बुधवार, 30 जुलाई 2025

इंटरनेशनल कॉल कराने वाले फर्जी एक्सचेंज का शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। साइबर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध टेलीफोन एक्सचैंज का भंडाफोड करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में साइबर थाने पर मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336(2)/340(2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act पंजीकृत किया गया था। साइबर थाना पुलिस द्वारा टेलिफोन एक्सचैंज संचालन करने वाले गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके क्रम में उक्त अवैध टेलीफोन एक्सचौंज संचालन के गैंग के 01 सदस्य मौहम्मद आरिफ को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 लैपटाप व 01 मोबाईल बरामद किया गया है। पकडे गये अभियुक्त के मोबाईल में सिमकार्ड व सिमबाक्स खरीदने के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी जहीरुद्दीन व कासिम निवासी मेरठ की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*

*1.* मौहम्मद आरिफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी म0नं0 10/9 गली नं0 16/3 मौहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष।  


*बरामदगी का विवरण*

✅ 01  मोबाईल फोन VIVO V50

✅ 01 लेपटाप DELL 

 अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह POWERLOOM(बुनकर) का कार्य करता था, जिसमें मुझे कुछ दिन में बहुत हानि हो गयी थी, मैं कुछ बडा करने व अपना कर्ज उतारने के चक्कर में लगा हुआ था, कि तभी  सलीम निवासी मवाना से मुझे सिम बाक्स के बारे में पता चला, तथा यह काम भी मुझे सलीम ने ही करना सिखाया था। मैंने अपने साथी जहीरुद्दीन व कासिम के साथ मिलकर आनलाईन सिम बाक्स व सिमकार्ड मँगवाकर , उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। मेरे द्वारा अन्य सिम बाक्स संचालन करने वाले व्यक्तियों को सिमबाक्स व सिमकार्ड भी उपलब्ध कराये जाते थे। मेरी मोसीन, सद्दाम व फिरोज के साथ सिमबाक्स चलाने में हिस्सेदारी थी, जिसका पैसा वह मुझे कभी कैश के रुप में व कभी आनलाईन देते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...