रविवार, 30 अक्तूबर 2022

प्रधान पति का अवैध निर्माण ध्वस्त, आरोपी फरार


मुजफ्फरनगर। एक साल पहले भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की सार्वजनिक बंजर भूमि पर प्रधान के पति ने रातों-रात अवैध निर्माण कर लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण भी ध्वस्त करा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 

सूत्रों के अनुसार मीरापुर के पड़ाव चौक से बिजनोर मार्ग पर गांव रसूलपुर में मुख्य मार्ग के निकट खसरा संख्या 182 राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है। करोड़ों रुपयों की कीमत की इस खाली पड़ी सरकारी भूमि पर एक वर्ष पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जिसे बाद में तत्कालीन एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वो भूमि कब्जामुक्त कराकर यहां तारबंदी करा दी थी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व रसूलपुर के ग्राम प्रधानपति अख्तर राव ने उस भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रातोंरात यहां ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी भराव कराकर इंटरलाकिंग ईंटे लगवा दी थी।

तहसीलदार जानसठ संजय सिंह ने कानूनगो अनुज कुमार शर्मा, कानूनगों संजीव शर्मा, लेखपाल चंद्रपाल शर्मा, ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर यहां पर मिले अवैध कब्ज़े को चिन्हित कर मौके पर जेसीबी बुलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रधानपति ने टीम को समझाकर अपने मजदूर लगाकर अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रधानपति ने टीम के वापिस जाते ही अवैध निर्माण को तोड़ने में जुटे मजदूरों को वापिस भेज दिया था. और सरकारी भूमि में ऐसे ही अवैध निर्माण की ईंटे लगी हुई छोड़ दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...