मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जौला में दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कार की टक्कर लगने से सड़क हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासीगण लगभग 23 वर्षीय चाचा अब्दुल पुत्र इरफान अहमद और उसका लगभग 25 वर्षीय भतीजा सलमान पुत्र तोहिद अली आज बृहस्पतिवार की देर रात गांव जौला में ही एक भयंकर सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गये। एक बाइक पर सवार दोनों चाचा-भतीजे कार की जोरदार टक्कर लग जाने से मौके पर ही मौत के मुंह में समा गये। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों का मौके पर पहुंचते ही हंगामा शुरु हो गया। घटना की सूचना पर तुरंत एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल आनंद देव मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ललित कुमार कसाना, एसएसआई ललित कुमार शर्मा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने लगे तो ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उक्त घटना गांव के पास की ही कांधला रोड की बताई गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें