सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया शुक्रताल में गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने गंगा सेवा समिति के सदस्यों को गंगा मेला से पूर्व साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिये तथा शुक्रताल में गंगा मेला के आयोजन के तहत पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हेतु निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया ज...