रविवार, 30 अक्तूबर 2022

स्वर्णकार समाज ने केंद्रीय सरकार के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया


मुजफ्फरनगर । पवन वर्मा अध्यक्ष सुनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा पंजाब मल ज्वेलर्स, पंकज वर्मा ने भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्री दुली चंद करेल  एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी  के नेतृत्व में उद्योग भवन, निर्माण भवन एवं माणक भवन में जाकर बी बी स्वयन (आईएएस) सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम से मिलकर स्वर्णकार भाइयों की समस्या से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया की हमारे स्वर्णकार भाइयों को अधिक से अधिक मात्रा में गोल्ड अप्रैज़ल( गोल्ड वैल्यूवर ) का सर्टिफिकेट देने की कृपा करें, अधिकतर बैंक गोल्ड वैल्यूवर से गोल्ड को चेक करवा कर ही ग्राहकों को गोल्ड लोन देता है जिसके लिए मुजफ्फरनगर शहर में एक भी गोल्ड वैल्यूवर  नहीं है यदि जनपद में स्वर्णकार भाइयों को गोल्ड वैल्यूवर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा तो उसकी मान्यता सभी बैंकों में मान्य होगी और इससे हमारे स्वर्णकार भाइयों को रोजगार में भी मदद मिलेगी,  इसके बाद आर अरुलानंदन (आई डी ए एस) डायरेक्टर कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से मिले और उनसे आर्टिजन कार्ड एवं उनके इंश्योरेंस की चर्चा भी की।

आर्टिजन कार्ड  सरकार द्वारा बनाये जाएंगे कार्ड बनने के पश्चात कार्ड होल्डर बैंक से गोल्ड बिज़नेस हेतु लोन प्राप्त कर सकता है जिस पर उसे ब्याज पर 50% की छूट मिलेगी यदि इस कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा तो छोटे-छोटे स्वर्णकार भाई को इसका फायदा होगा जोकि अपने रोजगार को अच्छे से बड़ा सकते हैं और यह कदम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा,  के संबंध में चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम इस और प्रयास करेंगे और स्वर्णकार भाइयों को सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ मानक भवन में जाकर हॉल मार्किंग के बारे में वहां के अधिकारी अक्षय पुंडीर से चर्चा की और स्वर्णकार भाइयों को हॉलमार्किंग एवं HUID से आने वाली अनेकों समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया जल्द से जल्द जितनी भी सहूलियत स्वर्णकार समाज को दी जा सकेगी हम भरसक प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...