बुधवार, 30 जुलाई 2025

अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने बेंगलुरू से उसे दबोचा। बता दें कि यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार अलकायदा आतंकवादियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है।

एटीएस ने अलकायदा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारियां गुजरात से 2, दिल्ली और नोएडा से एक-एक की गई। गिरफ्तार किए गए ये चारों आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों को भारत में बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन पर हमला करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी। जांच में सामने आया है कि ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। इसके अलावा, इनके सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️ 🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️ *🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*   *सूर्योदय...