रविवार, 30 अक्तूबर 2022

गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरा, 500 लोग मौजूद थे पुल पर

 


गुजरात। मोरबी इलाके के माच्छू नदी में रविवार को एक केबल ब्रिज गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि इस हादसे में अभी तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक पुल टूटने से नदी में काफी संख्या में लोग गिर गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके कहा है कि मोरबी में ब्रिज गिरने के हादसे का मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...