मुजफ्फरनगर।
बिजनौर के संगठन की ओर से ओपन जिला चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थान से छात्र-छात्राएं शतरंज में भाग लेने के लिए पहुंचे। सभी ने अपने-अपने हुनर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल की छात्रा अनिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विहान बंसल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने अपनी शतरंज के खेल में जगह बनाई।
शतरंज एक दिमागी खेल है जिसमें दो खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ़ 64-वर्गों वाले बोर्ड पर 16 मोहरों के साथ खेलते हैं। खेल का उद्देश्य अपने राजा को "शह और मात" देना है, जिसका अर्थ है कि राजा पर हमला हो और वह किसी भी वैध चाल से खुद को बचा न सके। शतरंज एक जटिल खेल है जिसमें रणनीति, योजना और धैर्य की आवश्यकता होती है।
स्कूल के प्रबंधक विश्व रतन एवं प्रधानाचार्य धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें