बुधवार, 30 जुलाई 2025

रेप के आरोपी भाई को बचाने के लिए हत्या के मामले में झूठा फंसाया, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। हत्या के प्रयास का फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने वाले 2 अभियुक्तों को थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपने भाई को दुष्कर्म के अभियोग से बचाने के उद्देश्य से वादीगण पर पंजीकृत कराया गया था फर्जी अभियोग। अभियुक्तों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद, सर्जिकल उपकरण, शरीर सुन्न करने की दवाई, माचिस, 01 खून लगी कांच की शीशी व अभियुक्त आफताब का कुर्ता बरामद किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  27 जुलाई को वादी अम्मार पुत्र मौ हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को सूचना दी कि उसका बडा भाई आफताब आलम अपने खेत में ईख को देखने गया था तभी वहां पर साविर व गुलसनव्वर पुत्रगण शमशेर निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर व 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफताब के सीने में गाली मारने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा यह भी बताया गया कि उसने अपने भाई को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि करीब 02 माह पूर्व वादी के भाई मुजम्मिल के द्वारा आरोपी गुलसनव्वर की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0स0 183/25 धारा 64(1)/331(4)/115(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें वादी अम्मार का भाई मुजम्मिल जिला कारागार में निरुद्ध है। जिसमें आफताब पुत्र मौ0 हसन, अम्मार, इनका रिश्तेदार उस्मान ,महताब एवं अन्य कुछ लोग मुजम्मिल को जेल से जमानत कराने के लिये उसकी पैरवी कर रह थे, जबकि मुजम्मिल की जमानत खारिज हो चुकी है उक्त सभी लोग मिलकर दुर्ष्कम पीडिता एवं उसके पति व अन्य परिजनों पर फैसला करने का दवाब बना रहे थे, करीब 10 दिन पहले उक्त लोग एक राय होकर दुर्ष्कम पीडिता के घर पर गये और धमकी दी गयी थी पीडिता के पति गुलसनव्वर व देवर को बरबाद कर देंगे कोई फर्जी केस बनाकर और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे या तो हमारी बात मान लो।

पीडिता एवं उसके परिजन द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो इन लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल भोपा के वार्ड वॉय खालिद के साथ मिलकर योजना बनायी तथा योजना के अुनसार दिनांक 27.07.2025 को आफताब के शरीर पर फर्जी चोट बनाकर ग्राम पटौली के जंगल में ले जाकर हवाई फायरिंग की गयी तथा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और गुलसनव्वर पुत्र शमशेर, साविर पुत्र शमशेर व 01 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। तथा इस मुकदमें को खत्म करने के लिए अम्मार ने गुलसनव्वर से 50000 हजार रुपये की रंगदारी बसूली गयी और 5 लाख रुपये की और रंगदारी मांगी जा रही थी और दौराने विवेचना यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आफताब पुत्र मौ0 हसन के द्वारा अपने शरीर में फर्जी चोट बनबाने के लिये 55 हजार रुपये अस्पताल के कर्मचारी एवं पैरवी करने वाले लोगों को दिये गये थे, मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.07.2025 को प्रातः कस्बा भोपा से अभियुक्त खालिद व आफताब को गिरफ्तार किया गया है। अबतक की गयी कार्यवाही के दौरान विवेचना से मु0अ0सं0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस (हत्या का प्रयास) में वादी द्वारा दिये गये आरोपियों की नामजदगी एवं घटना का होना झूठा पाया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण व अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये है जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 61(2)/231/234/308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अफताब आलम पुत्र मौ0 हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 

*2.* खालिद पुत्र मुख्तार निवासी कस्बा व थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0स0 245/25 धारा 61(2)/231/234/248/ 308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 30 हजार रुपये नगद।

✅ सर्जिकल उपकरण।

✅ शरीर को सुन्न करने की दवाई।

✅ 01 माचिस की डिब्बी। 

✅ 01 खून लगी कांच की शीशी।

✅ आफताब का कुर्ता(जिसको जलाकर गोली लगा छेद बनाया गया)

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जज्बा दौड़-11 के जज्बा में आयेगे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम

  मुजफ्फरनगर। अमित पटपटिया के नेतृत्व में जज्बा दौड़-11 की एक टीम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ...