बुधवार, 30 जुलाई 2025

एटूजेड रोड का चौड़ीकरण करेगा एमडीए


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की 57वीं बोर्ड बैठक  अध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर/मण्डलायुक्त, सहारनपुर की अध्यक्षता में  प्राधिकरण सभागार में आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी, शामली के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सचिव, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सहयुक्त नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, मेरठ, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मु० नगर के प्रतिनिधि अपर निदेशक कोषागार एवं पेशन, सहारनपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, एवं प्राधिकरण के  बोर्ड सदस्य,  शरद शर्मा,  गजे सिंह तथा प्राधिकरण कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में 56वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करते हुए , 57वीं बोर्ड बैठक में भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत शामली महायोजना-2031(प्रारूप) भाग(क) तथा भाग(ख)-कैराना में परिचालन विधि से स्वीकृत प्रस्ताव पर पुष्टि की गयी । उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा उसके  साथ निर्गत आदर्श जोनिग रेगूलेशन-2025 को मा0 बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया । साथ ही एटू जेड रोड के चौडीकरण के प्रस्ताव पर समयबद्व रूप से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने तथा आवश्यक भूमि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये ।  मुजफ्फरनगर महायोजना-2031 के अन्तर्गत जोनल प्लान की आरएफपी तैयार कर नियमानुसार प्रचलित शासनादेशो के क्रम में निविदा की प्रक्रिया कर कन्सल्टेन्ट चयन किये जाने के प्रस्ताव पर  अनुमोदन प्रदान किया गया । 

                                               

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।  सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबा...