गुरुवार, 31 जुलाई 2025

अकेले हिमांशु नहीं 50 लाख रिश्वत कांड में और कौन कौन हैं लिप्त


मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग के अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल के साथ-साथ इस प्रकरण में लिप्त अन्य अधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं इन सभी की संपत्तियों की जांच करने के संबंध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

 ज्ञापन में कहा गया है  कि मुजफ्फरनगर जनपद में जीएसटी विभाग में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात  हिमांशु सुधीर लाल राज्य कर अधिकारी ( वि o अनु o शा ) राज्य कर द्वारा मुजफ्फरनगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को डरा धमका कर 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का प्रयास किया गया एवं रिश्वत न देने की स्थिति में व्यापारी की फैक्ट्री पर रेड करने की धमकी दी गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद मुजफ्फरनगर ने आग्रह किया है कि जीएसटी विभाग के इस अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं इस अधिकारी की संपत्ति की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए। 

 आपसे आग्रह है कि मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात अन्य अधिकारी जो इस प्रकरण में हिमांशु सुधीर लाल के साथ सहयोगी है उन पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी भी संपत्ति की जांच की जाए, क्योंकि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित अधिकारियों की वजह से उत्तर प्रदेश की माननीय योगी आदित्यनाथ जी की  जीरो टॉलरेंस की सरकार पर धब्बा लगा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। 

ज्ञापन देने वालों में अरुण प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सरवन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल नगर महामंत्री, कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, पवन मित्तल जिला सचिव, एडवोकेट कपिल कुमार विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिवम तायल नगर अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, विक्की चावला जिला सचिव, अनमोल जिंदल, अंकुर गुप्ता रमेश पांचाल शहाबुद्दीनपुर अध्यक्ष,रण सिंह चौहान जिला सचिव, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...