूछा कि इतनी बड़ी रिश्वत कैसे मांगी गई, इसमें सरकार की भी किरकिरी होती है और आप उच्च अधिकारियों की भी छवि धूमिल होती है जबकि सरकार की मंशा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस करने की है। इसके बावजूद भी इतनी बड़ी रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ त्वरित दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी को निलंबित करते हुए झांसी अटैच कर दिया गया है और निश्चित रूप से आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम विधिक राय ले रहे हैं कि यदि विभाग उसके खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता हो तो उसे पर निश्चित रूप से एफ.आई.आर कराई जाएगी एवं उसको जेल भेजा जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार की रिश्वत ना मांग सके।इस पर श्री कंसल ने कहा कि अगर अधिकारियों के द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री कंसल ने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा पोस्ट डालने मात्र से ही अधिकारी के द्वारा आई आई ए के अध्यक्ष को क्यों नोटिस दिया गया, अगर कोई भ्रांति थी तो उसे दूरभाष पर बात करके समाप्त किया जा सकता था, नोटिस देने का काम अधिकारियों द्वारा किया गया जो की अति निंदनीय है। इससे लगता है कि कहीं ना कहीं जो संस्थाएं चला रहे हैं उनके उच्च पदाधिकारी को नोटिस देकर उनकी आवाज दबाने का काम किया जा रहा है I ऐसा प्रतीत होता है लेकिन यह निंदनीय है जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी ने अपनी गलती मांगते हुए क्षमा याचना की है कि वास्तव में मुझे फोन पर बात करनी चाहिए थी ना कि नोटिस देना चाहिए था फिर श्री कंसल ने कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों के द्वारा एक हलवाई के यहां जाकर दोनों-पत्तल गिनने का काम किया गया एवं पंडित ढाबे पर जाकर खाली प्लेट गिनने का काम किया गया जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बात लगती है एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और ना ही किसी भी प्रकार के जनरल सर्वे छापे बर्दाश्त किए जाएंगे। कंसल ने कहा कि यदि विधिक राय में यह राय मिलती है कि विभाग भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता है तो शीघ्र ही विभाग को अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर करनी होगी अन्यथा व्यापार मंडल मजबूर होकर जी. एस. टी कार्यालय के बाहर ही तब तक धरना देगा जब तक की उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हो जाए। 

 बैठक में मुख्य रूप से अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, हिमांशु कौशिक, शोभित गुप्ता,अलका शर्मा, अंजू शर्मा, अन्नपूर्णा अग्रवाल, सोनिया तायल, रामपाल सेन इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। 

अकेले हिमांशु नहीं 50 लाख रिश्वत कांड में और कौन कौन हैं लिप्त


मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग के अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल के साथ-साथ इस प्रकरण में लिप्त अन्य अधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं इन सभी की संपत्तियों की जांच करने के संबंध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

 ज्ञापन में कहा गया है  कि मुजफ्फरनगर जनपद में जीएसटी विभाग में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात  हिमांशु सुधीर लाल राज्य कर अधिकारी ( वि o अनु o शा ) राज्य कर द्वारा मुजफ्फरनगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को डरा धमका कर 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का प्रयास किया गया एवं रिश्वत न देने की स्थिति में व्यापारी की फैक्ट्री पर रेड करने की धमकी दी गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद मुजफ्फरनगर ने आग्रह किया है कि जीएसटी विभाग के इस अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं इस अधिकारी की संपत्ति की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए। 

 आपसे आग्रह है कि मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात अन्य अधिकारी जो इस प्रकरण में हिमांशु सुधीर लाल के साथ सहयोगी है उन पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी भी संपत्ति की जांच की जाए, क्योंकि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित अधिकारियों की वजह से उत्तर प्रदेश की माननीय योगी आदित्यनाथ जी की  जीरो टॉलरेंस की सरकार पर धब्बा लगा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। 

ज्ञापन देने वालों में अरुण प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सरवन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल नगर महामंत्री, कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, पवन मित्तल जिला सचिव, एडवोकेट कपिल कुमार विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिवम तायल नगर अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, विक्की चावला जिला सचिव, अनमोल जिंदल, अंकुर गुप्ता रमेश पांचाल शहाबुद्दीनपुर अध्यक्ष,रण सिंह चौहान जिला सचिव, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

उद्यमी से पचास लाख मांगने वाला वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल सस्पेंड


मुजफ्फरनगर। पचास लाख की रिश्वत उद्यमी से मांगने वाले वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को निलंबित कर दिया गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह जानकारी दी। 

राज्य कर आयुक्त, राज्य कर की ओर से जारी निलंबन आदेश इस प्रकार है-

श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर के विरुद्ध श्री राजेश जैन, डायरेक्टर श्री सन्मति एक्जिम इण्डिया प्रा०लि०) मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी लिखित शिकायत में धमकाने एवं उत्कोच मांगे जाने के तथ्यों का उल्लेख किया गया है। इस संबंध में अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, सहारनपुर जोन, सहारनपुर के द्वारा पत्र संख्या- 1246 दिनांक 30-07-2025 उपलब्ध कराते हुए उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है। उक्त के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर को उत्कोच मांगे जाने एवं करदाताओं को धमकाये जाने के तथ्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम- 3 ( 1 ) व 3(2) का उल्लंघन करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया जाता है।

अतः श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 4 के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाती है।

2. श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर (Emp. I.D.125773) निलम्बन अवधि में कार्यालय अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, झांसी जोन, झांसी से सम्बद्ध रहेंगे।

3. निलम्बन अवधि में श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगी, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई महंगाई भत्ता का उपान्तिम समायोजन प्राप्त नहीं था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य हैं।

4. उपर्युक्त प्रस्तर 2 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जाएगा, जब श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे हैं।

5. प्रश्नगत प्रकरण में सम्यक् विचारोपरान्त प्रकरण की जांच हेतु संयुक्त आयुक्त (वि0अनु0शा0) राज्य कर, झांसी संभाग, झांसी को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।

Digitally signed by

NITIN BANSAL

(डा०) नितिन बंसल)

Date: 30-07-2025 आयुक्त, राज्य कर,

22:40:48

उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️

🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️


*🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*


 




*सूर्योदय: 🌅 ०५:५७*


*सूर्यास्त: 🌄 १९:०९*


*चन्द्रोदय: 🌝 ११:३८*


*चन्द्रास्त: 🌜 २३:१०*


*अयन 🌖 दक्षिणायन*


*ऋतु: 🌧️ वर्षा*


*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*


*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*


*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*


*मास 👉 श्रावण*


*पक्ष 👉 शुक्ल*


*तिथि 👉 सप्तमी (२८:५८+ से अष्टमी)* 


*नक्षत्र 👉 चित्रा (२४:४१+ से स्वाती)*


*योग 👉 साध्य (२८:३२+ से शुभ)*


*प्रथम करण 👉 गर (१५:४७ तक)*


*द्वितीय करण 👉 वणिज (२८:५८+ तक)*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*॥ गोचर ग्रहा: ॥*


*🌖🌗🌖🌗*


*सूर्य 🌟 कर्क*


*चंद्र 🌟 तुला*


*मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)*


*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*


*राहु 🌟 कुम्भ*


*केतु 🌟 सिंह*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*


*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १३:००*


*अमृत काल 👉 १७:३२ से १९:२०* 


*विजय मुहूर्त 👉 १४:४५ से १५:३८*


*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०९ से १९:३१*


*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०९ से २०:१४*


*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २४:५५+*


*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:३१+ से २९:१४+*


*राहुकाल 👉 १४:१२ से १५:५१* 


*गुलिक काल 👉 ०९:१५ से १०:५४*


*यमगण्ड 👉 ०५:५७ से ०७:३६*


*दुर्मुहूर्त 👉 १०:२१ से ११:१४*


*वर्ज्य 👉 ०६:४९ से ०८:३६*


*भद्रा 👉 २८:५८+ से २९:५७+*


*आडल योग 👉 ०५:५७ से २४:४१+*   


*होमाहुति 👉 शुक्र*


*दिशा शूल 👉 दक्षिण*


*राहुकाल वास 👉 दक्षिण*


*अग्निवास 👉 आकाश (२८:५८+ से पाताल)*


*भद्रावास 👉 पाताल (२८:५८+ से पूर्ण रात्रि)*


*चन्द्रवास 👉 दक्षिण (११:१५ से पश्चिम)*


*शिववास 👉 भोजन में (२८:५८+ से श्मशान में)*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*☄चौघड़िया विचार☄*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*॥ दिन का चौघड़िया ॥*


*१ - शुभ २ - रोग*


*३ - उद्वेग ४ - चर*


*५ - लाभ ६ - अमृत*


*७ - काल ८ - शुभ*


*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*


*१ - अमृत २ - चर*


*३ - रोग ४ - काल*


*५ - लाभ ६ - उद्वेग*


*७ - शुभ ८ - अमृत*


*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*शुभ यात्रा दिशा*


*🚌🚈🚗⛵🛫*


*(दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही का सेवन करके यात्रा करें*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*तिथि विशेष*


*🗓📆🗓📆*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 


 *गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती, श्रावण शुक्ल सप्तमी आदि*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज २४:४१+ तक जन्मे शिशुओं के नाम चित्रा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः ("पे", "पो", "रा", "री") नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*उदय लग्न मुहूर्त*


*कर्क - ०४:५७ से ०७:१३*


*सिंह - ०७:१३ से ०९:२५*


*कन्या - ०९:२५ से ११:३६*


*तुला - ११:३६ से १३:५०*


*वृश्चिक - १३:५० से १६:०६*


*धनु - १६:०६ से १८:११*


*मकर - १८:११ से १९:५८*


*कुम्भ - १९:५८ से २१:३१*


*मीन - २१:३१ से २३:०१*


*मेष - २३:०१ से २४:४१+*


*वृषभ - २४:४१+ से २६:३९+*


*मिथुन - २६:३९+ से २८:५३+*


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


*पञ्चक रहित मुहूर्त*


*शुभ मुहूर्त - ०५:५७ से ०७:१३*


*रज पञ्चक - ०७:१३ से ०९:२५*


*शुभ मुहूर्त - ०९:२५ से ११:३६*


*चोर पञ्चक - ११:३६ से १३:५०*


*शुभ मुहूर्त - १३:५० से १६:०६*


*रोग पञ्चक - १६:०६ से १८:११*


*शुभ मुहूर्त - १८:११ से १९:५८*


*मृत्यु पञ्चक - १९:५८ से २१:३१*


*अग्नि पञ्चक - २१:३१ से २३:०१*


*शुभ मुहूर्त - २३:०१ से २४:४१+*


*मृत्यु पञ्चक - २४:४१+ से २४:४१+*


*अग्नि पञ्चक - २४:४१+ से २६:३९+*


*शुभ मुहूर्त - २६:३९+ से २८:५३+*


*रज पञ्चक - २८:५३+ से २८:५८+*


*शुभ मुहूर्त - २८:५८+ से २९:५७+*


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


*आज का सुविचार*


⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️


*जीवन की प्रत्येक सीख पुस्तकों से नहीं मिलती, कुछ सीख स्वार्थी लोगों से मिलती है॥✅😊🙏🏻*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज का राशिफल*


*🐐🐂💏💮🐅👩*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*


*आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप बिजनेस में यदि कोई पार्टनरशिप करें, तो उसे पूरी लिखापढ़ी करके ही करें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी मेहनत में तेजी लानी होगी। आपके रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी और आप कहीं डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप कुछ समय छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको टेंशनों से छुटकारा मिलेगा और आप बेहतरीन अनुभव करेंगे।*


*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*


*आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। संतान आपकी किसी बात का बुरा मान सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देना होगा। किसी जल्दबाजी के कारण आपको निराशा हाथ लगेगी। आपको अपनी वाणी पर थोड़ा कंट्रोल करके चलने की आवश्यकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर डालने की कोशिश करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।*


*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*


*आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। धन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी दूर होगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप आज इधर-उधर के कामों में ना लगें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड होने से बचना होगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा हो सकता है।*


*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*


*आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी इन्वेस्टमेंट को बिना सोचे समझे ना करें। आप किसी विरोधी की बातों में ना आए। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें खर्चा अच्छा खासा होगा, लेकिन रियल एस्टेट अथवा शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।*


*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*


*आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कामों से अपने बॉस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस में आपको अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, जो लोग कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, उन्हें भी थोड़ा ध्यान देना होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात हो सकती है।*


*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*


*आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि लापरवाही के कारण आपकी समस्या बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। यदि आप किसी बहकावे में आकर कोई इन्वेस्टमेंट किया, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा।*


*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*


*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ नए विरोधी खड़े हो सकते हैं। आपको पारिवारिक रिश्तों में सुधार लाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपके ऊपर काम की जिम्मेदारियों का बोझ अधिक रहेगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। वैवाहिक जीवन में आपको एकजुटता बनाकर चलनी होगी। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी और आपको सामाजिक कामों में कोई पुरस्कार भी मिल सकता है।*


*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*


*आज का दिन आपके लिए आय के सोर्सो में वृद्धि लेकर आएगा। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। आर्थिक मामले को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।*


*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*


*आज का दिन आपके लिए ध्यान देकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी से संबंधित डील लटक सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लें। आपका कोई कानूनी मामला यदि आपको समस्या दे रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको दिखावे के चक्कर में पड़ने से बचना होगा। धन को लेकर यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आसानी से दूर हो जाएगी।*


*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*


*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको अक्समात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप संतान की फरमाइश पर उन्हें कहीं घूमाने-फिराने भी लेकर जा सकते हैं। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी तो वह दूर होगी। आपकी कोई पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।*


*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*


*आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको काम को लेकर कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आज आप अपने मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। एक साथ आपको कोई काम हाथ लगेंगे। आप जल्दबाजी में किसी काम को लेकर उतावलापन ना दिखाएं। सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी और आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटाने की कोशिश करें।*


*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*


*आज का दिन आपके लिए अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने-फिराने लेकर जाएंगे और उन्हें कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। आपका धन को लेकर कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। किसी यात्रा पर आपको थोड़ा सावधान रहकर जाना होगा।*


🕉️🕉️🕉️

बुधवार, 30 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर इस बार की जज्बा दौड़-11 में दौड़ेंगे योग गुरु बाबा रामदेव

 


मुजफ्फरनगर। सत्यप्रकाश रेशू व अमित पटपटिया के साथ जज्बा टीम का एक दल विश्व योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रण देने के लिए मिला। बाबा रामदेव ने जज्बा दौड़ - 2025 को सफल बनाने के लिए मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव जज्बा दौड़ का बेनर प्रसारित किया। जज्बा टीम के प्रत्येक सदस्य का सत्यप्रकाश रेशू ने परिचय कराते हुए रुद्राक्ष की माला पहनवाकर आशीर्वाद दिलाया। साथ ही जज्बा दौड़ - 11 का बेनर पकड़कर मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव प्रसारित किया।

जज्बा टीम युवाओं में स्वतंत्रता की याद ताज़ा करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का कई वर्षो से आशीर्वाद लेती रही हैं। जज्बा दौड़ - 11 में भी योग गुरु बाबा रामदेव को प्रत्येक मुज़फ्फरनगर वासी की ओर से आमंत्रित किया गया हैं। जिसे योग गुरु ने सह सम्मान स्वीकार किया। योग गुरु ने जज्बा दौड़ -11 में मुज़फ्फरनगर पहुँचकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए मंत्र देने का भी आश्वासन दिया। पूरी जज्बा टीम ने बाबा रामदेव को पटका पहनाकर मुज़फ्फरनगर के गुड़ से बना घेवर भी भेंट किया। जज्बा दौड़ -11 में बाबा रामदेव को आमंत्रित करने के लिए सत्यप्रकाश रेशू के साथ अमित पटपटिया, श्रीमती मनी पटपटिया, शोभित गर्ग, सत्यम नारंग खालसा, गुलशन अरोरा, नवनीत मिश्र, सुमित मिश्र शामिल रहे।

शतरंज: खेल में शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर।


बिजनौर के संगठन की ओर से ओपन जिला चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थान से छात्र-छात्राएं शतरंज में भाग लेने के लिए पहुंचे। सभी ने अपने-अपने हुनर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल की छात्रा अनिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विहान बंसल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने अपनी शतरंज के खेल में जगह बनाई।

शतरंज एक दिमागी खेल है जिसमें दो खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ़ 64-वर्गों वाले बोर्ड पर 16 मोहरों के साथ खेलते हैं। खेल का उद्देश्य अपने राजा को "शह और मात" देना है, जिसका अर्थ है कि राजा पर हमला हो और वह किसी भी वैध चाल से खुद को बचा न सके। शतरंज एक जटिल खेल है जिसमें रणनीति, योजना और धैर्य की आवश्यकता होती है। 

स्कूल के प्रबंधक  विश्व रतन  एवं प्रधानाचार्य  धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

 

शाहजहांपुर आईएएस रिंकू सिंह राही का उठक बैठक के बाद तबादला, देखें वीडियो


शाहजहांपुर। आइएएस रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई की रात पुवायां में एसडीएम का पदभार ग्रहण किया था। 29 जुलाई को वह ड्यूटी पर आए तो वकील आज्ञाराम शर्मा के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते देख उससे उठक-बैठक लगवाई थी। इसे लेकर वकीलों ने धरना दिया। तहसील के दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद वह धरना दे रहे वकीलों के पास पहुंचे। वकीलों ने बताया था कि तहसील परिसर में बने शौचालय बेहद गंदे हैं, ऐसे में वकील और मुंशी मजबूरन खुले में लघुशंका करते हैं। इस पर एसडीएम ने कहा था कि तहसील के बड़े अधिकारी होने के नाते वह सफाई ठीक से न होने की जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद एसडीएम ने वकीलों के सामने कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई थी। यह सूचना और वीडियो शासन के पास पहुंचा तो कार्यवाही हो गई।


मुजफ्फरनगर के एक जज पर लगा छांगुर बाबा की मदद का गंभीर आरोप

 


लखनऊ। छांगुर बाबा केस को लेकर नया विवाद सामने आया है, जिसमें आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपर जिला जज काशिफ शेख पर गंभीर आरोपों की जांच की मांग की है। ठाकुर ने अपने पत्र में इस मामले की तत्काल जांच और आवश्यक कार्यवाही की अपील की है।अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा से प्राप्त हुई है, जिनके अनुसार मेरठ निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी इस केस में अभियुक्त हैं, जबकि आशा नेगी नामक महिला को पीड़िता के तौर पर नामित किया गया है।राणा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ठाकुर ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में मुजफ्फरनगर में एडीजे पद पर तैनात काशिफ शेख, बदर सिद्दीकी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। आरोपों के अनुसार काशिफ शेख ने हरदोई में तैनाती के दौरान मेरठ के तत्कालीन सीजेएम कोर्ट के सरकारी कक्ष में आकर इस केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रकाश शर्मा को बुलाया था और मामले को दबाने का दबाव बनाया था। इतना ही नहीं, आरोप यह भी लगाया गया है कि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।इस मुद्दे को लेकर एक टीवी प्रोग्राम के दौरान भी जज काशिफ शेख पर सार्वजनिक आरोप लगाए गए हैं। ठाकुर ने इस पूरे मामले को “बेहद गंभीर” बताते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया और कानून के दुरुपयोग से जोड़ते हुए कहा कि यदि आरोप सही हैं तो यह न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि कानून और लोकतंत्र के लिए भी खतरा है।प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में शिकायत की प्रति भी पत्र के साथ संलग्न की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि निष्पक्ष न्याय व्यवस्था के लिए इस मामले की गहन जांच जरूरी है।

इस संबंध में जज से संपर्क कर उनका पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

पचास लाख के रिश्वत कांड की गूंज लखनऊ पहुंची, कई नपेंगे



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

 "प्रदेश के मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने मुज़फ्फरनगर में GST विभाग से जुड़े प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव एम. देवराजन एवं कमिश्नर  नितिन बंसल से वार्ता कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.)  हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा  IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार व जनहित के खिलाफ कार्य करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पचास लाख मांगने वाले जीएसटी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई


मुजफ्फरनगर। संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, मुजफ्फरनगर संभाग मुजफ्फरनगर सिद्धेश चन्द्र दीक्षित ने बताया है कि आई0आई0ए0 चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेरे समक्ष उपस्थिति होकर आयुक्त, राज्यकर उत्तरप्रदेश लखनऊ एवं मुझे संबोधित सर्वश्री SHREE SANMATI Exim India Pvt. Ltd. जानसठ रोड शेरनगर मुजफ्फरनगर की ओर से श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के द्वारा ब्लैकमेल कर भारी धनराशि की मांग रिश्वत के रूप में किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसके क्रम में उक्त अधिकारी श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध जांच कार्यवाहीविधिनुसार प्रारम्भ कर दी गयी है और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

उद्यमी से 50 लाख की रिश्वत मांगने पर भड़के मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.)  हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा  IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाकियू नेता पर दबिश के विरोध में भोपा थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा  जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर के भोपा थाने का घेराव  किया गया मामले की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री बिट्टू प्रधान निवासी बेड़ा थ्रू के ग्राम स्थित निवास पर प्रातः ही भारी संख्या में पुलिस द्वारा किसी मामले को लेकर दबिश दी गई जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी को मिली तो उन्होंने भोपा थाने के घेराव की घोषणा कर दी और भोपा थाने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का जमावड़ा शुरू हो गया और भारी संख्या में किसानों और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई। 

जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी  ने कहा कि बहुत से ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस कई बार कहने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं करती लेकिन आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिट्टू प्रधान के निवास स्थान पर पुलिस के द्वारा इस तरह दबिश दी गई जैसे कि बिट्टू प्रधान एक बहुत बड़ा क्रिमिनल हो चौधरी नवीन राठी ने कहा यह तो पदाधिकारी की बात है लेकिन यदि किसी कार्यकर्ता के मान सम्मान को भी शासन और प्रशासन द्वारा धूमिल करने की कोशिश की गई तो उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा पहली बात तो बिट्टू प्रधान के द्वारा किसी मामले को लेकर किसी की सिफारिश की गई और किसी की सिफारिश करना कोई गुनाह नहीं है एक जनप्रतिनिधि या जनसेवक के पास बहुत सारे पीड़ित लोग आते हैं और प्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वह उनकी मदद करें और यदि पुलिस को कोई जानकारी भी किसी मामले में करनी थी तो उसकी सूचना पहले भारतीय किसान यूनियन के उच्च पदाधिकारीयों को दी जानी चाहिए थी कुल मिलाकर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में भारतीय किसान यूनियन के किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त न करने की बात कही इसी बीच भोपा थाने पर पहुंचे भोपा सीओ रवि शंकर द्वारा पदाधिकारीयों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया और थाने में ही भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की क्षेत्राधिकार भोपा ने पंचायत के बीच में आकर आश्वासन दिया कि जिस मामले में बिट्टू प्रधान के घर दबिश दी गई थी उसमें गहनता के साथ जांच की जाएगी और किसी भी निर्दोष का शोषण नहीं किया जाएगा समस्त किसान कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सहमति दी और जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा धरना स्थगित करने की घोषणा की गई और साथ ही पुलिस प्रशासन से कहा कि जो आश्वासन यहां पंचायत के बीच में दिया गया है उसे पर खरा उतरने का काम भी करें और साथ ही सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को भी आह्वान किया कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड पर रहें यदि आवश्यकता पड़ी तो पुनः धरना दिया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव चौधरी धीरज लटियान प्रदेश सचिव श्याम पाल चेयरमैन प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा एनसीआर महासचिव बलराम सिंह एनसीआर जोनल प्रभारी कपिल सोम गुलबहार राव महानगर अध्यक्ष नरेश पुंडीर युवा जिला अध्यक्ष व जिला मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व सैकड़ो की संख्या में किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रेप के आरोपी भाई को बचाने के लिए हत्या के मामले में झूठा फंसाया, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। हत्या के प्रयास का फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने वाले 2 अभियुक्तों को थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपने भाई को दुष्कर्म के अभियोग से बचाने के उद्देश्य से वादीगण पर पंजीकृत कराया गया था फर्जी अभियोग। अभियुक्तों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद, सर्जिकल उपकरण, शरीर सुन्न करने की दवाई, माचिस, 01 खून लगी कांच की शीशी व अभियुक्त आफताब का कुर्ता बरामद किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  27 जुलाई को वादी अम्मार पुत्र मौ हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को सूचना दी कि उसका बडा भाई आफताब आलम अपने खेत में ईख को देखने गया था तभी वहां पर साविर व गुलसनव्वर पुत्रगण शमशेर निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर व 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफताब के सीने में गाली मारने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा यह भी बताया गया कि उसने अपने भाई को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि करीब 02 माह पूर्व वादी के भाई मुजम्मिल के द्वारा आरोपी गुलसनव्वर की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0स0 183/25 धारा 64(1)/331(4)/115(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें वादी अम्मार का भाई मुजम्मिल जिला कारागार में निरुद्ध है। जिसमें आफताब पुत्र मौ0 हसन, अम्मार, इनका रिश्तेदार उस्मान ,महताब एवं अन्य कुछ लोग मुजम्मिल को जेल से जमानत कराने के लिये उसकी पैरवी कर रह थे, जबकि मुजम्मिल की जमानत खारिज हो चुकी है उक्त सभी लोग मिलकर दुर्ष्कम पीडिता एवं उसके पति व अन्य परिजनों पर फैसला करने का दवाब बना रहे थे, करीब 10 दिन पहले उक्त लोग एक राय होकर दुर्ष्कम पीडिता के घर पर गये और धमकी दी गयी थी पीडिता के पति गुलसनव्वर व देवर को बरबाद कर देंगे कोई फर्जी केस बनाकर और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे या तो हमारी बात मान लो।

पीडिता एवं उसके परिजन द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो इन लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल भोपा के वार्ड वॉय खालिद के साथ मिलकर योजना बनायी तथा योजना के अुनसार दिनांक 27.07.2025 को आफताब के शरीर पर फर्जी चोट बनाकर ग्राम पटौली के जंगल में ले जाकर हवाई फायरिंग की गयी तथा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और गुलसनव्वर पुत्र शमशेर, साविर पुत्र शमशेर व 01 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। तथा इस मुकदमें को खत्म करने के लिए अम्मार ने गुलसनव्वर से 50000 हजार रुपये की रंगदारी बसूली गयी और 5 लाख रुपये की और रंगदारी मांगी जा रही थी और दौराने विवेचना यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आफताब पुत्र मौ0 हसन के द्वारा अपने शरीर में फर्जी चोट बनबाने के लिये 55 हजार रुपये अस्पताल के कर्मचारी एवं पैरवी करने वाले लोगों को दिये गये थे, मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.07.2025 को प्रातः कस्बा भोपा से अभियुक्त खालिद व आफताब को गिरफ्तार किया गया है। अबतक की गयी कार्यवाही के दौरान विवेचना से मु0अ0सं0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस (हत्या का प्रयास) में वादी द्वारा दिये गये आरोपियों की नामजदगी एवं घटना का होना झूठा पाया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण व अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये है जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 61(2)/231/234/308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अफताब आलम पुत्र मौ0 हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 

*2.* खालिद पुत्र मुख्तार निवासी कस्बा व थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0स0 245/25 धारा 61(2)/231/234/248/ 308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 30 हजार रुपये नगद।

✅ सर्जिकल उपकरण।

✅ शरीर को सुन्न करने की दवाई।

✅ 01 माचिस की डिब्बी। 

✅ 01 खून लगी कांच की शीशी।

✅ आफताब का कुर्ता(जिसको जलाकर गोली लगा छेद बनाया गया)

इंटरनेशनल कॉल कराने वाले फर्जी एक्सचेंज का शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। साइबर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध टेलीफोन एक्सचैंज का भंडाफोड करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में साइबर थाने पर मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336(2)/340(2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act पंजीकृत किया गया था। साइबर थाना पुलिस द्वारा टेलिफोन एक्सचैंज संचालन करने वाले गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके क्रम में उक्त अवैध टेलीफोन एक्सचौंज संचालन के गैंग के 01 सदस्य मौहम्मद आरिफ को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 लैपटाप व 01 मोबाईल बरामद किया गया है। पकडे गये अभियुक्त के मोबाईल में सिमकार्ड व सिमबाक्स खरीदने के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी जहीरुद्दीन व कासिम निवासी मेरठ की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*

*1.* मौहम्मद आरिफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी म0नं0 10/9 गली नं0 16/3 मौहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष।  


*बरामदगी का विवरण*

✅ 01  मोबाईल फोन VIVO V50

✅ 01 लेपटाप DELL 

 अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह POWERLOOM(बुनकर) का कार्य करता था, जिसमें मुझे कुछ दिन में बहुत हानि हो गयी थी, मैं कुछ बडा करने व अपना कर्ज उतारने के चक्कर में लगा हुआ था, कि तभी  सलीम निवासी मवाना से मुझे सिम बाक्स के बारे में पता चला, तथा यह काम भी मुझे सलीम ने ही करना सिखाया था। मैंने अपने साथी जहीरुद्दीन व कासिम के साथ मिलकर आनलाईन सिम बाक्स व सिमकार्ड मँगवाकर , उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। मेरे द्वारा अन्य सिम बाक्स संचालन करने वाले व्यक्तियों को सिमबाक्स व सिमकार्ड भी उपलब्ध कराये जाते थे। मेरी मोसीन, सद्दाम व फिरोज के साथ सिमबाक्स चलाने में हिस्सेदारी थी, जिसका पैसा वह मुझे कभी कैश के रुप में व कभी आनलाईन देते थे।

पकड़ा गया 'ड्रोन' कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाने वाले दो गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाकर क्षेत्र में सनसनी व दहशत फैलाने वाले दो कबूतर बाज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। 

साकिब और शोएब नाम के इन लोगों से पुलिस ने लाइट और कबूतर बरामद किए हैं। लाइट लगे हुए कबूतर को देखकर क्षेत्रवासी अज्ञात ड्रोन समझकर भयभीत थे, मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया शानदार खुलासा! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। खुलासा करने वाले थाना अध्यक्ष और उनकी टीम को ₹20000 के नाम से पुरस्कृत किया है। 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी अफसर ने छापे से बचाने को मांगे 50 लाख, आईआईए भड़की


मुज़फ्फरनगर। – Indian Industries Association (IIA) ने GST विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली करने और उन्हें धमकाने की घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। IIA ने इसे संगठित रूप से "जबरन वसूली" (Extortion) करार दिया और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है। IIA ने यह साफ किया है कि किसी भी व्यापारी को इस प्रकार की धमकियों और वसूली से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

**घटना का विस्तार:**

यह मामला कुछ दिन पहले तब सामने आया जब एक *जीएसटी विभाग के एक छोटे अधिकारी** ने एक व्यापारी से खुद को उच्चाधिकारी बताते हुए नाम पलट कर संपर्क किया और उसे धमकाया कि वह उसके खिलाफ छापा डलवा सकता है कुछ गोपनीय सूचनाए जो सिर्फ विभाग के अधिकारियों के पास होती है उन्हें भी उद्यमी से साझा किया इस अधिकारी ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग की और उसे विभिन्न स्थानों पर मीटिंग के लिए बुलाया। 

अंत में व्यापारी से 10 लाख रुपये एक मुश्त व साथ ही 50,000 रुपये प्रति माह का हफ्ता वसूली का प्रस्ताव दिया। अधिकारी ने अपने साथ एक और व्यक्ति, जिसे उन्होंने "भाई" के रूप में पेश किया, को साथ लिया था। यह व्यक्ति व्यापारी को और अधिक डराने और धमकाने का काम कर रहा था। यह पूरी घटना एक संगठित तरीके से कई व्यापारियों से पैसे की अवैध वसूली का प्रयास थी।इस घटना को उद्यमी व व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों को बताया तब उस व्यक्ति की पहचान भी हो गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

आईईए के सदस्य इस पीड़ित उद्यमी ने जब आईआईए चेयरमैन को सारी घटना से अवगत कराया तो IIA ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत सख्त कदम उठाए और अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक संदेश जारी किया, जिसमें सभी उद्यमियों को सचेत किया कि यदि उन्हें इस प्रकार की धमकियाँ मिलती हैं तो वे तुरंत IIA के अधिकारियों से संपर्क करें।

इस एसएमएस को जो कि सिर्फ़ आईआईए ग्रुप में डाला गया था किसी व्यक्ति द्वारा डीसी मनोज शुक्ला को भेजा डीसी साहब को सब जानकारी होने के बावजूद अपने कार्य अधिकारो से ऊपर होकर एक जज की तरह विभागीय अधिकारियों को बचाने के लिए उल्टा  चेयरमैन आईआईए को एक नोटिस इस एसएमएस को वजह बनाते हुए भेजा और साक्ष्य सहित प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया ।


**आईआईए का विरोध और नोटिस भेजे जाने का मामला:**

जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ आईआईए ने सख्त विरोध जताया। **DC मनोज कुमार शुक्ला* द्वारा भेजे गए नोटिस में IIA के अध्यक्ष को 11 बजे जीएसटी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। आईआईए ने इस असंवैधानिक नोटिस का विरोध करते हुए अपनी शिकायत जॉइंट कमिश्नर एसआईबी सिद्धेश दीक्षित के समक्ष रखी सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि यह नोटिस केवल डर और दबाव बनाए के लिए भेजा गया है 

आईआईए ने कहा कि यह पूरी स्थिति न केवल व्यापारियों उद्यमियों बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा,सुरक्षा व लोकतंत्र के लिए भी खतरा है।


**आईआईए सदस्य उद्यमियों की एकजुटता और जीएसटी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन*

आज, 30 जुलाई 2025 को, IIA के लगभग पचास से अधिक सदस्य  जीएसएटी कार्यालय में पहुंचे। **आईआईए अध्यक्ष**, **पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल**, **पूर्व केंद्र कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया**, **पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल**, **पवन कुमार गोयल**, **मनोज अरोरा**, **विपुल भटनागर**, **सेक्रेटरी राहुल मित्तल**, **स्पेशल सेक्रेट्री अमन गुप्ता**, **वाइस चेयरमैन सुशील अग्रवाल**, **दीपक सिंघल**, **कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल**, **सहकोषाध्यक्ष नमन जैन**, **जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल गर्ग**, **अनमोल अग्रवाल**, **समर्थ जैन**, **राज शाह**, **कार्यकारिणी सदस्य अरविंद मित्तल**, **नरदेव वर्मा**, **संजीव मित्तल**, **एफ. सी. मोगा**, **डॉ. यशपाल सिंह**, **प्राचीर अरोरा**, **अनुराग अग्रवाल**, **विनोद जलोत्रा**, **नईम चांद**, **सौरभ मित्तल**, **वैभव मित्तल**, **अनूप भाटिया** और अन्य कई उद्यमी मौजूद रहे **जॉइंट कमिश्नर(JC)** **सिद्धेश दीक्षित* से मुलाकात में इस पूरे मुद्दे पर चर्चा की गई और IIA ने उनसे इस मामले की त्वरित जाँच और उचित कार्रवाई करने की अपील की। IIA के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो कानून का रास्ता भी खुला है व इसे उच्चाधिकारियों से शासन व प्रशासन से साझा किया जाएगा 


**IIA ने जताया कड़ा विरोध*

IIA ने इस घटना के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए कहा, "यह मामला केवल एक दो व्यापारी या उद्यमी का नहीं है, बल्कि यह पूरे व्यापारिक समुदाय और संगठनों के खिलाफ एक संगठित हमला है जीएसटी विभाग के अधिकारियों का यह रवैया पूरी तरह से असंवैधानिक और अनैतिक है। हम इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं 

IIA ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो संगठन कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। संगठन ने सरकार और GST विभाग से अपील की है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जाँच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। IIA ने इस मुद्दे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है 

आईआईए सदैव इस प्रकार के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के विरोध में आवाज़ उठाता रहा है और उठाता रहेगा 


मिलों की राक्खी से पोटास बनाने पर सांसद हरेंद्र मलिक लोकसभा में बिफरे

 





नई दिल्ली। लोकसभा में मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद  हरेन्द्र मलिक ने राक्खी से खाद बनाकर पोटास के नाम पर किसानों से लूट का मुद्दा फिर उठाया। किसानों के मुद्दे का संबोधन में उन्होंने क्या कहा सुनिए

प्रयागराज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने भूमि अधिग्रहण को जमीन की लूट बताया


प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में आज भारतीय किसान यूनियन का अन्नदाता हुंकार महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए किसान संगठन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी पहुंचे। किसानो की समस्याओं को लेकर टिकैत ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर तीन-चार मुद्दे प्रमुख हैं जिसमें भूमि अधिग्रहण का मुद्दा सबसे पहले है, सरकार भूमि लूटने का काम कर रही है वर्ष 2013 से अधिग्रहण के रेट नहीं बढ़े है वर्ष 2013 के बाद सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ी हैं महंगाई बढ़ी है। 

एटूजेड रोड का चौड़ीकरण करेगा एमडीए


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की 57वीं बोर्ड बैठक  अध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर/मण्डलायुक्त, सहारनपुर की अध्यक्षता में  प्राधिकरण सभागार में आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी, शामली के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सचिव, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सहयुक्त नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, मेरठ, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मु० नगर के प्रतिनिधि अपर निदेशक कोषागार एवं पेशन, सहारनपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, एवं प्राधिकरण के  बोर्ड सदस्य,  शरद शर्मा,  गजे सिंह तथा प्राधिकरण कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में 56वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करते हुए , 57वीं बोर्ड बैठक में भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत शामली महायोजना-2031(प्रारूप) भाग(क) तथा भाग(ख)-कैराना में परिचालन विधि से स्वीकृत प्रस्ताव पर पुष्टि की गयी । उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा उसके  साथ निर्गत आदर्श जोनिग रेगूलेशन-2025 को मा0 बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया । साथ ही एटू जेड रोड के चौडीकरण के प्रस्ताव पर समयबद्व रूप से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने तथा आवश्यक भूमि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये ।  मुजफ्फरनगर महायोजना-2031 के अन्तर्गत जोनल प्लान की आरएफपी तैयार कर नियमानुसार प्रचलित शासनादेशो के क्रम में निविदा की प्रक्रिया कर कन्सल्टेन्ट चयन किये जाने के प्रस्ताव पर  अनुमोदन प्रदान किया गया । 

                                               

यादे रफी कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। सिटी सेंटर में होने जा रहे यादे रफी कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर आज संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हिंदू नेताओं ने कहा कि  सिटी सेंटर में होने जा रहे यादें रफी कार्यक्रम के बहाने लव जिहाद की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम को जो संस्था करा रही है उसमें अधिकतर मुस्लिम है पर कार्यक्रम का संयोजक हिंदू समाज की सम्मानित महिलाओं को बनाकर उनके फोटो प्रमुखता से लगा दिए हैं जिससे हिंदू समाज की अधिकतर हिंदू महिला ओर युवतियां कार्यक्रम में आ सकें और फिर उन्हें लव जिहाद का शिकार बना सकें। हिंदू नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार झींगुर बाबा द्वारा बड़े पैमाने पर लव जिहाद चलाया गया इस कार्यक्रम से भी इसी प्रकार लव जिहाद फैलने का खतरा है। हिंदू नेताओं ने शिवाजी सेना के संघटन मंत्री सुमित बजरंगी पर पांच लाख रु मांगने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि लव जेहादियों ने हिंदू समाज की सम्मानित महिलाओं को भ्रमित करके ऐसे आरोप लगाए है। अगर प्रशासन ने लव जेहादियों के दबाव में आकर किसी भी संघटन के हिंदू कार्यकर्ता का उत्पीड़न किया तो हिंदू संघटन चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव शिव सेना राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद अंचित आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी सेना अखिलेश पूरी जिला अध्यक्ष संयुक्त हिंदू महासंघ राजेश कश्यप मंडल महासचिव सुमित बजरंगी संघटन मंत्री शिवाजी सेना पुष्पेंद्र सैनी मंडल उपाध्यक्ष   बसंत कश्यप जिला विकास अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष बजरंग दलअध्यक्ष विश्व हिंदू पीठ मोहित सोलंकी जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा  जिला महासचिव शिव सेना सचिन जोगी वीरेंद्र त्यागी  महासचिव विश्व हिंदू महासंघ अरविंद सैनी अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी महासभा उपस्थित रहे। 

अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने बेंगलुरू से उसे दबोचा। बता दें कि यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार अलकायदा आतंकवादियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है।

एटीएस ने अलकायदा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारियां गुजरात से 2, दिल्ली और नोएडा से एक-एक की गई। गिरफ्तार किए गए ये चारों आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों को भारत में बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन पर हमला करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी। जांच में सामने आया है कि ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। इसके अलावा, इनके सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं।

जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। संयुक्त कमिश्नर कार्यपालक जीएसटी राज्य कर राज नाथ तिवारी ने व्यापार बंधु की काफ़ी समय से बन्द पड़ी मीटिंग बुलाने से पहले व्यापारियों की एक बैठक सिटी सेंटर स्थित जीएसटी कार्यालय में आयोजित की।

बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने एजेंडे में शामिल करने हेतु नगर के साथ साथ पूरे जनपद की चौपट विद्युत व्यवस्था, शासन की मंशा के विपरीत अत्यधिक विद्युत कटौती को बन्द किया जाना।  छोटी छोटी गलतियों पर छोटे एवम् मंझोली व्यापारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही बन्द करना। नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी भारी चैकिंग के द्वारा दुपहिया वाहन चालकों का शोषण बन्द करने सूचीबद्ध करने हेतु कहा।

जीएसटी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवम् वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नाम जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक को सौंपा गया।

कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिले के अधिकारियों को व्यापार बंधु की मीटिंग बुलाकर उसमें व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी। आज की बैठक में शामिल होकर अपने मूल्यवान विचार रखने वालों में अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, राकेश गर्ग, अलका शर्मा, दिनेश गिरी, प्रवीण खेड़ा, दिनेश बंसल, रामपाल सैन, पंकज गुप्ता, निशांक जैन, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।


देखिए 8.7 तीव्रता के भूकंप से हिला रूस, सुनामी के हालात


मासको। रुस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सुबह 8:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप समुद्र में आया। इसके कारण रूस, जापान, गुआम, हवाई और अलास्का में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। चेतावनी में कहा गया है कि समुद्र में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

बुधवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 




🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 30 जुलाई 2025*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत - 1947*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - वर्षा ऋतु* 

🌤️ *मास - श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी 31 जुलाई रात्रि 02:41 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात चित्रा* 

🌤️ *योग - सिद्ध 31 जुलाई रात्रि 03:40 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:23 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:12*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:17*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

           🕉️~*वैदिक पंचांग* ~🕉️


🌷 *शिवपुराण* 🌷

🙏🏻 *श्रावण (सावन) में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*

➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*

➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*

➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*

➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*

👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*

👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*

👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*

🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*

💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*

🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*

🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*

🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*

🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*

🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*

🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*

🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*



             🕉️ *~ हिन्दू पंचांग ~* 🕉️

🙏🌹🌺🪷🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी



 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।




मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका आलसी स्वभाव जल्दी के किसी भी कार्य को करने नहीं देगा फिर भी जिस कार्य में लग जाएंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज विरोधियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपकी व्यवहार कुशलता एवं व्यक्तित्त्व के प्रभाव से सब पर विजय पा लेंगे। नौकरी वाले लोग अपने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर भी आज आपको नई पहचान एवं संबंध जुड़ेंगे। धन संबंधित कार्यों में थोड़ी लापरवाही करेंगे फिर भी संतोषजनक स्थिति रहेगी। खर्च आज कम ही रहेंगे आसानी से निकल जाएंगे। मित्र रिश्तेदारों से हास-परिहास में तकरार हो सकती है सतर्क रहें। घुटने अथवा अन्य जोड़ो संबंधित समस्या बनेगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप अपनी भूतकाल में कई गई गलतियों से सीख लेंगे इनका पश्चाताप भी मन मे रहेगा। आज प्रत्येक कार्य को बुद्धि विवेक से देखभाल कर ही करेंगे लेकिन शीघ्र लाभ कमाने की मानसिकता एवं अहम का भाव कुछ ना कुछ गड़बड़ अवश्य करेगी। आज किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर आप अड़ियल रवैया अपनाएंगे अनुभवी की सहायता लेना आवश्यक है। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा आमद खर्च अनुसार हो जाएगी लेकिन भविष्य के खर्च आज ही सर आने से चिंतित रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र अथवा मित्र मंडली में कम ही बोले सम्मान बने रहने के लिये बेहतर रहेगा। गुप्त मानसिक चिंताओं को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप वाणी एवं व्यवहार पर संयम रख कर ही किसी से वार्तालाप करें बचते बचते भी कलह होने की संभावना है। जिसे आप प्रसन्न रखने का प्रयास करेंगे वही दिल दुखायेगा। आपके अंदर भी आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी हर कार्य के अंदर स्वार्थ देखेंगे घर मे भी भाई-बंधुओ अथवा स्त्री से आर्थिक एव पारिवारिक कारणों से बहस हो सकती है। व्यवसाय में उधारी वाले व्यवहार के कारण आर्थिक स्थिति खराब होगी फिर भी जोड़ तोड़ कर खर्च निकल जाएंगे। आज आपका मन कार्य में कम मौज-शौक में ज्यादा रहेगा काम-धंधे इससे प्रभावित ना हो इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा फिर भी अकस्मात बिगड़ सकता है सावधान रहें।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप अपने मे मग्न रहेंगे सार्वजनिक अथवा पारिवारिक कार्यो में टालमटोल करने से बेहतर है स्पष्ट ना कह दें अन्यथा नए विरोधी बन सकते है। धन लाभ आज अवश्य होगा व्यावसायिक क्षेत्र पर नए कार्यानुबन्ध मिलने से भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे नौकरी पेशा लोग भी अतिरिक्त आय बनाने में सफल होंगे। आज आप पैसों से किसी की भी मदद करने के लिये तैयार रहेंगे परन्तु व्यक्तिगत रूप से करने में असहज होंगे। महिलायें आज खरीददारी की योजना बनाएंगी घरेलू कार्य की व्यस्तता के चलते मन की इच्छाओं को पूर्ण नही कर सकेंगी। संतानों के कारण घर मे कलह हो सकती है बुजुर्ग आज आपकी कार्यशैली से सहमति रखेंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप ज्यादा समय निश्चिन्त रहेंगे काम धंधे से ऊबन अनुभव होगी इसका मुख्य कारण आज विपरीत लिंगीय के प्रति अधिक आकर्षण भी रहेगा। धन को लेकर वैसे तो ज्यादा माथा पच्ची नही करेंगे फिर भी किसी के उकसावे में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बेहतर है शांत बैठे धन की हानि हो सकती है। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये संचित धन पर निर्भरल रहना पड़ेगा। आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलायें भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी जिससे बाद में पछतावा भी होगा। व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी। सरकारी कार्य मे उलझन बढ़ेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका स्वभाव हास्य परिहास वाला रहेगा अपनी चंचल एवं बचकानी हरकतो से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे परन्तु आपका स्वभाव परिवर्तन भी थोड़ी-थोड़ी देर में होने के कारण आपके मन की भावनाये समझना मुश्किल होगा आज आप अपने जिद् के कारण परिजनो एवं निकटस्थ संबंधियों को परेशानी में भी डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा दिमाग लड़ाने का प्रयास ना करें स्वाभाविक रूप से कार्य होने दे लाभ में रहेंगे। धन की आमद आज अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होगी परन्तु बिना किसी के सहयोग के धन कमाने में कठिनाई आएगी। धन संचय की जगह खर्च करने में रुचि लेंगे। बदलते मौसम के कारण शरीर मे विकार आ सकता है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का सारा दिन आशाओ के विपरीत रहने वाला है धन संबंधित निर्णय सोच समझ कर ही लें। आज सरकारी कार्य सुलझने की जगह ज्यादा उलझन बनाएंगे व्यावसायिक यात्रा में भी समय एवं धन नष्ट होगा आज का दिन शांति से बिताना ही बेहतर रहेगा। मित्र रिश्तेदारों के साथ सम्बंधो में कड़वाहट आ सकती है बोलने से पहले सोच विचार करलें। नौकरी पेशाओ से अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मे गलती होने पर अधिकारियों से तकरार होगी। आस-पड़ोसियों से खास कर महिलाओ से आज मर्यादित व्यवहार करें। आपके ऊपर कोई लांक्षन लग सकता है। स्वयं अथवा परिजन की सेहत को लेकर भी चिंतित रहेंगे। धन लाभ की अपेक्षा हानि ज्यादा होगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण कर सकेंगे घर एवं कार्य क्षेत्र का वातावरण सहयोगी रहेगा। महिलायें भी आज किसी का साथ मिलने से अधूरे कार्य पूर्ण कर लेंगी अस्त-व्यस्त कार्यो में भी सुव्यवस्थित करेंगी। सार्वजनिक कार्यो में सहभागिता देने पर सम्मान के अधिकारी बनेंगे। काम-धंधा मध्यान तक सामान्य रहेगा इसके बाद बढ़ोतरी होने पर व्यस्तता अधिक होगी लेकिन आज धन की आमद को लेकर मध्यान तक उदासी रहेगी संध्या के समय अकस्मात प्राप्ती होने पर प्रसन्न रहेंगे। परिवार में यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। घर के बुजुर्ग आज आपसे किसी बात पर असहमत हो सकते है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन भी कार्य सफलता वाला रहेगा। पुराने अधूरे कार्य आज पूर्ण हो सकते है लेकिन इसके लिये आपको अपना लचीला व्यवहार त्यागना पड़ेगा। नौकरी पेशाओ को पदोन्नति में आरही बाधा दूर होने पर कुछ राहत मिलेगी लेकिन इसके लिये अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा। पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम में बाधा डाल सकते है। शारीरिक स्वास्थ्य कुछ समय के लिए खराब होगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपमें धार्मिक भावनाओं का उदय होगा पूजा पाठ में रुचि लेंगे मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे लेकिन परिवार की महिलाये आज धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य सदस्यों को भी इस कारण परेशान कर सकती है। किसी से किया वादा आज अवश्य पूरा करें अन्यथा अपमानित होना पड़ेगा। धन संबंधित कार्य करने से पहले लिख लें भूल होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर आज बेमन से कार्य करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग किसी की चुगली का शिकार बनेंगे फिर भी धैर्य से काम लें व्यवहारिकता में कमी ना आने दें। घर के बुजुर्गो का स्वास्थ्य खराब होगा। आकस्मिक खर्च से परेशानी होगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन शारीरिक समस्याओ के साथ ही आर्थिक कारणों से भी नई समस्याए बढ़ाएगा। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता रहने के कारण काम करने का मन नही होगा। उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे। प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल नही बैठा सकेंगे। सुदूर प्रदेश की यात्रा के योग भी है लेकिन आज अतिआवश्यक होने पर ही करें चोटादि का भय भी है किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचें। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण से अस्त-व्यस्त रहेगा इसे सुधारना आज सम्भव नही।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप अपनी स्थिति का आंकलन नही कर पाएंगे आज एक पल में भाग्यशाली अगले ही पल भाग्यहीन जैसी मनोदशा बनेगी लेकिन आज आपकी मेहनत खाली नही जाएगी व्यवसाय में बिक्री के साथ विस्तार भी कर सकेंगे धन लाभ आज कई सूत्रों से एक के बाद एक क्रमबद्ध होगा। नौकरी वाले लोग काम को ज्यादा गंभीर नही लेंगे जिससे आगे के लिये काम लंबित रहेगा। आज आपका ध्यान सुख सुविधा की बढ़ोतरी पर ज्यादा रहेगा कार्य क्षेत्र पर भी ऐसी ही दशा रहेगी बिना मेहनत किये लाभ कमाने के प्रयास में रहेंगे। महिलाये भी आज काम मे ज्यादा उलझने से बचेंगी। सेहत मौसमी बीमारियों को छोड़ ठीक ही रहेगी।

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*

  





*ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी मुकदमा वापस लेने का दिया अल्टीमेटम*


**मुजफ्फरनगर प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रहार के रूप में उभरी ककरौली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जनपद के पत्रकारों को एकजुट कर दिया है। एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों पत्रकारों ने ककरौली थाना घेरकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने पुलिस को रविवार तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सोमवार से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।* 


*क्या है पूरा मामला*

 

*आपको बता दे कि क्या है पूरा मामला ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली पत्रकार को मिली थी पत्रकार नूर मोहम्मद ने उस गाँव के संबंधित दरोगा से पुष्टि करने के बाद सूचना देने वाली महिला का इंटरव्यू लिया और अपहरण की सूचना शीर्षक से ब्रेकिंग न्यूज प्रकाशित की। व्हाट्सएप ग्रुप पर ब्रेकिंग चलने के बाद थाना प्रभारी ने पत्रकार से पोस्ट हटाने का आग्रह किया, जिसे तुरंत पत्रकार साथी ने मान लिया*  


*जिसके बावजूद पुलिस ने रातोंरात पत्रकार साथी नूर मोहम्मद के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।*  


*जिसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो उनका गुस्सा फूटा और जनपद के सभी पत्रकारों को फर्जी मुकदमे की सूचना दे डाली*

 

*मामले की जानकारी मिलते ही जनपद भर के पत्रकार आज ककरौली थाना पहुंचे। जिसमे जानसठ, मीरापुर, रामराज, भोपा, खतौली, मोरना ,छपार,समेत विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए थाने प्रदर्शन शुरू कर दिया* 


*जिसमे पत्रकारों ने पुलिस से मांग की जो पत्रकार साथी नूर मोहम्मद के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए।*   


*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक पत्रकार का नहीं, बल्कि पूरे पत्रकारिता समुदाय की आवाज का दमन है। अगर पुलिस ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम सोमवार को बिना सूचना के भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा*

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी