मुजफ्फरनगर। सत्यप्रकाश रेशू व अमित पटपटिया के साथ जज्बा टीम का एक दल विश्व योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रण देने के लिए मिला। बाबा रामदेव ने जज्बा दौड़ - 2025 को सफल बनाने के लिए मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव जज्बा दौड़ का बेनर प्रसारित किया। जज्बा टीम के प्रत्येक सदस्य का सत्यप्रकाश रेशू ने परिचय कराते हुए रुद्राक्ष की माला पहनवाकर आशीर्वाद दिलाया। साथ ही जज्बा दौड़ - 11 का बेनर पकड़कर मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव प्रसारित किया।
जज्बा टीम युवाओं में स्वतंत्रता की याद ताज़ा करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का कई वर्षो से आशीर्वाद लेती रही हैं। जज्बा दौड़ - 11 में भी योग गुरु बाबा रामदेव को प्रत्येक मुज़फ्फरनगर वासी की ओर से आमंत्रित किया गया हैं। जिसे योग गुरु ने सह सम्मान स्वीकार किया। योग गुरु ने जज्बा दौड़ -11 में मुज़फ्फरनगर पहुँचकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए मंत्र देने का भी आश्वासन दिया। पूरी जज्बा टीम ने बाबा रामदेव को पटका पहनाकर मुज़फ्फरनगर के गुड़ से बना घेवर भी भेंट किया। जज्बा दौड़ -11 में बाबा रामदेव को आमंत्रित करने के लिए सत्यप्रकाश रेशू के साथ अमित पटपटिया, श्रीमती मनी पटपटिया, शोभित गर्ग, सत्यम नारंग खालसा, गुलशन अरोरा, नवनीत मिश्र, सुमित मिश्र शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें