मुजफ्फरनगर । जिला निरीक्षण समिति, मुज़फ्फर नगर द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिला निरीक्षण समिति में एडीएम (प्रशासन) संजय कुमार सिंह ,एसपी क्राइम (अपराध) इंदु सिद्धार्थ,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला निरीक्षण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, डॉ विपिन कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सर्वेश कुमार प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, डॉ अर्पण जैन, निधि भार्गव एवम शावेज शामिल रहे ।।
जिला निरीक्षण समिति द्वारा आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी, सुरक्षा संबंधी, साफ सफाई व अन्य बिंदुओं पर जांच की गई।। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन संजय सिंह प्रशासन तथा एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ द्वारा संस्था में आवासित किशोरों से संस्था में मिल रही सुविधाओ के विषय में जानकारी ली गई। एडीएम प्रशासन संजय सिंह द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत संस्था में आवासित किशोरों हेतु साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा ताजा एवं मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी मोहित कुमार को पुलिस अधीक्षक महोदया अपराध द्वारा निर्देशित किया गया कि निरीक्षण पंजिका बनाकर उसमे निरीक्षण का पूर्ण ब्यौरा रखा जाए। संस्था में निरुद्ध किशोरों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई एवं किशोरों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायें ।
निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें