गुरुवार, 18 सितंबर 2025

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन


 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। आज दिनांक 18.09.2025 को जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा आकस्मिक परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य को तीव्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि अभ्यास के दौरान भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक दुर्घटना) अथवा आगजनी की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित रिस्पॉन्स हेतु विभागीय समन्वय, संसाधनों का कुशल प्रयोग, संचार व्यवस्था तथा राहत दलों की सक्रियता समयबद्ध रूप से प्रभावी हो। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा की किसी भी स्थिति में जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए, सभी अधिकारीगण तत्परता, संवेदनशीलता एवं टीम भावना के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...