रविवार, 30 अक्तूबर 2022

मंत्री कपिल देव के आवास पर ग्रामीणों ने दिया धरना जमकर की नारेबाजी


 मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की एक महिला ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। महिला को ग्राम प्रधान परेशान करता था। वक्त बेवक्त उसे घर आने के लिए कहता था ।पीड़िता अपने पति के साथ जाती थी तो प्रधान महिला को धमकाते हुए अकेला आने के लिए कहता था। प्रधान की बात न मानने पर महिला को नौकरी से हटा दिया गया।

इस मामले में पीड़ित महिला ने लगभग 15 दिन पूर्व सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधान पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था ।पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रविवार दोपहर पीड़िता व गांव के काफी लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...