रविवार, 30 अक्टूबर 2022

यूपी में फिर शिक्षकों की बंपर भर्ती की तैयारी


लखनऊ। सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। शासन ने रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया है। योगी सरकार अपने पिछले कार्यकाल में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.20 लाख से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती कर चुकी है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 44 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं और राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में 5256 पद खाली हैं। इन्हीं पदों पर भर्तियां करने की तैयारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया ज...