टीआर ब्यूरो लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यमंत्रीगणों (स्वतंत्र प्रभार) से प्रदेश में लोकड़ाऊंन खोले जाने, दुकानें खोलने व इंडस्ट्रीज को चलाये जाने, गन्ना उठान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर कपिल देव ने व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व मजदूरों की समस्याओं को भी विस्तार से रखा। स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि क्रमबद्व दिन व समय के हिसाब से बाजार खोला जाना जनहित में आवश्यक है वहीं इंडस्ट्रीज जो विशेष रूप से नगर से बाहर हैं उन्हें तत्काल चलाये जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर उद्यमी,व्यवसायी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकेगी वहीं श्रमिक, मजदूरों को भी कम करने का अवसर मिल सकेगा। वरिष्ठ व्यापारी नेताओं रेवतीननन्दन, राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, श्याम सिंह सैनी, राकेश गर्ग, सुनिल तायल, अजय सिंघल, राजेन्द्र काटी, निशांक जैन,विश्वदीप गोयल, राहुल गोयल, नीरज गुप्ता व उद्यमी अंकुर गर्ग, भीम कंसल, पंकज अग्रवाल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल,अंकित सिंघल, नीलकमलपुरी, कुशपुरी, विपुल भटनागर आदि के द्वारा अपना व्यवसाय चलाय