रविवार, 30 अक्तूबर 2022

डेंगू के डंक से बचाएंगे ये उपाय

 


*डेंगू बुखार फैल रहा है। अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल का तेल.लगायें। मिट्टी का तेल और सरसों का तेल दोनों मिक्स करके भी लगाएं अभूतपूर्व काम करता है यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है।*

*डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊँचाई से ज्यादा नही उड़ सकता है।**

 *गले में खराश होने पर *काली मिर्च और गाय का घी सेंधा नमक के साथ दिन में दो से तीन बार पीले* 

*किसी को dengu हुआ हो तो हरी इलायची के दानो को मुँख में दोनो तरफ रखे, ख्याल रहे , चबाये नही. खाली मुँख में रखने से ही खून के कण नार्मल और प्लेटलेट्स तुरंत ही बढ़ जाते हैं...!!**                              

*पपीते के पत्ते का रस शहद के साथ चमत्कार की तरह काम करता है 24 घंटे के भीतर प्लेटलेट काउंट 68,000 से बढ़कर 2,00,000 हो गया।*

*बकरी का दूध सुबह शाम, इसके अलावा कीवी, नारियल पानी, ग्लूकोज, आदि लिक्विड बार बार देते रहें। छोटी इलायची के दाने मुख में दबाकर रखें। पूरे भारत में डेंगू बुखार फैला है ** दूध में इलायची डालकर पीते रहे कुटकी चिरायता दालचीनी मुलेठी सेंधा नमक की चाय बनाकर सुबह-शाम जरूर करें पानी उबालकर ही सेवन करें अयोध्या सहित कई जनपदों में डेंगू का *प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा  है इसलिए अपना और परिवार का बचाव करें🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*डेंगू / बुखार / खांसी/ जुकाम/ दर्द ** 

पीड़ित व्यक्ति हर परिवार इस काढ़ा को बना कर पीना तत्काल शुरू कर दें जिले में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप बंद नहीं हो रही है उल्टी

किसी भी व्यक्ति को डेंगू / बुखार हो जाए तो उसके प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं !  तो यह काढ़ा बनाकर पिलाने से बहुत ही जल्दी प्लेटलेट्स / बुखार ठीक हो जारहा है

काढा बनाने की सामग्री/विधि:-

-दालचीनी चौथाई चम्मच

-मुलेठी चौथाई चम्मच

- छोटी इलायची2

- गिलोय के पत्ते - 2, 

-तुलसी पत्ते- 10, 

-नीम के पत्ते- 5, 

-काली मिर्च - 3, 

-अदरक 1/2 ईंच, 

-जीरा - 2 चुटकी, 

-हल्दी - 2 चुटकी, 

-लौंग - 1, 

-सेंधा नमक, 

-पपीता पत्ता - 1, 

-गुड़ आवश्यकतानुसार 

इन सबको कूट कर 2 गिलास पानी में डालकर इतना उबालना है कि वह पानी 1/2  हो जाए ! उसके बाद इसे छान कर आधा नीबूं निचोड़ कर पीने से बुखार, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द आदि में आराम मिलेगा।

*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...