सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में इस बार नगर पालिका के चुनाव में दिखाएगा अपना वर्चस्व



मुजफ्फरनगर । पंजाबी समाज के आवाहन पर नगर के सभी पंजाबी संगठनों द्वारा एक बैठक पंजाबी बरात घर पचेंडा रोड पर आहूत की गई। बैठक का संचालन समाज के महामंत्री प्रवीण खेड़ा एवं अखिल तारा जी के द्वारा किया गया। बैठक में पंजाबी समाज के राजनीतिक भविष्य व राजनीतिक पहचान के बारे में गंभीर चिंतन किया गया, वहां उपस्थित वक्ताओं ने राजनीतिक दलों के प्रति भारी रोष विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के प्रति देखने को मिला। क्योंकि पंजाबी समाज लगभग 75 वर्षों से भाजपा के साथ अडिग रूप से जुड़ा हुआ है। सभी वक्ताओं ने आने वाले नगरपालिका चुनाव में इस बार की चेयरमैन पद पर पंजाबी समाज का एक मजबूत दावा पेश करने पर सहमति प्रकट की है और उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया कि इस बार यह सुनिश्चित करें कि चेयरमैन पद पर पंजाबी समाज से एक योग्य उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से इस पद के लिए नामित होना चाहिए। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज से आह्वान किया कि इस बार चेयरमैन पद के लिए पंजाबी समाज के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए उन्होंने सभी वर्गों से संपर्क साध कर अपनी ताकत दिखानी है। पंजाबी समाज ने नगर के आर्थिक व सामाजिक परिदृश्यों में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है और सभी समाज के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर की प्रगति में अपना योगदान दे रहा है। अब समय आ गया है की पंजाबी समाज सभी वर्गों के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक पहचान को सुदृढ़ करें, और इस बार आने वाले नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के साथ-साथ नगर के 4 सभासदों को भी बोर्ड में भेजने का प्रयास करेंगे।पंजाबी समाज के अध्यक्ष श्री सुख दर्शन सिंह बेदी ने आए हुए सभी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि जो भी पूरे पंजाबी समाज ने अपनी मंशा जाहिर की है वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने का काम करेंगे और क्योंकि पंजाबी समाज नगरपालिका पद के लिए अपनी पूरी ताकत दिखाएगा क्योंकी वह इस पद के लिए हकदार हैं और इस हक के लिए पूरे जोश से लड़ाई लड़ी जाएगी और शीघ्र एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में सर्वश्री अशोक डोडा, नीलकमल पूरी, जुगल खत्री, मनोज बाटला, अंकुर दुआ, अनिल शोकती, विजय वर्मा, अशोक बाटला, कुलभूषण बजाज, कुश पुरी, सुरेंद्र अरोरा, विनोद डाबर, पुष्पेंद्र अरोरा, डॉ प्रदीप सिंह चौहान, अमरजीत सड़ना, अमित पटपटिया, प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा, एवं गौशाला पचेंडा रोड समिति ,स्वामीनारायण मंदिर समिति, वैष्णो देवी मंदिर समिति, लोक धाम समिति, गुरु सिंह सभा समिति, भगत सिंह सेवा दल समिति, भगत सिंह एकता मंच समिति, बेदी समाज मंदिर कमेटी, रघुनाथ मंदिर कमेटी, श्री राम सेवा दल, कावड़ सेवा समिति गांधी कॉलोनी बारात घर, पंजाबी धर्मशाला शुक्रताल कमेटी, हाउसिंग सोसायटी गांधी कॉलोनी, पंजाबी मेडिकल एसोसिएशन, पंजाबी समाज के अनेकों सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मेले में जाने के लिए पशुओं पर लगा बैन : चंद्र भूषण सिंह


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में हापुड सहित पश्चिमी उ0प्र0 के अन्य सभी सीमावर्ती जनपदो में गोवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओ में घातक वायरल बीमारी लम्पी स्किन डीजीज का प्रकोप फैला हुआ है। इस बीमारी में पशुओ की त्वचा पर गाठनुमा फफोले व घाव हो जाते है। पशुओ को तेज बुखार बना रहता है एवं पशु चारा खाना बन्द कर देता है। गर्भित पशुओं में गर्भपात हो जाता है तथा पशु बांझपन के शिकार हो जाते है। दुधारू पशुओं का दूध लगभग समाप्त हो जाता है। जिसके कारण कार्तिक पूर्णिमा मेला प्रदर्शनी में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। उक्त गंगा स्नान मेले गढ़मुक्तेश्वर के दृष्टिगत जनपद से पशुओं को बाहर जाने पर रोक लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

इसी सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के पत्र संख्या 2125/गंगा स्नान मेला/2022-23 दिनांक 29.10.2022 प्राप्त हुआ है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि वर्तमान में जनपद के पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज का प्रकोप हुआ है, पशुओं की यह बीमारी निकटतम जनपदों में भी है, इस बीमारी मंे पशुओं की त्वचा पर गाठनुमा फफोले व घाव हो जाते है, पशु को तेज बुखार बना रहता है एवं पशु चारा खाना बन्द कर देता है। यह बीमारी 03 से 06 सप्ताह बनी रहती है तथा इलाज के बाद पशु के पूर्ण स्वस्थ होने में 03 से 04 माह का समय लगता है। यह बीमारी वर्तमान में गोवंशीय पशुओं में है परन्तु अन्य प्रजाति के पशुओं में भी होने की संभावना है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आयोजन ग्राम शुक्रताल में किया जा रहा है। इस मेले में भी पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने के लक्षणविहिन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य पशुओं के सम्पर्क में आने वाले पशुओं में भी घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। शुक्रताल में आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में पशुओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने हेतु जनपद से पशुओं को बाहर जाने तथा जनपद से बाहर से पशुओं के आने पर रोक लगाया जाना उचित होगा। वर्तमान में उ0प्र0 सरकार द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के कारण पशुओं के परिवहन पर पूर्व से रोक लगी हुई है ।

अतः उपरोक्तानुसार जनपद में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से, लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में कार्तिक पूर्णिमा मेला-2022 में पशुओं के साथ एकत्र होने व क्रय-विक्रय पर रोक लगायी जाती है तथा जनपद से पशुओं के बाहर जाने तथा जनपद में बाहर से पशुओं के आने पर रोक लगायी जाती है। अगर किसी श्रद्वालु के द्वारा इसका अनुपालन नही किया जाता है तो उसे मेले में प्रवेश नही करने दिया जाये। ताकि पशुओं में फैलने वाली घातक वायरल बीमारी लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप को बढने से रोका जा सकें और कार्तिक मेला का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सकें। अतः उक्त दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

मुजफ्फरनगर के खतौली के अंतर्गत अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह 


मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद आज कुंवर बृजेश सिंह अपने लाव लस्कर के साथ अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे। जहा राजपूत समाज के हजारों लोगो ने अपने भांजे का गर्मजोशी से स्वागत कर गले लगाया, गांव पहुंचने पर उनके मामा श्रीपाल सिंह ने अपने भांजे को ट्रैक्टर पर बैठा कर गांव का भ्रमण कराया। ननिहाल में भव्य स्वागत देख राज्यमंत्री भावुक हो गए, उन्होंने सार्वजनिक मंच से वार्ता करते हुए कहा की मैं सबके लिए मंत्री हो सकता हू लेकिन इस गांव से मेरा जन्म का रिश्ता है, मैं हमेशा आपके भांजे के रूप में ही रहना चाहता हु। इस मौके पर छेत्र के विधायक विक्रम सैनी, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर सोम, सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ विभाग, अमित रावल जिला पंचायत सदस्य ,अमित पुंडीर, राजू अहलावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित छेत्र के कई ग्रामप्रधान व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। गांव के लोगो ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ीकरण करने की घोषणा की।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया 



मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण मंे इंजीनियरिंग संकाय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिनमें से 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को लौह पुरुष के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया गया। 

 इसके उपरान्त इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन, एकेडेमिक्स, प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए उनसे आव्हान् किया कि सभी विद्यार्थी सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र को दिये गये एकता के सूत्र को अपने जीवन में अपनाते हुए भविष्य में भी राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

 प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन परिचय तथा उनके आदर्शों व मूल्यांे पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम के अन्त में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियागिताओं द्वारा छात्र-छात्राओं का समग्र विकास होता है इसलिये मैकेनिकल इंजी0 विभाग द्वारा पूर्व की भांति ही भविष्य में भी इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये उन्होंने मैकेनिकल इंजी0 विभाग के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 विकसित कुमार, श्री आर0पी0 शर्मा, श्री अनुज कुमार एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

भाजपा कार्यालय पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

मुजफ्फरनगर । अखण्ड भारत के शिल्पकार, लोह पुरूष, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, इस अवसर पर जनपद के सभी निकायों में जाकर सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फॉर यूनिटी एवं चिकित्सालयो में फलो का वितरण किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के सभी बूथो पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर मनाई गई।




तत्पश्चात गाँधीनगर स्थित भारतीय जनत पार्टी कार्यालय पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद चुनाव से संबधित एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष व जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप चेयरमैन पैक्सफैड उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी ब्रिजेश सिंह जी रहे

सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की गई

तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल द्वारा मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश पाल ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से बिन्दुवार समीक्षा की और बताया कि अति शीघ्र चुनाव होने वाले है आप सभी अनुभवी एवं परिश्रमी कार्यकर्ता है सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी अपने वार्डो की बैठक कर बूथ स्तर तक मतदाता सूची वितरण एवं मतदाता पुनः निरिक्षण का कार्य करें, सभी अपने-अपने वार्डो में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्यो ( पन्ना प्रमुख) सर्व समाज के प्रमुख व्यक्तियो को साथ लेकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने लिए मतदाता सूची एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियो के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क कर उस घर के सभी मतदाताओ के नाम पढकर यह सुनिश्चित करे किसी का नाम छुटा तो नहीं है. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका फार्म भरवाकर नाम सूची में दर्ज करवाने का कार्य करें, 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

सभी कार्यकर्ताओ को टिकट मांगने का अधिकार है सभी अपने बारे में सकारात्मक चर्चा करें किसी अन्य के बारे में नकारात्मक चर्चा न करें जिसको भी कमल का फूल मिलेगा उसको चुनाव जीताने का कार्य करेंगे, हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा।

बैठक में पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका संयोजक अशोक कंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी जी जैसा ईमानदार परिश्रमी नेतृत्व है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है सभी वार्डो की बूथ समिति केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर अधिक से अधिक वोट बनवाने कार्य करें।

मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, शिवराज त्यागी, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, यशवीर सिंह, गजे सिंह, सुनील सिंघल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, रोहताश पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, सुनील तायल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, गौपाल महेश्वरी, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, महेश सैनी, डॉ0 जयकुमार, संजय चौधरी, मण्डल महामंत्री नन्दकिशोर पाल, कपिल पाल, गीता जैन, सुनिता शर्मा, अमिता चौधरी, पदमसिंह तोमर, डॉ० तसलीम, अफजाल, विपुल भटनागर. विपिन चौहान, अमन तोमर, कमलकांत शर्मा, पंकज शर्मा, ब्रिजेश दीक्षित, विजय वर्मा, विजय पुण्डीर, कुलदीप शर्मा, रविन्द्र पाल, संजीव संगम आदि उपस्थित रहे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मंडल बैठक का आयोजन

 


सहारनपुर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के मंडल के कार्यक्रम सहारनपुर में 3 जिलों की मीटिंग हुई उसमें व्यापारियों के हित के लिए कार्य किए जाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र दिए गए कार्यक्रम में सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर जी और सहारनपुर महापौर अध्यक्ष  संजीव वालिया  और राष्ट्रीय संयोजक  अशोक गोयल  ने मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू को सम्मान पत्र दिया और आशा व्यक्त की कि आप आगे भी व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया शुक्रताल में गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने गंगा सेवा समिति के सदस्यों को गंगा मेला से पूर्व साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिये तथा शुक्रताल में गंगा मेला के आयोजन के तहत पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हेतु निर्देश दिये गये।

दो वीडियो में मोरबी पुल हादसे का सच

 अहमदाबाद । गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच जारी है और यकीनन कुछ दिनों बाद जांच के कुछ ना कुछ नतीजे तो आ ही जाएंगे। 130 से ज्यादा मौतों से जुड़ी इस बड़ी लापरवाही को लेकर अब कई बातें सामने आ रही हैं। हादसे को लेकर हैरानी की ऐसी कई सारी बातें हैं जिसपर शायद ध्यान दिया गया होता तो शायद इतना भयानक मंजर देखने को नहीं मिलता। मच्छु नदी पर बने इस पुल पर 100-150 लोगों के आने की क्षमता थी। हादसे के दिन यानी रविवार को इस पुल पर क्षमता से 5 गुना ज्यादा लोग सवार थे। आखिर कैसे 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर 400-500 लोग आ गये, किसने इसकी अनुमति दी? इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस लगती है। तो क्या दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर किसी ने जानबूझ कर कमाई की लालच से इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया था और इतने लोगों की भीड़ पुल पर जुट गई थी। दो वीडियो में मोरबी पुल हादसे का नजारा देखने को मिल रहा है। 



भाकियू ने किया प्रदर्शन , 450 गन्ने का रेट घोषित करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को यूनियन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और गन्ने का रेट 450 रुपये घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम 10 सूत्री मांग पत्र एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्रा को सौंपा। इसमें यूनियन जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि खेती सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद हो रही है।

प्रदेश की सभी चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण भुगतान करें। यूनियन ने गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश के किसान को 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का मूल्य देने की मांग की।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ


मुजफ्फरनगर।  पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उप्लक्ष में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनरगर द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 31.10.2022 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दनिया में जाने जाते हैं, उन्होनें देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचारों पर चलते हुए हम सभी को देश की अखंडता व एकता के लिए ही काम करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पटेल व इन्दिरा जी का योगदान देश की एकता के लिए अनुकरणीय- गजेन्द्र कुमार


मुजफ्फरनगर।  भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 38वीं पुण्यतिथि पर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने दोनों महापुरूषों के चित्रों के समक्ष माल्यार्पण करते हुए कार्यालय के पूरे स्टाफ ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के लौह पुरूष के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें भारत के एक बहुत मजबूत और गतिशील स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में भी याद किया जाता है। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल जी सबसे प्रतिष्ठित व प्रमुख नेताओं में से एक थे। गृह मन्त्री के रूप में उन्होंने स्वतन्त्रता के समय की 562 देसी रियासतों को भारत में विलय कर बिना कोई खून बहाये करके दिखाया। केवल हैदराबाद स्टेट के ऑपरेशन पोलो के लिए उन्हें सेना भेजनी पड़ी।

       श्री गजेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी वर्ष 1966 से 1977 तक तीन बार भारत गणराज्य की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमन्त्री रही हैं, जिन्होंने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के साथ राष्ट्रहित के अनेक कार्य किये तथा आयरन लेडी के रूप में भी जानी गयी।  

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनय यादव, मदनपाल सिंह, सुशील कुमार वर्मा, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद चौहान, भारत, प्रमोद शर्मा, मनीष भाटिया, विजय शर्मा, विनोद कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, नारायण शर्मा, आशुतोष सिंह, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, गंगाशरण आदि उपस्थित थे।      


सपा कार्यालय पर मनी पटेल जयंती


मुजफ्फरनगर । लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती सपा ने मनाई धूमधाम से मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के आजादी में योगदान पर प्रकाश डालते हुए आजाद भारत को एकजुट अखंड बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर भी विचार प्रकट किए। लौह पुरुष कहलाये भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को नि० सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, महानगर उपाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा नेता शमशाद अहमद,लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक,   युवा नेता दिलशाद अंसारी, शशांक त्यागी, महक सिंह बाल्मीकि, सागर कश्यप, नोशाद गादला, शिवम त्रिपाठी, अमितशील सहित अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

रन फोर यूनिटी में दौड़े पुलिस के जवान


मुजफ्फरनगर । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाये जाने के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

अवगत कराना है कि आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ को पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स ग्राउण्ड स्थित मंच से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रन फोर यूनिटी दौड पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से एस डी तिराहा से प्रकाश चौक से सदर बाजार होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड स्थित मंच पर आकर समाप्त हुई। रन फोर यूनिटी दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन-मानस में देश के प्रति राष्ट्रियता तथा एकता एवं अखण्डता की भावना जागृत करना है। दौड़ समाप्त होने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद,पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट के लोकवाणी सभागार में समस्त कार्यालय स्टाफ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट के लोकवाणी सभागार में समस्त कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने की शपथ दिलवाई और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपना योगदान देने का आह्वान किया एवं लोकवाणी सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है इसी कारण उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०⁄रा० श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव,  उप जिलाधिकारी मुख्यालय श्री अशोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट एवं उपस्थित समस्त कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

मुजफ्फरनगर बनेगा ब्रांड एंबेसडर जिला


मुजफ्फरनगर । मुज़फ़्फ़रनगर सहित यूपी के 34 जिलों को ब्रांड एंबेसडर जनपद के रूप में विकास किया जाएगा। 

सीमावर्ती देश और राज्यों की सीमा से लगने वाले 34 जिलों का विकास करने के लिए योगी सरकार में 34 जिलों के विकास का खाका तैयार किया है। 

यूपी में प्रवेश करते ही ब्रांड एंबेसडर जिलों से विकास की झलक दिखाई देगी। नेपाल के साथ ही 8 राज्यों को यूपी के 34 जिलों की सीमा छूती है। 

पर्यटन संस्कृति और औद्योगिक श्रेणियों में बांटकर  विकास होगा और ब्रांड एंबेसडर में टूरिस्ट सेंटर, होटल चेन, यात्री प्लाजा विकसित होंगे। अस्पताल, स्कूल, शॉपिंग कांप्लेक्स, अत्याधुनिक बस अड्डे के साथ बेहतर सड़कें बनेंगी। सीमावर्ती जिलों में युवा और ऊर्जावान अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ये जिले हैं - 

पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर का होगा विकास 

सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, चंदौली, गाजीपुर का होगा विकास 

सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर का होगा विकास 

शामली, बागपत, नोएडा, मथुरा, जालौन का होगा विकास 

इटावा, झांसी, महोबा, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट का होगा विकास 

प्रयागराज, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद का होगा विकास

रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, आगरा ।

शराब सेल्समैन सहित दो शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। शराब सेल्समैन सहित दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

बताया गया है कि खतौली थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव, पुलिस मौके पर मौजूद है। पिछले कुछ दिनों में खतौली में कई घटनाएं घट चुकी है। 

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव कासमपृर में शराब के ठेके पर सेल्समैन का शव लटका मिला है। भोपा पुलिस मौके पर पहुँच गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव रहकड़ा के निवासी सेल्समैन का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 31 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी 01 नवंबर रात्रि 01:11 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 01 नवंबर प्रातः 04:15 तक तत्पश्चात श्रवण*

🌤️ *योग - धृति शाम 04:13 तक तत्पश्चात शूल*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:06 से सुबह 09:31 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:41*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:02*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संत जलारामजी जयंती*

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

**

🌷 *गौ-पूजन से सौभाग्यवृद्धि* 🌷

➡ *01 नवम्बर 2022 मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व है ।*

🐄 *कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ कहते हैं | यह गौ-पूजन का विशेष पर्व है | इस दिन प्रात:काल गायों को स्नान कराके गंध-पुष्पादि से उनका पूजन किया जाता है | इस दिन गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जायें तो सब प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती है | सायंकाल जब गायें चरकर वापस आयें, उस समय भी उनका आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगायें | इससे सौभाग्य की वृद्धी होती है |*


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *संत श्री जलाराम बापा जयंती* 🌷

➡ *31 अक्टूबर 2022 सोमवार को संत श्री जलाराम बापा जयंती है ।*

🙏🏻 *जलाराम बापा का जन्म सन्‌ 1799 में गुजरात के राजकोट जिले के वीरपुर गॉंव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और मॉं का नाम राजबाई था। बापा की माँ एक धार्मिक महिला थी, जो साधु-सन्तों की बहुत सेवा करती थी। उनकी सेवा से प्रसन्न होकर संत रघुवीर दास जी ने आशीर्वाद दिया कि उनका दुसरा प़ुत्र जलाराम ईश्वर तथा साधु-भक्ति और सेवा की मिसाल बनेगा।*

🙏🏻 *16 साल की उम्र में श्री जलाराम का विवाह वीरबाई से हुआ। परन्तु वे वैवाहिक बन्धन से दूर होकर सेवा कार्यो में लगना चाहते थे। जब श्री जलाराम ने तीर्थयात्राओं पर निकलने का निश्चय किया तो पत्नी वीरबाई ने भी बापा के कार्यो में अनुसरण करने में निश्चय दिखाया। 18 साल की उम्र में जलाराम बापा ने फतेहपूर के संत श्री भोजलराम को अपना गुरू स्वीकार किया। गुरू ने गुरूमाला और श्री राम नाम का मंत्र लेकर उन्हें सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिये कहा, तब जलाराम बापा ने ‘सदाव्रत’ नाम की भोजनशाला बनायी जहॉं 24 घंटे साधु-सन्त तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता था। इस जगह से कोई भी बिना भोजन किये नही जा पाता था। वे और वीरबाई मॉं दिन-रात मेहनत करते थे।*

🙏🏻 *बीस वर्ष के होते तक सरलता व भगवतप्रेम की ख्याति चारों तरफ फैल गयी। लोगों ने तरह-तरह से उनके धीरज या धैर्य, प्रेम प्रभु के प्रति अनन्य भक्ति की परीक्षा ली। जिन पर वे खरे उतरे। इससे लोगों के मन में संत जलाराम बापा के प्रति अगाध सम्मान उत्पन्न हो गया। उनके जीवन में उनके आशीर्वाद से कई चमत्कार लोगों ने देखें। जिनमे से प्रमुख बच्चों की बीमारी ठीक होना व निर्धन का सक्षमता प्राप्त कर लोगों की सेवा करना देखा गया। हिन्दु-मुसलमान सभी बापा से भोजन व आशीर्वाद पाते। एक बार तीन अरबी जवान वीरपुर में बापा के अनुरोध पर भोजन किये, भोजन के बाद जवानों को शर्मींदगी लगी, क्योंकि उन्होंने अपने बैग में मरे हुए पक्षी रखे थे। बापा के कहने पर जब उन्होंने बैग खोला, तो वे पक्षी फड़फड़ाकर उड़ गये, इतना ही नही बापा ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूरी की। सेवा कार्यो के बारे में बापा कहते कि यह प्रभु की इच्छा है। यह प्रभु का कार्य है। प्रभु ने मुझे यह कार्य सौंपा है इसीलिये प्रभु देखते हैं कि हर व्यवस्था ठीक से हो सन्‌ 1934 में भयंकर अकाल के समय वीरबाई मॉं एवं बापा ने 24 घंटे लोगों को खिला-पिलाकर लोगों की सेवा की। सन्‌ 1935 में माँ ने एवं सन्‌ 1937 में बापा ने प्रार्थना करते हुए अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।*

🙏🏻 *आज भी जलाराम बापा की श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने पर लोगों की समस्त इच्छायें पूर्ण हो जाती है। उनके अनुभव ‘पर्चा’ नाम से जलाराम ज्योति नाम की पत्रिका में छापी जाती है। श्रद्धालुजन गुरूवार को उपवास कर अथवा अन्नदान कर बापा को पूजते हैं।*


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁*

पंचक

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 


एकादशी


शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

22. रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष


05 नवंबर, दिन: शनिवार, शनि प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:33 बजे से रात 08:10 बजे तक


21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


कार्तिक पूर्णिमा- मंगलवार 8 नवंबर, 2022।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं।


ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है।


आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने से आपको कोई दंड मिल सकता है। आपका कोई मित्र आज आपके किसी छुपे हुए राज को परिवार के सदस्यों के सामने उजागर कर सकता है,जिसके बाद आपको अपने माता-पिता से डांट भी खानी पड़ सकती है। आपको आज कोई धन संबंधित सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप आज कार्यक्षेत्र में रिलैक्स होकर काम करेंगे,यदि आपने तनाव को अपने ऊपर हावी होने दिया,तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझ सकता है।

 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको प्रॉपर्टी में निसंकोच निवेश करना बेहतर रहेगा। आपके पिताजी को नेत्रों से संबंधित कष्ट हो सकता है। आप किसी महत्वपूर्ण वार्तालाप में शामिल होंगे,जहां को अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी। आज आप संतान को कोई उपहार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपने किसी से उधार लिया तो वह आज आपको मिलना मुश्किल सकता है। भाई बहनों से चल रही अनबन आज बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपका स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रहने वाला है,क्योंकि आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। आप जीवनसाथी के करियर को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा,जिससे उनकी शिक्षा में आ रही समस्याएं समाप्त होंगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि कोई कदम उठाएंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आप अपने किसी करीबी को अपने मन की कोई इच्छा ना बताएं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके मन में चल रही उलझनें आज आपके लिए समस्या बन सकती है। जीवनसाथी आज कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे,जिसे देखकर आपको भी प्रसन्न होंगे। व्यवसाय कर रहे लोग यदि आज किसी पर भरोसा करेंगे,तो वह उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण मामला आज आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है। आपको किसी सरकारी काम में उसके नियमों का पूरा पालन करना होगा। आज व्यवसाय के कुछ रुकी हुई योजनाओं को गति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाएंगे तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान की धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ी देख आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं,जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा। आप छोटे बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में चल रहे मनमुटाव के बाद सदस्यों से बातचीत करने में कामयाब रहेंगे। आप स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे नहीं तो आपको कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी सरकारी काम में नीति नियमों का पूरा पालन करेंगे,जिससे आपको लाभ अवश्य होगा। आज आप कुछ महत्वपूर्ण विषयों में पूरी रुचि दिखाएंगे। आपके कुछ करीबी आज आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपका कोई मित्र आज आपसे धन उधार मांग सकता है,जिसे आपको अवश्य देना होगा। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परिवारिक रिश्ते में मजबूती लेकर आएगा। घर परिवार में चल रही अनबन समाप्त होगी और आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज किसी क्रोधी व्यक्ति से बचना होगा। यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो,तो उसके बाद आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी है कि नहीं तो परिवार के किसी सदस्य को आपकी बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में आप जोश में कोई निर्णय ना लें,नहीं तो बाद में उसके लिए पछतावा होगा। आपका कोई जल्दबाजी में किया गया काम आज आपसे कोई गलती करा सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको भाईचारे को बढ़ावा देना होगा व कार्यक्षेत्र में यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी,तो आज आपको उसके लिए माफी मांगनी पड़ सकती है। आपको आज जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बात का आप पूरा मान सम्मान रखेंगे। आपको आज किसी दूर रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप कुछ महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जिनके लिए आपको कोई अवार्ड भी मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ और मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए रहेगा। परिवार में आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और धन-धान्य में वृद्धि होगी,लेकिन आपको आज कुछ लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा। जीवन साथी से चल रही अनबन समाप्त होगी और रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे और उनकी आवभगत में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपका कोई सामाजिक कार्य आज आपकी तरक्की का कारण बनेगा,जिसमें आपका भव्य स्वागत किया जा सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है। व्यापार में कुछ रुकी हुई योजनाओं को फिर से गति दे सकते हैं,जिससे आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी मित्र की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। शासन सत्ता का भी आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी। विद्यार्थियों के बीच जीत का प्रतिशत ऊंचा रहेगा और वह किसी प्रतियोगिता में कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। यदि आपको आज कोई किसी बात के लिए हां कराएं,तो आपको बहुत ही सोच विचार कर करनी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ धीमा रहने वाला है,लेकिन आपको आज व्यापार में निवेश का लाभ मिलेगा। यदि आप आज किसी की मदद करेंगे,तो वह भविष्य में आपकी मदद अवश्य करेंगे। रिश्तों में चल रही अनबन को आज आपको बातचीत के जरिए ही समाप्त करना होगा। आप अपना कोई निवेश सोच विचार कर करें और किसी अनुभवी व्यक्ति के सलाह मशवरे से करें। आप कामकाज में सहजता बनाए रखें और अपने आवश्यक कार्यों को कल पर ना टालें,उन्हे आज ही पूरा करने की पूरी कोशिश करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज कारोबार कर रहे लोगों को अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा। लाभ के नए नए स्त्रोत मिलने से वह एक से ज्यादा स्त्रोतों से धन कमाने में भी कामयाब रहेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के सभी सदस्यों को आज आप साथ लेकर चलेंगे,जिससे पारिवारिक एकता बनी रहेगी और लोग भी एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। आपको परिवार में किसी वाद विवाद की स्थिति को पनपने से बचाना होगा। आज आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करके अपनी शारीरिक समस्याओं को भी समाप्त कर सकते हैं।

अपडेट : गुजरात के मोरबी हादसे में 90 लोगों की मौत, बाकी की तलाश जारी


 सुबह 6 बजे तक

 अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया। यह पुल करीब 200 साल पुराना था। इस हादसे में 90 लोगों की मृत्यु हो गई। हालांकि प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सात लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। हादसे के वक्त पुल पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे। 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।  



रविवार, 30 अक्तूबर 2022

खाटू श्याम जन्मोत्सव की शहर में रहेगी धूम


मुजफ्फरनगर। शहर में आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गांधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चैक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस शोभा यात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झांकिया, बाबा श्याम का रथ जो हाथों से खींचा जायेगा शामिल रहेगा।

अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा शोभायात्रा के सम्बन्ध में विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। 3 नवम्बर को मंदिर प्रांगण मे सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न होगी। प्रेसवार्ता के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल,जे.पी.चचा, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो,विकास अग्रवाल, रजत राठी,नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल तथा अनेको गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

इमरान खान के इंटरव्यू के चक्कर में महिला पत्रकार की मौत


इस्लामाबाद ।  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान  के 'हकीकी आजादी मार्च' के दौरान न्यूज चैनल की रिपोर्टर सदफ नईम कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इमरान खान ने मार्च को रोकने का ऐलान किया। सदफ नईम 'चैनल 5' न्यूज की पत्रकार थीं। 

पाकिस्तानी मीडियो के मुताबिक इमरान खान जिस कंटेनर पर थे उसी के नीचे आकर पत्रकार की मौत हो गई। वह अपने चैनल के लिए इमरान खान का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू लेना चाहती थीं। इसीलिए वह दौड़कर कंटनेर के सामने पहुंच गईं और यह हादसा हो गया। इमरान खान की यह रैली लाहोर में कमोके से जीटी रोड की तरफ जा रही थी।

बाद में शोक व्यक्त करते हुए इमरान खान ने कहा कि इस दुखद हादसे की वजह से मार्च रोका जा रहा है। यह मार्च तीसरे दिन ही गुजरांवाला पहुंचने वाला था। हालांकि अब सोमवार को चौथे दिन यह गुजरांवाला पहुंचेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पत्रकार के प्रति दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सदफ नईम बहुत ही जीवंत और मेहनती रिपोर्टर थीं।

यूपी में फिर शिक्षकों की बंपर भर्ती की तैयारी


लखनऊ। सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। शासन ने रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया है। योगी सरकार अपने पिछले कार्यकाल में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.20 लाख से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती कर चुकी है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 44 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं और राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में 5256 पद खाली हैं। इन्हीं पदों पर भर्तियां करने की तैयारी है।

अपडेट : गुजरात के मोरबी हादसे में 50 लोगों की मौत, बाकी की तलाश जारी

 


रात 12 बजे तक 
गुजरात। मोरबी कस्बे में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूटने से पुल पर सवार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक करीब 77 लोगों की मौत की खबर है। ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग वहां मौजूद थे। वर्तमान में अच्छे तैराक स्वामीनारायण मंदिर के पास नदी में गोता लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बृजेश मेरजा के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।


श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भाजपा के दिग्गजों नें सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष  मोहित बेनीवाल  व जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला के साथ बूथ नं0 138 पर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा के निवास स्थान पर उपस्थित रहकर सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ मोदी जी की मन की बात को सुना।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, गौरव चौधरी, पूर्व जिला मंत्री सुशील त्यागी, ओमसिंह, सुनील मित्तल, मण्डल अध्यक्ष संजय चौधरी, कपिल पाल, रक्षित नामदेव, अमित वत्स, योगेश वाल्मीकि, पदम सिंह तोमर, ऋषभदेव शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि कल दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंति सभी निकायो, वार्डो एवं बूथो पर मनाई जाएगी इस अवसर पर सभी बूथो पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र का व्याख्यान करेंगे। सभी अपने-अपने क्षेत्रो में रहकर सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फॉर यूनिटी एवं चिकित्सालयो में जाकर फलो का वितरण करेंगे।

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती के कार्यक्रमों के बाद सभी चुनाव प्रभारी निकाय की बैठक करेंगे, बैठक में निकाय चुनाव से संबधित चुनाव लडने इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि अपने-अपने वार्डो में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्यों (पन्ना प्रमुख) को साथ मतदाता सूची में नाम बढ़ाने लिए मतदाता सूची एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियो के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क कर उस घर के सभी मतदाताओ के नाम पढकर यह सुनिश्चित करे किसी का नाम छुटा तो नहीं है, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका फार्म भरवाकर नाम सूची में दर्ज करवाने का कार्य करें ।

31 अक्टूबर 2022 से जनपद की सभी निकायो में मतदाता पुनःनिरिक्षण अभियान शुरू हो रहा है जिसके अन्तगर्त दिनांक 1 नवंबर से 4 नवंबर तक नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में आनलाईन नाम दर्ज कराने के लिए वेबसाईट (http://sec.up.nic.in) पर आवेदन करें। आनलाईन मतदाता बनने के लिए आवेदन के साथ आयु प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण पत्र और फोटो भी अपलोड करनी होगी। 31 अक्टूबर 2022 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद छुटे हुए मतदाता 1 से 7 नवंबर तक मतदाता बनेंगे एवं मतदाता फार्म भरकर जमा कराये ।

उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई ।

अखिल भारतीय जाट एकता  एसोशियेसन द्वारा प्रतिभावान जाट छात्र /छात्राओं को किया सम्मानित

 




मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल,A2Z रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में जनपद के अनेकों स्कूलों से छात्र /छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अभिभावकों का भी अंग वस्त्र द्वारा सम्मान किया गया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री कृपालु जी महाराज द्वारा की गई, कार्यक्रम में प्रोफेसर सत्यवीर सिंह आर्य, डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, श्री राजकुमार मलिक जी सहारनपुर, श्री विकास बालियान जी, श्रीमती रेणु तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया । डॉक्टर एम.एस.फौजदार ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुशहाल के मापदंड के रूप में देश विशेष की गर्भवती महिला मृत्यु दर,शिशु मृत्यु दर एवम् जन स्वास्थ्य मुख्य होते हैं । धन संपदा उसके बाद आती है । कृपालु जी किंकर महाराज जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विभिन्न जीवन यापन के लिए खेती के अलावा अन्य व्यावसायिक कार्यों को अपना कर परिवार एवम् देश की प्रगति में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए । मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु तोमर जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित अभिभावको व आयोजकों से अपने बच्चो को उनकी पसंद के अनुसार विषय व खेल कूद आदि के चुनने की छूट प्रदान किए जाने का आह्वान किया । जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों एवम् प्रधानाचार्यों का भी अंग वस्त्र से सम्मान किया गया एवम् श्री अनिल आर्य प्रबंधक मूनलाइट पब्लिक स्कूल सिसौली को अ. भा. जा. ए. एसो.का प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षाप्रकोष्ठ नियुक्त किया गया तथा उनके पदभार ग्रहण करने पर उपस्थित समस्त छात्र/छात्रों, अभिभावकों व आयोजकों द्वारा करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया गया । सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण कुमारी तनिष्का पुत्री श्री ने गोल्डन बेल अकादेमी ढिंढावली से कक्षा 10 परीक्षा 99.% अंकों से उत्तीर्ण कर व अपने संबोधन में परीक्षा की तैयारी के लिए दो बिंदुओं पर पठन पाठन योजना एवम् योजना के क्रियान्वयन को महत्वपूर्ण बताकर सभी प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उपस्थित जन समुदाय से प्रशंसा पाई । कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य सुघोष आर्य एडवोकेट निदेशक आर्य एकेडमी द्वारा किया गया । स्वागत भाषण श्री गजेंद्र सिंह बाना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बी. एस. बालियान द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री भूपेंद्र सिंह, श्री राहुल चाहर,श्री किरणपाल सिंह तेवतिया, श्री अक्षय बाना, डॉक्टर विशेष बालियान, श्री नितिन बालियान, श्री संजीव चौधरी,श्री ऋषिपाल सिंह तेवतिया, श्री मोहित कुमार, श्री हर्ष,श्री लोकेंद्र बालियान, श्री राजीव कुमार और डॉक्टर मनोज कुमार का सक्रिय योगदान रहा ।

गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरा, 500 लोग मौजूद थे पुल पर

 


गुजरात। मोरबी इलाके के माच्छू नदी में रविवार को एक केबल ब्रिज गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि इस हादसे में अभी तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक पुल टूटने से नदी में काफी संख्या में लोग गिर गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके कहा है कि मोरबी में ब्रिज गिरने के हादसे का मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

बाबा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा


 मुजफ्फरनगर। भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने गणपति धाम मे आयोजित एक प्रेसवार्ता मे दी। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चैक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न होगी। 

 इस शोभा यात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का रथ जो हाथों से खींचा जायेगा शामिल रहेगा। 

 अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा शोभायात्रा के सम्बन्ध में विभिन्न तैयारियंा की जा रही हैं। यह शोभायात्रा नगर के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। दिनांक 3 नवम्बर को मंदिर प्रंागण मे सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चैंक से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी तथा रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती तक प्रसिद्ध भजन गायक टीनू सिंह फगवाडा,तेजी ब्रदर्स अमृत्सर द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा। दिनांक 5 नवम्बर को रात्रि 08 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा। जिसमें मुख्य भजन गायम सौरभ शर्मा कोलकाता व राजू शर्मा कोलकाता तथा नरेश पूनिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये भजनो से बाबा को रिझाया जायेगा।

  प्रेसवार्ता के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल,जे.पी.चचा, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो,विकास अग्रवाल, रजत राठी,नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल तथा अनेको गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

महालक्ष्मी एन्क्लेव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एन्क्लेव के मंदिर प्रांगण में आज से 5 नवम्बर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। कथाव्यास परम पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज अपने श्रीमुख से कथा सुधा का अमृत पान कराया। इससे पूर्व आज सुबह कथास्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  समाजसेवी मनीष चौधरी व मनोज मलिक का कथा के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू, मंजू गोयल, पूर्वांश गोयल एवं समस्त परिवारजनों ने पटका व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस मौके पर  समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि हम किसी पर दया करते हैं, तो सम्बन्धित व्यक्ति उस दयाभाव को जीवन भर याद करता है, इसलिए हमें निःस्वार्थ होकर दयाभाव से समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी का भला करते हैं, तो भगवान हमें उसका लाभ अवश्य देते हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनकर जहां मन को शांति मिलती है, वहीं कथा के श्रवण से हमारे अन्दर संस्कार पैदा होते हैं और दुर्गुणों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि बडो-बुजुर्गों के साथ ही युवाओं और बच्चों को भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार मुन्ना, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधान पति का अवैध निर्माण ध्वस्त, आरोपी फरार


मुजफ्फरनगर। एक साल पहले भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की सार्वजनिक बंजर भूमि पर प्रधान के पति ने रातों-रात अवैध निर्माण कर लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण भी ध्वस्त करा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 

सूत्रों के अनुसार मीरापुर के पड़ाव चौक से बिजनोर मार्ग पर गांव रसूलपुर में मुख्य मार्ग के निकट खसरा संख्या 182 राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है। करोड़ों रुपयों की कीमत की इस खाली पड़ी सरकारी भूमि पर एक वर्ष पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जिसे बाद में तत्कालीन एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वो भूमि कब्जामुक्त कराकर यहां तारबंदी करा दी थी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व रसूलपुर के ग्राम प्रधानपति अख्तर राव ने उस भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रातोंरात यहां ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी भराव कराकर इंटरलाकिंग ईंटे लगवा दी थी।

तहसीलदार जानसठ संजय सिंह ने कानूनगो अनुज कुमार शर्मा, कानूनगों संजीव शर्मा, लेखपाल चंद्रपाल शर्मा, ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर यहां पर मिले अवैध कब्ज़े को चिन्हित कर मौके पर जेसीबी बुलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रधानपति ने टीम को समझाकर अपने मजदूर लगाकर अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रधानपति ने टीम के वापिस जाते ही अवैध निर्माण को तोड़ने में जुटे मजदूरों को वापिस भेज दिया था. और सरकारी भूमि में ऐसे ही अवैध निर्माण की ईंटे लगी हुई छोड़ दी।

स्वर्णकार समाज ने केंद्रीय सरकार के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया


मुजफ्फरनगर । पवन वर्मा अध्यक्ष सुनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा पंजाब मल ज्वेलर्स, पंकज वर्मा ने भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्री दुली चंद करेल  एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी  के नेतृत्व में उद्योग भवन, निर्माण भवन एवं माणक भवन में जाकर बी बी स्वयन (आईएएस) सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम से मिलकर स्वर्णकार भाइयों की समस्या से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया की हमारे स्वर्णकार भाइयों को अधिक से अधिक मात्रा में गोल्ड अप्रैज़ल( गोल्ड वैल्यूवर ) का सर्टिफिकेट देने की कृपा करें, अधिकतर बैंक गोल्ड वैल्यूवर से गोल्ड को चेक करवा कर ही ग्राहकों को गोल्ड लोन देता है जिसके लिए मुजफ्फरनगर शहर में एक भी गोल्ड वैल्यूवर  नहीं है यदि जनपद में स्वर्णकार भाइयों को गोल्ड वैल्यूवर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा तो उसकी मान्यता सभी बैंकों में मान्य होगी और इससे हमारे स्वर्णकार भाइयों को रोजगार में भी मदद मिलेगी,  इसके बाद आर अरुलानंदन (आई डी ए एस) डायरेक्टर कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से मिले और उनसे आर्टिजन कार्ड एवं उनके इंश्योरेंस की चर्चा भी की।

आर्टिजन कार्ड  सरकार द्वारा बनाये जाएंगे कार्ड बनने के पश्चात कार्ड होल्डर बैंक से गोल्ड बिज़नेस हेतु लोन प्राप्त कर सकता है जिस पर उसे ब्याज पर 50% की छूट मिलेगी यदि इस कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा तो छोटे-छोटे स्वर्णकार भाई को इसका फायदा होगा जोकि अपने रोजगार को अच्छे से बड़ा सकते हैं और यह कदम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा,  के संबंध में चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम इस और प्रयास करेंगे और स्वर्णकार भाइयों को सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ मानक भवन में जाकर हॉल मार्किंग के बारे में वहां के अधिकारी अक्षय पुंडीर से चर्चा की और स्वर्णकार भाइयों को हॉलमार्किंग एवं HUID से आने वाली अनेकों समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया जल्द से जल्द जितनी भी सहूलियत स्वर्णकार समाज को दी जा सकेगी हम भरसक प्रयास करेंगे।

तो प्रधान जी बनेंगे वार्ड सभासद


मुजफ्फरनगर । पालिका के विस्तार के बाद जिन 11 गांवों को शामिल किया गया है उनके एक लाख 25 हजार के करीब वोटर पहली बार प्रधान के बजाय वार्ड सभासद और चेयरमैन के लिए वोट डालेंगे। इस बार प्रधानी के दावेदार वार्ड सभासद का सपना देख रहे हैं। 

रैपिड सर्वे और वार्डों के निर्धारण के बाद तमाम उम्मीदवार तैयारी में जुट चुके हैं। सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल 2021 को हुए पंचायत चुनाव के दौरान सरवट सबसे बड़ा गांव- गांव सरवट में 36910, सुजडू में 23156, कूकडा में 22756, वहलना में 3659, मन्धेडा में 1808, खान्जापुर में 2561, शाहबुद्दीनपुर में 18972, अलमासपुर में 9793, मीरापुर में 1264, सहावली में 3523 और बीबीपुर में 1184 वोटर मतदाता सूची में दर्ज रहे। इस आंकडे के अनुसार इन 11 गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 586 रही। माना जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद मतदाताओं की संख्या में थोड़ा इजाफा हो सकता है। पंचायत चुनाव के करीब 19 माह होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए इन 11 गांवों में 5 हजार मतदाताओं की बढ़ोतरी की संभावना है। ये युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे।

निजी स्कूल में भी नहीं देनी होगी फीस


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के मुताबिक अगर दो बहनें एक निजी स्कूल में पढ़ रही हैं तो दूसरे बच्चे को निजी स्कूल में फीस नहीं देनी होगी, स्कूलों को लड़कियों में से एक की फीस माफ करनी होगी। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो सामान्य वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति से आने वाली लड़कियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग फीस की व्यवस्था करेगा। इस योजना के तहत यदि एक ही परिवार की दो या दो से अधिक बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, तो एक लड़की की फीस माफ की जाएगी। अगर स्कूल ऐसा नहीं करता तो सरकार एक बालिका की फीस की भरपाई करेगी। .

मुफ्त शिक्षा योजना मुख्य रूप से कम आय वाले परिवारों की महिला छात्रों को उनकी पढ़ाई में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए शुरू की गई है। इसके अलावा यह कार्यक्रम महिला छात्रों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाएगी जिससे उन्हें वाणिज्यिक या सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। शिक्षा मानकों में सुधार के लिए योगी सरकार की इस पहल में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा नीति शामिल है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार सभी छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए KG to PG योजना शुरू करने जा रही है। यह योजना अगले शैक्षणिक सत्र से कुछ शहरों में शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत सभी सरकारी संस्थानों में किंडरगार्टन (केजी) से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) स्तर के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा योजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

मंत्री कपिल देव के आवास पर ग्रामीणों ने दिया धरना जमकर की नारेबाजी


 मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की एक महिला ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। महिला को ग्राम प्रधान परेशान करता था। वक्त बेवक्त उसे घर आने के लिए कहता था ।पीड़िता अपने पति के साथ जाती थी तो प्रधान महिला को धमकाते हुए अकेला आने के लिए कहता था। प्रधान की बात न मानने पर महिला को नौकरी से हटा दिया गया।

इस मामले में पीड़ित महिला ने लगभग 15 दिन पूर्व सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधान पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था ।पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रविवार दोपहर पीड़िता व गांव के काफी लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया।



मीरापुर में विधायक चन्दन चौहान की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण



 मुजफ्फरनगर । विधानसभा मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कम्हेड़ा में  विधायक चंदन चौहान ने अपनी निधि से बनी न्यू सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान बोलते हुए विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि उनके द्वारा उनकी निधि से पूरे क्षेत्र में विकास कराया जाएगा

मदरसों को नहीं चाहिए सरकारी दान


सहारनपुर/ देवबंद यूपी में मदरसों के सर्वे के बाद पहली बार आज मदरसा संचालकों का सम्मेलन हुआ । दारुल उलूम देवबंद की रशीदिया मस्जिद में देशभर से 4500 मदरसा संचालक पहुंचे । जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना अरशदमदनी ने कहा, "सरकार द्वारा यूपी में मदरसों का सर्वे कराया गया है, जो उनका अधिकार है। लेकिन, मदरसा चलाने के लिए हमें किसी भी दान और सहयोग की जरूरत नहीं है। अपने बच्चों को हम गुलाम नहीं बनाना चाहते। इसीलिए हम किसी भी सरकारी मदद से गुरेज नहीं रखते हैं। यदि हम सरकारी मदद लेंगे तो हमारे ऊपर सरकार के नियम थोपे जाएंगे।"संचालकों को मदरसे में किस प्रकार से बच्चों को तालीम दी जाए और आधुनिक शिक्षा पर चर्चा पर बल दिया गया । बता दें कि दारुल उलूम देशभर में मदरसों का सबसे बड़ा संगठन है। इससे 4500 मदरसे जुड़े हैं। 2100 मदरसे यूपी में हैं। 

 12 से 13 सितंबर को दारुल उलूम की सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शूरा की तीन दिवसीय बैठक हुई थी। इसमें 'कुल हिंद राब्ता-ए-मदारिस-ए-इस्लामिया' का इजलास यानी सम्मेलन बुलाए जाने का निर्णय लिया गया था। दारुल उलूम ने 27 अक्टूबर को बाकायदा दारुल उलूम से जुड़े सभी मदरसों के लिए लेटर जारी किया था। लेटर में बताया कि दारुल उलूम देवबंद में आगामी 30 अक्टूबर को कुल हिंद राब्ता-ए-मदारिस-ए-इस्लामिया का सम्मेलन किया जाएगा । सभी मदरसा संचालकों को जरूर पहुंचना होगा। 

 29 अक्टूबर को 'कुल हिंद राब्ता-ए-मदारिस-ए-इस्लामिया' की वर्किंग कमेटी की बैठक दारुल उलूम देवबंद में हुई थी। इसमें 30 अक्टूबर को मदरसों के संचालन की चर्चा के लिए हुईइकट्ठा होने का आह्वान किया गया था 

  सम्मेलन में मदरसों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और अन्य मसलों पर चर्चा कर के निर्णय लिए जाएंगे। वर्किंग कमेटी में 50 सदस्य 'कुल हिंद राब्ता -ए-मदारिस-ए-इस्लामिया' दारुल उलूम देवबंद से देशभर के करीब 4500 मदरसे जुड़े हैं। 'कुल हिंद राब्ता - ए मदारिस-ए-इस्लामिया की वर्किंग कमेटी में कुल 50 सदस्य हैं। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और मदरसों के निजाम को ठीक रखना, उनकी समस्याओं का समाधान करना दारुल उलूम देवबंद का बुनियादी मकसद है। इन्हीं सब मुद्दों पर आज विशेष चर्चा की गई।

कम विवाह मुहूर्त, कम ही बढ़ेगी शहनाई


देवउठनी एकादशी 4 नवम्बर को इस वर्ष तुलसी विवाह पर नहीं बजेगी शहनाई। 

इस वर्ष देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को है, देवउठनी एकादशी से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाते है ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष 4 नवंबर देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के योग निद्रा से जगने के बाद विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश समेत सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी के दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है, दरअसल देव उतनी एकादशी पर शुक्र अस्त है, विवाह के लिए ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति भी काफी महत्व रखती है आचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार नवम्बर- दिसंबर में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं।


*नवंबर 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त* 


25 नवंबर 2022

26 नवंबर 2022

27 नवंबर 2022

28 नवंबर 2022

*दिसंबर में शादी के लिए शुभ मुहूर्त* 


2 दिसंबर 2022

3 दिसंबर 2022

4 दिसंबर 2022

7 दिसंबर 2022

8 दिसंबर 2022

9 दिसंबर 2022

13 दिसंबर 2022

14 दिसंबर 2022

15 दिसम्बर 2022

डेंगू के डंक से बचाएंगे ये उपाय

 


*डेंगू बुखार फैल रहा है। अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल का तेल.लगायें। मिट्टी का तेल और सरसों का तेल दोनों मिक्स करके भी लगाएं अभूतपूर्व काम करता है यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है।*

*डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊँचाई से ज्यादा नही उड़ सकता है।**

 *गले में खराश होने पर *काली मिर्च और गाय का घी सेंधा नमक के साथ दिन में दो से तीन बार पीले* 

*किसी को dengu हुआ हो तो हरी इलायची के दानो को मुँख में दोनो तरफ रखे, ख्याल रहे , चबाये नही. खाली मुँख में रखने से ही खून के कण नार्मल और प्लेटलेट्स तुरंत ही बढ़ जाते हैं...!!**                              

*पपीते के पत्ते का रस शहद के साथ चमत्कार की तरह काम करता है 24 घंटे के भीतर प्लेटलेट काउंट 68,000 से बढ़कर 2,00,000 हो गया।*

*बकरी का दूध सुबह शाम, इसके अलावा कीवी, नारियल पानी, ग्लूकोज, आदि लिक्विड बार बार देते रहें। छोटी इलायची के दाने मुख में दबाकर रखें। पूरे भारत में डेंगू बुखार फैला है ** दूध में इलायची डालकर पीते रहे कुटकी चिरायता दालचीनी मुलेठी सेंधा नमक की चाय बनाकर सुबह-शाम जरूर करें पानी उबालकर ही सेवन करें अयोध्या सहित कई जनपदों में डेंगू का *प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा  है इसलिए अपना और परिवार का बचाव करें🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*डेंगू / बुखार / खांसी/ जुकाम/ दर्द ** 

पीड़ित व्यक्ति हर परिवार इस काढ़ा को बना कर पीना तत्काल शुरू कर दें जिले में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप बंद नहीं हो रही है उल्टी

किसी भी व्यक्ति को डेंगू / बुखार हो जाए तो उसके प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं !  तो यह काढ़ा बनाकर पिलाने से बहुत ही जल्दी प्लेटलेट्स / बुखार ठीक हो जारहा है

काढा बनाने की सामग्री/विधि:-

-दालचीनी चौथाई चम्मच

-मुलेठी चौथाई चम्मच

- छोटी इलायची2

- गिलोय के पत्ते - 2, 

-तुलसी पत्ते- 10, 

-नीम के पत्ते- 5, 

-काली मिर्च - 3, 

-अदरक 1/2 ईंच, 

-जीरा - 2 चुटकी, 

-हल्दी - 2 चुटकी, 

-लौंग - 1, 

-सेंधा नमक, 

-पपीता पत्ता - 1, 

-गुड़ आवश्यकतानुसार 

इन सबको कूट कर 2 गिलास पानी में डालकर इतना उबालना है कि वह पानी 1/2  हो जाए ! उसके बाद इसे छान कर आधा नीबूं निचोड़ कर पीने से बुखार, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द आदि में आराम मिलेगा।

*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना फुगाना की पुलिस चौकी सराय का किया फीता काटकर उद्घाटन।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव व फुगाना-बुढ़ाना सर्किल के सीओ और इलाके के गणमान्य लोग रहे मौजूद, चौकी का उद्घाटन करने के बाद इलाके के चौकीदारों को भी एसएसपी ने कंबल वितरण किये। 

जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड


मुजफ्फरनगर । अक्टूबर महीने का आखिर आते-आते सुबह और शाम ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही ठंड में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में देश में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। इसके चलते 6 नवंबर से मध्य भारत तक दिन में अधिक ठंड महसूस होगी। यही नहीं अगले चार महीने पहाड़ी राज्यों से मध्य भारत तक के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के 3 नवंबर को दस्तक देने की संभावना है। इसकी वजह से 5 नवंबर तक कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बारिश व वर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल सर्द दिनों को संख्या बढ़ेगी। कड़ाके की ठंड चार माह रहने की अनुमान है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने कहा, ''इस बार वैश्विक मौसमी घटना ला-नीना के चलते चार माह तक तेज ठंड रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते नवंबर के पहले हफ्ते के अंतिम दिनों से ठंड तेज होने की संभावना है।''

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 30 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी 31 अक्टूबर रात्रि 03:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - मूल सुबह 07:26 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

🌤️ *योग - सुकर्मा शाम 07:16 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:39 से शाम 06:04 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:41*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:02*

👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - छठ पूजा*

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें* 🌷

🙏🏻 *घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए।*

🙏🏻 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *नौकरी-धंधे के लिए जाते हों और सफलता नहीं मिल पाती हो तो इक्कीस बार 'श्रीमद् भगवद् गीता' का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी। श्लोकः*

🌷 *यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।*

🙏🏻 *पीपल के पेड़ में शनिवार और मंगलवार को दूध, पानी और गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान! आपने गीता में कहा है 'वृक्षों मे पीपल मैं हूँ।' तो हमने आपके चरणों में अर्घ्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें और मेरी नौकरी धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय।'*

🙏🏻 *श्रीहरि.... श्रीहरि... श्रीहरि – ऐसा थोड़ी देर जप करें। तीन बार जपने से एक मंत्र हुआ। उत्तराभिमुख होकर इस मंत्र की 1-2 माला शांतिपूर्वक करें और चलते-फिरते भी इसका जप करें तो विशेष लाभ होगा और रोजी रोटी के साथ ही शांति, भक्ति और आनंद भी बढ़ेगा। बस, अपने-आप समस्या हल हो जायेगी।*

🙏🏻 *लक्ष्मी चाहने वाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न रखे।*

🙏🏻

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *ऐसी चीजें न रखें पर्स में*

*देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में बहुत सी ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक पर्स में रखे रहने से उनमें नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए जो भी कागजात या अन्य कोई चीज जो गैरजरूरी हो, उसे तुरंत अपने पर्स से निकाल दें।*

🏡 *पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *हृष्ट - पुष्ट शरीर* 🌷

🍚 *जौ को पानी में भिगोकर, कूट के, छिलकारहित कर उसे दूध में खीर की भांति पकाकर सेवन करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट और मोटापा कम होता है l*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 


एकादशी


शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

22. रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष


05 नवंबर, दिन: शनिवार, शनि प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:33 बजे से रात 08:10 बजे तक


21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


कार्तिक पूर्णिमा- मंगलवार 8 नवंबर, 2022।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी । आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए रहेगा। आप अपनी कुछ कामों को भाग्य के भरोसे छोड़ सकते हैं, जो बाद में आपके लिए समस्या बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी भी परिस्थिति में भी विनम्रता बनाए रखनी होगी। व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ सकती है। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। आपको आज बिजनेस के मामले में किसी पर भी भरोसा नहीं करना है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपनी आय व व्यय में तालमेल बनाकर ही आगे बढ़ना होगा। आप अपने खानपान की आदतों में भी बदलाव लाएं। सेहत से समझौता बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित रोग हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे कामों से अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको काम के साथ-साथ समय को भी पूरा महत्व देना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। व्यापार में यदि जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से उठाएं। आपको लापरवाही से किसी भी काम को नहीं करना है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको अपने कीमती सामान की सुरक्षा करनी होगी, नहीं तो आपका सामान चोरी हो सकता है। आपको शासन व सत्ता का भी गठजोड़ लाभ मिलता दिख रहा है। जीवन साथी के सहयोग से आज आपके कुछ रुके हुए काम आसानी से पूरे हो पाएंगे। यदि आप करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। नौकरी के साथ-साथ आप पार्ट टाईम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आपको अपने भाई व बहनों से किसी भी मामले में झूठ नहीं बोलना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहेगा। आपको किसी भी व्यक्ति से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आज ज्यादा जिम्मेदारी होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे भी समस्या दे सकते हैं। आपका कोई लिया गया निर्णय आपके लिए समस्या बन सकता है, सोच समझकर फैसला लें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपकी अध्ययन व आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई प्रसन्नतादायक सूचना मिल सकती है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपको समस्या दे सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से आज खूब नाम कमाएंगे और बड़ों का आदर सम्मान पूरा मिलेगा। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा आज पूरी होगी और गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे के कारण आपसी तनाव पनप सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की प्राप्ति के लिए रहेगा। गृहस्थ जीवन में यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह अब कम हो सकती हैं। आप माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें, नहीं तो उन्हें कोई बड़ी बीमारी पनप सकती है। आपको किसी भी काम के होने के बाद अहंकार नहीं रखना है, नहीं तो आपके परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने निजी मामलों में भी सावधान रहना होगा। आपको सुख व समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी मित्र से लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपने यदि आज किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने घर में कुछ बदलाव करा सकते हैं। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने पर भी विचार विमर्श करेंगे। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित मामला आज आपके लिए समस्या बन सकता है। आप धार्मिक आयोजनों से जोड़कर अच्छा नाम कमाएंगे और आवश्यक कार्यों को आप बहुत ही सोच विचार कर करें। ननिहाल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार में खुशियां रहेंगी और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। धन के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा और आप खुला खर्च करेंगे। आप अपने पिताजी के लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर परेशान रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप किसी काम में तेजी से आगे आने की सोच रखेंगे और अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। रचनात्मक कार्यों के प्रति भी आज आपकी रूचि बढ़ सकती है। आज आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा और आपके कुछ कार्य ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। आपका कोई लेन-देन का मामला आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी व सतर्कता बनाए रखनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय समय से लेना होगा। यदि आपने कोई काम समय से नही किया, तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको आज अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाकर एक बजट बनाना होगा। आज आप दिखावे में ना लगे व अपना काम पूरा करें। यदि आपने ऐसा किया, तो उससे आपको समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को आज अपने खेल प्रतियोगिता में जीत मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आप अपने करियर को लेकर चिंतित चल रहे हैं, तो आपको कोई अच्छी नौकरी मिलने से आपकी चिंता समाप्त होगी। आपके कुछ मित्र आज आपके साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। आपको आज कोई काम बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो वह बिगड़ सकता है। आपकी आज अपने कुछ परिजनों से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है और यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए दिन कुछ उत्तम रहने वाला है। आज आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा का पूरा लाभ मिलेगा और लोग भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलने से आप अच्छे काम को अंजाम दे सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप बिजनेस में कोई जोखिम उठाएं, तो बहुत ही सोच विचार कर उठाएं

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...