रविवार, 30 अक्तूबर 2022

महालक्ष्मी एन्क्लेव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एन्क्लेव के मंदिर प्रांगण में आज से 5 नवम्बर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। कथाव्यास परम पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज अपने श्रीमुख से कथा सुधा का अमृत पान कराया। इससे पूर्व आज सुबह कथास्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  समाजसेवी मनीष चौधरी व मनोज मलिक का कथा के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू, मंजू गोयल, पूर्वांश गोयल एवं समस्त परिवारजनों ने पटका व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस मौके पर  समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि हम किसी पर दया करते हैं, तो सम्बन्धित व्यक्ति उस दयाभाव को जीवन भर याद करता है, इसलिए हमें निःस्वार्थ होकर दयाभाव से समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी का भला करते हैं, तो भगवान हमें उसका लाभ अवश्य देते हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनकर जहां मन को शांति मिलती है, वहीं कथा के श्रवण से हमारे अन्दर संस्कार पैदा होते हैं और दुर्गुणों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि बडो-बुजुर्गों के साथ ही युवाओं और बच्चों को भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार मुन्ना, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...