सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

भाकियू ने किया प्रदर्शन , 450 गन्ने का रेट घोषित करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को यूनियन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और गन्ने का रेट 450 रुपये घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम 10 सूत्री मांग पत्र एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्रा को सौंपा। इसमें यूनियन जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि खेती सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद हो रही है।

प्रदेश की सभी चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण भुगतान करें। यूनियन ने गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश के किसान को 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का मूल्य देने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया ज...