सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

एसएसपी विनीत जायसवाल ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ


मुजफ्फरनगर।  पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उप्लक्ष में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनरगर द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 31.10.2022 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दनिया में जाने जाते हैं, उन्होनें देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचारों पर चलते हुए हम सभी को देश की अखंडता व एकता के लिए ही काम करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...