सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया 



मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण मंे इंजीनियरिंग संकाय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिनमें से 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को लौह पुरुष के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया गया। 

 इसके उपरान्त इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन, एकेडेमिक्स, प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए उनसे आव्हान् किया कि सभी विद्यार्थी सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र को दिये गये एकता के सूत्र को अपने जीवन में अपनाते हुए भविष्य में भी राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

 प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन परिचय तथा उनके आदर्शों व मूल्यांे पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम के अन्त में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियागिताओं द्वारा छात्र-छात्राओं का समग्र विकास होता है इसलिये मैकेनिकल इंजी0 विभाग द्वारा पूर्व की भांति ही भविष्य में भी इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये उन्होंने मैकेनिकल इंजी0 विभाग के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 विकसित कुमार, श्री आर0पी0 शर्मा, श्री अनुज कुमार एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...