रविवार, 30 अक्तूबर 2022

तो प्रधान जी बनेंगे वार्ड सभासद


मुजफ्फरनगर । पालिका के विस्तार के बाद जिन 11 गांवों को शामिल किया गया है उनके एक लाख 25 हजार के करीब वोटर पहली बार प्रधान के बजाय वार्ड सभासद और चेयरमैन के लिए वोट डालेंगे। इस बार प्रधानी के दावेदार वार्ड सभासद का सपना देख रहे हैं। 

रैपिड सर्वे और वार्डों के निर्धारण के बाद तमाम उम्मीदवार तैयारी में जुट चुके हैं। सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल 2021 को हुए पंचायत चुनाव के दौरान सरवट सबसे बड़ा गांव- गांव सरवट में 36910, सुजडू में 23156, कूकडा में 22756, वहलना में 3659, मन्धेडा में 1808, खान्जापुर में 2561, शाहबुद्दीनपुर में 18972, अलमासपुर में 9793, मीरापुर में 1264, सहावली में 3523 और बीबीपुर में 1184 वोटर मतदाता सूची में दर्ज रहे। इस आंकडे के अनुसार इन 11 गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 586 रही। माना जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद मतदाताओं की संख्या में थोड़ा इजाफा हो सकता है। पंचायत चुनाव के करीब 19 माह होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए इन 11 गांवों में 5 हजार मतदाताओं की बढ़ोतरी की संभावना है। ये युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...