गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

पुरकाजी और भोपा में ओलावृष्टि के बाद किसानों की मुश्किल बढ़ी।


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।हॉट स्पॉट की जद में आए पुरकाजी कस्बे व नजदीकी गांवों और भोपा में देर सायं जोरदार ओला वृष्टि से लोग परेशान दिखाई पडे। सायं में 6 बजे बाद अचानक आसमान से वर्षा के साथ ही जोरदार ओले पडने प्रारंभ हो गए। लखनौती गांव प्रधान अर्जुन सिंह समेत ग्रामीणों ने इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही। वही पुरकाजी कस्बे में भी जोरदार ओला वृष्टि से लोग सकपका गए।


दूल्हे के साथ आई दूसरी गाड़ी का  चालान कर बारातियों को वापिस भेजा


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।मीरापुर के हॉट स्पॉट जोन में शामिल मोहल्ला मुश्तर्क निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का बुधवार को बुढ़ाना निवासी युवक के साथ निकाह होना था। जिसके चलते केवल दूल्हे समेत चार लोगों को बारात में आना था। किन्तु बुधवार को रात्रि में करीब 12 बजे उक्त दूल्हे की गाड़ी के मीरापुर आने के कुछ समय बाद एक अन्य स्विफ्ट कार मीरापुर बारात में शामिल होने के लिए पहुँची। जैसे ही उक्त कार हॉट स्पॉट गली के सामने पहुँचे तो यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर कार को रोक लिए तथा कार में सवार लोगों से वाहन पास माँगते हुए पूछताछ की तो कार में सवार लोग कार में मरीज होने की बात कहते हुए पुलिस को भ्रमित करने लगे। जिस पर पुलिस ने डॉक्टर के पर्चे मांगें तो उक्त लोग कोई जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने मामूली सख्ती की तो पता चला कि उक्त कार बारात में आई है जिसके बाद परमिशन नही होने के चलते पुलिस ने कार का चालान कर दिया और कार में सवार बारातियों को बिना निकाह में शामिल हुए वापिस बुढ़ाना भेज दिया।


पान के शौकीनों के लिए बड़ी खबर  यूपी के 21 जिलों में पान मण्डी खोलने के आदेश जारी


टीआर ब्यूरो।


लखनऊ।लॉकडाउन के कारण पान उत्पादकों एवं विक्रेताओं को हो रही भारी आर्थिक क्षति को देखते हुए यूपी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ प्रदेश के पान उत्पादक 21 जिलों में पान मण्डी एवं पान दरीबों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा. एसबी शर्मा ने संबंधित जिलों के जिला उद्यान अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिए हैं। 
आदेश में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की ओर से जारी एडवाइजरी जिसमें औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं आपूर्ति जारी रखने के निर्देश हैं। इसके तहत सभी जिला उद्यान अधिकारी अपने जिला प्रशासन एवं मंडी समिति के सहयोग से पान मंडी एवं पान दरीबों को खुलवाने की कार्यवाही करें। शर्त यह भी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जाए। 
प्रदेश में प्रमुख रूप से उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़,  जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, ललितपुर, बांदा, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं महोबा पान के प्रमुख उत्पादक जिले हैं। महोबा के जिलाधिकारी की ओर से पहले ही पान मण्डी एवं पान दरीबा खोलने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है।


11 लाख के मैडिकल के सामान समेत दो दबोचे



टीआर ब्यूरो








मुज़फ्फरनगर।मुम्बई से मैडिकल का सामान लेकर चला ट्रक रास्ते में गायब हो गया। ट्रक को जीपीएस व ड्राईवर का मोबाइल नम्बर बंद होने पर मामले की सूचना गुडगांव में दर्ज करायी गयी। गुरुवार को थाना सिविल पुलिस ने माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है। ड्राईवर समेत दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए है।


हरियाणा के रिवाडी निवासी ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार ने कुछ समय पूर्व एक ट्रक को मुम्बई मैडिकल का सामान लेने के लिए भेजा था। मुम्बई से सामान लेकर मैडिकल का सामान गुडगंाव में उतरना था। समय पर ट्रक के न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने मुम्बई से जानकारी की। उन्होंने बताया कि ट्रक समय से मुम्बई से चला गया था। ट्रक का जीपीएस व ड्राईवर को मोबाइल बंद होने पर गुडगांव में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मामले दर्ज करने के पश्चात ट्रक ड्राईवर आमिर निवासी विश्वकर्मा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन-2 महरौली साउथ दिल्ली के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने खंगाला। उसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस से सम्पर्क किया।


थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी का कहना कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी ट्रक ड्राईवर व उसके साथी साजिद हसन निवासी रशीद विहार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हालपता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर सामान व ट्रक बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने मैडिकल का सामान व ट्रक को बेचने की योजना बनायी थी। इसी कारण उन्होंने ट्रक का जीपीएस हटा दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी कागजात, तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है। मैडिकल के सामान की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।






साम्प्रदायिक दंगे की झूठी सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप, किया फ्लैग मार्च


टीआर ब्यूरो
शामली।शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती में मोबाईल के पैसों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट की घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात्रि में सांप्रदायिक रूप देने के बाद गुरुवार को सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गत बुधवार को शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती के पास बनी एक ट्यूबवेल के पास मोबाईल के पैसों के लेनदेन को लेकर नाधो व सन्नी में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। जिसमें नाधो की ओर से आये युवकों ने सन्नी को लाठी डंडों से जमकर पीटा। वहीं नाधो का पक्ष में आये वसीम नाम युवक भी सिर में डंडा लगने से लहूलुहान हो गया था। आरोप है कि सन्नी को कुछ युवकों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा था। घटना की सूचना पर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की थी। लेकिन देर रात्रि में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा पैसों के लेन देन के मामले को सांप्रदायिक रूप दे दिया। जिसकी अफवाह रामसागर, पंसारियान सहित माजरा रोड पर फैल गई।


गुरुवार को अफवाह फैलने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर उक्त स्थानों पर फ्लेग मार्च किया। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति जनपद में अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बात


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ नीरज वोरा जी विधायक लखनऊ ने जूम ऐप पर कॉन्फ्रेंस की जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री भी उपस्थित रहे हैं वह मनोज कुमार अग्रवाल विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस क्रोना वायरस पर विशेष चर्चा की और अपना मार्गदर्शन मे बताया कि देश आजाद होने के बाद व्यापार परिवर्तन होने में 40 से 25 वर्ष लग जाते थे अब एक-दो वर्ष में ही में बदलाव आ जाता है आप जो भी व्यापार कर रहे है अच्छा है परन्तु और भी व्यापार को स्थापित करने के लिए आगे आए इस महामारी मे बैंकों का बड़ा योगदान रहना चाहिए पर बैंकों की मानसिकता रही है बड़े उद्योगों को लाभ दें और छोटे व्यापारियों को बैंक संबंधित सुविधाएं ना देने के बराबर रहती है जैसे पहले जमीदार लोगों की रहती थी कपिलदेव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि कल 29 अप्रैल 2020 को हमने आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भेट कि मैं उनको उद्योगों में व्यापारी दुकानदारों के बारे में मैं अवगत कराया जल्द सभी को व्यापार करने की छूट मिलेगी जो कोरोना वायरस मुक्त स्थान रहेंगे किसी भी उद्योगपति के ऊपर किसी प्रकार का चालान नहीं होगा उद्योग चलाने पर इस कॉन्फ्रेंस में राहुल गोयल जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर भी रहे,  नंद गोपाल नंदी गुप्ता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा इस महामारी में अभी समय लगेगा यह खांसी जुकाम नहीं है जो  जल्दी सही हो जाए हमारे प्रदेश के डॉक्टर,पुलिस व स्वस्थ कर्मचारी आदि कोरोना वायरस के खिलाफ जी तोड़ मेहनत कर रहे है इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज बोरा विधायक लखनऊ व प्रदेश अध्यक्ष ivf ने  सभी पदाधिकारीए को अपनी बात रखने का मौका दिया और  माननीय मंत्रीयो से आग्रह किया जल्द वैश्य समाज के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें मैं और उनकी मदद करें इस कॉन्फ्रेंस में संस्था के आदरणीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष रहे मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष राहुल गोयल न अपने साथी श्रवण गुप्ता,जोगेंद्र गोयल एड•,शिशुकान्त गर्ग महासचिव,अशोक गर्ग,सुरेश संगल,शलभ गुप्ता,पवन बंसल,प्रवीण गुप्ता आदि को आज की कॉन्फ्रेंस की चर्चा से अवगत कराया।


गोकशी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार,पति फरार

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शहर कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला में रामलीला चौकी इंचार्ज राजेन्द्र वशिष्ठ व उनकी टीम ने पकड़ी गौकशी
गौकशी करते हुए एक महिला को रंगे हाथ किया पुलिस ने गिरफ्तार तो वही महिला का पति हुआ पुलिस को देखकर फ़रार
शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से गौकशी करती महिला से उपकरण सहित  70 किलो मास भी किया बरामद
शहर कोतवाली पुलिस की पैनी नजर से नही बच पा रहे गोकश ओर लगातार जेल की हवा खिला रही ऐसे लोगो को
शहर कोतवाली क्षेत्र में गौकशी करने वालो के खिलाफ़ चल रहा जबरदस्त अभियान  लेकिन फिर भी गौकश बाज नही आ रहें ।


पालिका अध्यक्ष ने की कार्यों की समीक्षा।

 
टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगरीय नालो, सैनिटाइजर, फागिंग व पथ प्रकाश व्यवस्था, लीकेज मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य नगर में युद्ध स्तर पर चला l मेरठ रोड पर निरीक्षण भवन से शारदेंन स्कूल तक तथा झांसी की रानी से प्रकाश चौक और रोडवेज तक नालों से निकली हुई सिल्ट का डंपर के द्वारा डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त मेरठ रोड पर सुजड़ू चुंगी तक के नाले जेसीबी  एवं  रोबोट मशीन  के माध्यम से तली झाड़ साफ कराए गए l साथ ही वार्ड संख्या 29 ,31 ,42 एवं 43 की खराब लाइट ठीक कराई गई l वार्ड संख्या 15 मोहल्ला रामपुरी में  कैलाशो देवी   सभासद  के वार्ड में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl कई मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन में हो रहे लीकेज को ठीक कराया गयाl छोटी गलियों में मशीन से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l इसके अलावा शाम के समय वार्ड संख्या 26 ओम सिंह एवं वार्ड संख्या 30  सलेक चंद  माननीय सभासद गण के वार्ड  में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया lअभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर गण, गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा समस्त कार्यों की टीम सम्मिलित रही lपालिका अध्यक्ष से पूरन चंद प्रभारी कार्यालय अधीक्षक द्वारा समस्त होम क्वॉरेंटाइन से लंबित चली आ रही विभागीय जनहित की पत्रावलियो पर निर्णय पारित कराए गए l


33 परिवारों को एडीएम प्रशासन व जिलाध्यक्ष ने किया राशन वितरण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन को लेकर गरीब और जरूरतमंदों के बीच राशन  सामग्री मिलने से करीब 33 लोगो के चहरे पर खुशी देखने को मिली तथा राशन मिलने पर एडीएम प्रशासन व मुजफ्फरनगर से भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को मिली गरीबो को दुआएँ
आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने आज रेलवे स्टेशन के पास साईं धाम पर पहुंचकर झुग्गि झोपड़ी में रह रहे लोगो को राशन वितरण किया तथा
गरीब और जरूरतमंदों ने राहत महसूस की तथा चहेरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी 
तथा एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा, उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारीया देते हुए कहा कि लोग घरों में रहे।घर से बाहर ना निकले तभी सुरक्षित रह सकते हैं। ओर आप लोगो के खाने का पूरा इंतेजाम सरकार व प्रशासन के द्वारा किया जा रहा हैं।इस अवसर पर तहसील स्टाफ भी मौजूद रहा हैं।


क्वारंटाईन सैन्टर, मण्डी स्थल व हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का किया भ्रमण एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज राजकीय इण्टर कालिज निकट कवाल जानसठ में बनाये गये क्वारंटाईन सैन्टर पर की गई व्यवस्थाआंे का निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर रूके हुए नागरिकों के खाने पीने की व्यवस्था, साफ सफाई, रहने के स्थान आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व प्रशासन के कर्मियांे को सोशल डिस्टैंसिग के साथ माॅस्क, सैनेटाईजर आदि का लगाने के निर्देश दिये। 
इसके पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर मण्डी समिति का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डी की साफ सफाई नियमित रूप से की जाये। मण्डी में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का भ्रमण व वहां की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाॅकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाये। कोई भी अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


शराब के आदी ने पिया सैनेटाइजर , हालत गंभीर।

 


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शराब न मिलने पर सैनेटाइजर ही पी लिया। जिससे युवक की हालत बिगड गई। आंखों की रोशनी जाने के बाद अस्पताल लेकर गए युवक को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।गांव पिपलहेडा निवासी रविन्द्र मेरठ स्थित एक फैक्ट्री में इलैक्ट्रीषियन का काम करता है।
लॉकडाउन होने के बाद रविन्द्र करीब एक महीने से घर पर ही रह रहा है। जब तकशराब का जुगाड होता रहा वो पीता रहा। लेकिन जब शराब नहीं मिली तो उसने सैनेटाइजर ही पी लिया। कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि दो दिन पूर्व रविन्द्र ने घर में रखे सैनेटाइजर को पी लिया। कुछ देर बाद हालत बिगडने लगी। परिजनों ने रविन्द्र को उसके हालात पर छोड दिया। लेकिन जब कुछ देर बाद रविन्द्र ने बताया कि उसको आंखो से कुछ नहीं दिख रहा है तो परिजनों के होश उड गए। परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बताई गई है।


निहंगों के हमले घायल एस आई अस्पताल से हुए डिस्चार्ज। डीजीपी पहुँचे लेने


 
टीआर ब्यूरो।


पंजाब।निहंगों के हमले में घायल बहादुर एसआई हरजीत सिंह अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, डीजीपी खुद लेने पहुंचे अस्पताल, घर तक छोड़ कर आये डीजीपी, बहादुर एस आई हरजीत सिंह का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।


चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के निर्देश में डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षा व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर चित्रकला विभाग द्वारा एक बुकमार्क प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
लॉक डाउन के समय में छात्राओं ने कोरोना जागरूकता संबंध में स्लोगन और संदेश लिखकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है 
कार्यक्रम से सभी छात्राओं के परिवार करोना को लेकर  बहुत जागरूक हुए हैं ।
विजयी छात्राओं को लॉक डाउन के उपरांत पुरस्कार भी दिए जाएंगे 
विजयी छात्राओं का चयन डॉ रजनीश गौतम डीएवी कॉलेज चित्रकला विभाग द्वारा किया गया है
 पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्न है 
एम ए सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं में वैशाली व सृष्टि पंवार प्रथम
सबा और सबिया द्वितीय
ज्योति और शबीना तृतीय रही
एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में 
मोनिका और शाजिया प्रथम ईशा और इरम द्वितीय
आरुषि और शगुफ्ता
व फरहा और निधि तृतीय रही
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को विभाग द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा
 सभी छात्राएं विभिन्न तरीके से कोरोना जागरूकता के लिए संदेश दे रही है प्रतिभागी छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा जैन ने भी शुभकामनाएं दी


एक ही घर में 5 लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प,

टीआर ब्यूरो


लखनऊ । बंथरा थाना क्षेत्र में अजय नामक युवक ने अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।


जिसके बाद सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी विक्षिप्त हालत में  थाने पहुँच गया।


एक ही घर में 5लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया।
आलाधिकारी मौके पर पहुँचे।पुलिस टीम पड़ताल में जुटी।


उद्योग व्यापार मंडल ने की भोजन की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल वह जिला महामंत्री राजेंद्र काटी ने कहा की हम सभी को सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों व कानूनों का पूर्णतया पालन करना चाहिए वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वे फेस मास्क अवश्य लगाएं साबुन से बार बार हाथ धोएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तभी हम सब अपने आपको अपने परिवार को अपने नगर को अपने देश के लिए सुरक्षा कवच बन सकते हैं उन्हें बताया की इस वैश्विक महामारी के चलते हुए जनपद की अनेकों संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ गई है इस जनपद की हमेशा से ही यह विशेषता रही है कि जब भी देश में किसी भी प्रकार की आपदा आई है हमारे जनपद वासियों ने हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और हम उन सभी संस्थाओं का हृदय से आभार और धन्यवाद करते हैं जो रात दिन जरूरतमंदों की सेवा में लगी हैं इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी महेश चौहान कमल कांत नीरज बंसल नील कमल मित्तल चंद्र मोहन जैन दिव्यांश जैन उपस्थित थे


नोएडा -दिल्ली से भी यूपी के छात्र आएंगे वापस


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि नोएडा के साथ दिल्ली से भी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए वहां की सरकार से सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि नोएडा, गाजियाबाद तथा अलीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वापस जाने वाले छात्रों की सूची तैयार करायी जाए। 
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन में टीम 11 के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश वापसी से पूर्व, प्रवासी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा  कि प्रदेश के बाॅर्डर को पूरी तरह सील किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए।  नेपाल राष्ट्र सहित अन्य राज्यों से बगैर अनुमति कोई प्रदेश में आने न पाये। उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों के लिए तत्काल क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन तैयार किये जाएं, जहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को तात्कालिक रूप से रखा जा सके। क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम स्थापना के लिए बड़े काॅलेजों का उपयोग किया जाए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम क्वारंटीन किये गये लोगों की निगरानी के लिए निगरानी समितियां गठित की जाएं। इन समितियों में युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी आदि का सहयोग लिया जाए। भोजन तैयार करने में भी महिला स्वयंसेवी समूहों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेन्टरध्शेल्टर होम से प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त घर भेजा जाए। घर भेजते समय सभी श्रमिकों को राशन की किट उपलब्ध करायी जाए।


ऑरेंज जोन में, मिल सकती है व्यापार को कुछ छूट



लखनऊ। ऑरेंज जोन में आने के बाद जिले में कुछ व्यापारिक गतिविधियों को राहत दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रीन और ऑरेंज जोन के जिलों में रियायत का ऐलान करने के बाद इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिला फिलहाल ऑरेंज जोन में है। ग्रीन जोन वाले जिले जहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं हैं वहां पर तो सहूलियतें ज्यादा होंगी लेकिन ऑरेंज जोन में भी पाबंदी के साथ कुछ छूट दी जा सकती है।
शसन इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। आवश्यक वस्तु और सेवा को पहले ही छूट दी गई है। इस बार कुछ और वस्तुओं में छूट दी जा सकती है। जिन वस्तुओं और सेवाओं को छूट के दायरे में लाया जाना है उनमें कुछ दुकानें शामिल हैं। जैसे कूलर, फ्रिज और ऐसी की दुकानें, कपड़ों और कुछ जरूरी सामान छूट के दायरे में शामिल करने की तैयारी है। इसके साथ ही मोटर पार्ट्स की दुकानों को भी छूट के दायरे में लाने की तैयारी है। धार्मिक स्थल, पार्क, होटल जैसी जगह जहां भीड़ होना स्वाभाविक है, वहां अभी पाबंदी जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि इन पर विचार आगे होगा। इस वक्त सभी इसी बात पर ध्यान दे रहे हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ने की दशा में क्या किया जाएगा। 
सील किए गए इलाकों में फिलहाल किसी प्रकार की छूट देने का विचार नहीं है। इन इलाकों में पाबंदियां उसी तरह रहेंगी। अगले 14 दिन तक पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन करने के बाद यहां की स्थिति का आकलन किया जाएगा।


ऑरेंज और ग्रीन जोन में उद्योग चलाने की रणनीति तैयार



लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में औद्योगिक गतिविधियों के संबंधित में औद्योगिक विकास विभाग एक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न उद्योगों से जुड़े सेक्टरों की नीतियों में जरूरत के मुताबिक संशोधन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जैसे आईटी, फार्मा के साथ अन्य सेक्टरों में जरूरतों का अध्ययन करें। 
कम्युनिटी सर्विलांस के कामों में युवा वॉलेंटियर्स विशेष रूप से युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के सदस्यों की सेवाएं ली जाएं। क्वारंटीन सेंटर और आश्रय स्थल में रखे गए लोगों के लिए भोजन तैयार करने में महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए। क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन के संचालन से युवा वॉलेंटियर्स और आंगनबाड़ी कर्मियों को जोड़ा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण इकाइयों में सैनिटाइजिंग की अच्छी व्यवस्था हो तथा श्रमिकों के लिए संबंधित इकाई द्वारा रहने व खाने की व्यवस्था कराई जाए।  
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम ने अत्यन्त सराहनीय कार्य करते हुए कोटा से प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। कोविड-19 के दौरान विभिन्न जिलों में भी अच्छे काम किए जा रहे हैं। ऐसे कामों पर आधारित सक्सेज स्टोरी का प्रकाशन कराया जाए। विभिन्न राज्यों के लिए नोडल अधिकारियों से कहा कि फोन पर उपलब्ध रहते हुए लोगों की दिक्कतों को सुनें एवं उनका समाधान कराएं। संस्थागत क्वारंटीन पूरी कर होम क्वारंटीन के लिए घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भरण-पोषण भत्ता सभी पात्र लोगों को उपलब्ध हो जाए। मनरेगा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा महिला स्वयं सहायता समूह से प्रवासी श्रमिकों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।


लॉकडाउन में फंसा पति नहीं लौट पाया तो कर ली खुदकुशी



नोएडा। लॉकडाउन में पति के फंसे होने से डिप्रेशन की शिकार 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। 
पुलिस ने बताया कि  थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था जिस वजह से वह तनाव में थी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) हरीश चंदर ने बताया कि बबली भाटी के मकान में ओमप्रकाश अपनी पत्नी शीतल (25 वर्ष) तथा साली मिथिलेश के साथ रहते हैं। लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश अपने गृह जनपद बरेली गया था, इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वह नोएडा नहीं आ पाया। 
पुलिस कमिश्नर (जोन-2) ने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे। चंदर ने बताया कि आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से शीतल परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 
यूपी में 29 अप्रैल की शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 2134 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1585 ऐक्टिव केस हैं, वहीं 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मार्च को यूपी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। ईरान से आए गाजियाबाद के शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से 34 मौतें हो चुकी हैं। आगरा में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। प्रदेश में पहली मौत बस्ती के युवक की हुई थी। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। हालांकि मौत के दो दिन बाद 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।


चिंटू यानी ऋषि राज कपूर

ऋषि कपूर का जीवन परिचय


ऋषि कपूर (जन्म: 4 सितंबर 1952, मृत्यु - 30 अप्रैल 2020) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।
[1] ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे।
[2] वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके है। उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया। दिनांक 30/04/2020 को निधन हो गया।
ऋषि कपूर
दो दूनी चार फिल्म के प्रीमियर के दौरान
जन्म 4 सितम्बर 1952
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मृत्यु
30 अप्रैल 2020(67)
व्यवसाय
अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
जीवनसाथी
नीतू सिंह (m. 1980)
बच्चे रिधिमा कपूर
रणबीर कपूर
प्रारंभिक जीवन और परिवार 
कपूर का जन्म पंजाब के हिंदू परिवार में ऋषि राज कपूर के रूप में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था। वह अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते का दूसरा पुत्र था। उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज, अजमेर में अपने भाइयों के साथ अपनी स्कूली शिक्षा की। उनके भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर; मातृ चाचा, प्रेम नाथ और राजेंद्र नाथ; और पैतृक चाचा, शशि कपूर और शम्मी कपूर सभी अभिनेता हैं। उनकी दो बहनें हैं, बीमा एजेंट रितु नंदा और रिमा हैं।
ऋषि कपूर स्‍वर्गीय राज कपूर के बेटे और प्रूथ्‍वीराज कपूर के पोते है। परम्‍परा के अनूसार उन्‍होने भी अपने दादा और पिता के नक्‍शे कदम पर पैर रखते हूए फिल्‍मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए। मेरा नाम जोकर यह उनकी पहली फिल्‍म है जिसमें उन्‍होने अपने पिता के बचपन का रोल किया। जो किशोर अवस्‍था में अपने टिचर से ही प्‍यार करने लगता है। परन्‍तु बॉबी फिल्‍म में वे बतौर अभिनेता के रूप में दिखायी दिए। ऋषि कपूर और नीतू सींह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुइ थी।
इनके दो बच्चे हैं रणबीर कपूर जो की एक अभिनेता है और रिदीमा कपूर जो एक ड्रैस डिजाइन है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजियां हैं।


गैर-राज्यों से आये लोगों के रुकने व खाने की व्यवस्था का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण।


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कवाल थाना जानसठ का निरीक्षण किया गया। यहां दूसरे राज्यों से आये लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रखा गया है। इंटर कॉलेज में ठहरे सभी व्यक्तियों के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डियूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।


4 मई के बाद गैरजरूरी सामानों, सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति 



नई दिल्ली। विषम परिस्थितियों के बीच लॉकडाउन पर 4 मई के बाद सरकार कुछ रियायतांे की तैयारी में है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए दो चरणों में लागू हुआ 40 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल के अपने दिशानिर्देशों में बदलाव कर राज्यों को लॉकडाउन में फंसे अपने लोगों को घर ले जाने की अनुमति दे दी है। अबतक के संकेत बताते हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन अब नहीं बढ़ने वाला है। अब तक वायरस से अछूते रहे या कम जोखिम वाले क्षेत्र धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन की तरफ बढ़ने वाले हैं। आइए जानते हैं कि 4 मई के बाद कहां-कहां किस तरह की रियायतें मिल सकती हैं। 
4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में पाबंदियों में काफी ढील दी जा सकती है। इन इलाकों में पहले से ही गृह मंत्रालय ने गैरजरूरी सामानों, सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। अब यहां हर तरह की दुकानों को खुलने की इजाजत दी जा सकती हैं। ग्रीन जोन वे हैं जो या तो अब तक कोरोना से अछूते रहे हैं या फिर पिछले 28 दिनों से वहां नए केस सामने नहीं आए हैं। ऑरेंज जोन वे हैं जहां पिछले 14 दिनों से नए केस सामने नहीं आए हैं। ऐक्टिव केसों वाले इलाके रेड जोन हैं और वहां पाबंदियों में छूट की संभावना कम है। 
देश में 300 जिले ऐसे हैं जो अब तक कोरोना से अछूते हैं यानी वहां अब तक कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। इन जिलों में 4 मई के बाद हर तरह की कारोबारी गतिविधियां शुरू हो सकती हैं यानी यहां हर तरह की दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, छोटे-मोटे उद्योग, दफ्तर आदि खोले जा सकते हैं। 
इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट को भी इजाजत दी जा सकती है। सटे हुए ग्रीन जोन वाले जिलों के बीच भी ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा सकता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन जरूरी होगा। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 300 जिले तो कोरोना से बिल्कुल अछूते हैं। इसके अलावा 300 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले बेहद कम हैं। इन जिलों में भी रियायतों का दायरा बढ़ाया जा सकता है यानी यहां भी दुकानें, दफ्तर, कारोबार को धीरे-धीरे खोलने की इजाजत दी जा सकती है। 
देश के 129 जिलों में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट हैं यानी ये जिले रेड जोन में हैं। रेड जोन्स में हॉटस्पॉट्स से बाहर के इलाकों में ही कुछ मुमकिन है। हॉटस्पॉट्स में छूट मिलने की संभावना न के बराबर है। लॉकडाउन के बाद एक रणनीति तो यह हो सकती है कि हॉटस्पॉट्स से बाहर जाने या किसी बाहरी के वहां आने को पूरी सख्ती से रोका जाए और बाकी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा छूट दी जाए ताकि इकॉनमी का पहिया भी आगे बढ़े। खास बात यह है कि मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे शहर जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वे उद्योगों व रोजगार के सबसे बड़े केंद्र भी हैं। 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को जारी गाइडलाइंस में बुधवार को बदलाव किया। गाइडलाइंस के क्लॉज 17 में बदलाव करते हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी। अब तमाम राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक, श्रद्धालु अपने-अपने राज्यों को जा सकेंगे। हालांकि, इसकी व्यवस्था सरकार करेगी यानी फ्री मूवमेंट तब भी नहीं होगा। 
छूट का मतलब यह नहीं है कि अब लॉकडाउन में फंसे लोग कोई भी साधन पकड़कर घर पहुंच जाए। फिलहाल ट्रेनें तो बिल्कुल नहीं चलने वाली। प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक, श्रद्धालु आदि फंसे हुए लोगों के घर आने की व्यवस्था संबंधित राज्य सरकारें ही करेंगी। इन्हें बसों से लाया जाएगा, जिन्हें यात्रा से पहले पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। इन बसों में ठूस-ठूस कर लोग नहीं भरे जाएंगे क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा। घर लौटने से पहले और बाद में ऐसे सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी, जांच होगी कि कहीं किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं। इसके अलावा घर लौटने के बाद उन्हें अनिवार्य होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर में कुछ दिनों तक रहना होगा।


मरने से पहले क्‍यों एक बार पाकिस्‍तान जाना चाहते थे ऋषि कपूर 


मुंबई।  ऋषि, जिन्‍हें प्‍यार से लोग 'चिंटू जी' कहकर बुलाते थे, उनकी ख्‍वाहिश थी कि वह मरने से पहले एक बार पाकिस्‍तान जाकर अपनी पुश्‍तैनी जमीन को देखें। उनका जाना सिनेमाजगत के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है। 
अभी देश और बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान के जाने के गम से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि एक और बुरी खबर आ गई। ऋषि कपूर की एक दिली ख्‍वाहिश थी, वह मरने से पहले एक बार पाकिस्‍तान जाना चाहते थे। साल 2017 ऋषि कपूर ने यह बात अपने ट्विटर पर लिखी थी, 'मरने से पहले मैं एक बार पाकिस्‍तान देखना चाहता हूं।' ऋषि ने यह ट्वीट तब किया था जब जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूख अब्‍दुल्‍ला ने पीओके को लेकर एक बयान दिया था। 
अब्‍दुल्‍ला ने कहा था, 'पीओके, पाकिस्‍तान का है और इस बात को कोई नहीं बदल सकता है भले ही भारत और पाकिस्‍तान आपस में कितना ही लड़ लें।' इसके बाद ऋषि ने फारूख के इस बयान पर रजामंदी भी जताई थी। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, ' फारूख अब्‍दुल्‍ला जी सलाम! मैं आपसे रजामंद हूं। जम्‍मू कश्‍मीर हमारा है और पीओके उनका है। इसी तरह से हम इस समस्‍या को सुलझा सकते हैं। इसे स्‍वीकार करिए। मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले एक बार पाकिस्‍तान देखना चाहता हूं। मरने से पहले मैं चाहता हूं कि मेरे बच्‍चे अपनी जड़ों से रूबरू हों। बस करवा दीजिए। जय माता दी!' 
आखिर ऐसा क्‍या था जो पाकिस्‍तान में जो वह एक बार उस मुल्‍क को देखने की दिली ख्‍वाहिश लिए जी रहे थे। दरअसल, बॉलीवुड की फर्स्‍ट फैमिली के तौर पर मशहूर कपूर परिवार का पाकिस्‍तान से गहरा नाता है। इस परिवार का एक घर पेशावर में हैं और इसका निर्माध सन् 1918 से 1922 के बीच दीवान बशेश्‍वरनाथ कपूर ने करवाया था। वह ऋषि कपूर के दादा पृथ्‍वीराज कपूर पिता थे। सन् 1947 में जब भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा हुआ तो कपूर खानदान पाकिस्‍तान से भारत आ गया। पेशावर के इस घर को 'कपूर हवेली' कहा गया और इसी हवेली में ऋषि के पिता और 'शोमैन' राजकपूर का जन्‍म सन् 1924 में हुआ। 
बंटवारे के बाद कपूर खान भारत में रहने और यहां पर शिक्षा हासिल करने के मकसद से आया था। कपूर हवेली इस समय पेशावर के एक रिहायशी इलाके में मौजूद है। सन् 1968 में निलामी में छारसड्डा के एक बिजनेसमैन ने खरीद लिया था। बाद में एक आपसी समझौते के बाद इसे पेशावर के नागरिक को बेंच दिया गया। इस हवेली को अब पाकिस्‍तान की आईएमजीसी ग्‍लोबल एंटरटेनमेंट ने म्‍यूजियम में तब्‍दील कर दिया है। हवेली को खैबर पख्‍तूनख्‍वां की सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलती है।


अवैध शराब बनाते दो गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।लोक डाऊन के दौरान भी अवैध शराब बनाने एंव इसमें संलिप्त लोग  सुधरने का नाम नही ले रहे है और चन्द रुपयों के लालच में अवैध शराब बनाने व् इसे बेचने के क्रम में लगे हुए है जिसका आज थाना खतौली पुलिस ने खुलासा किया है जिसमे पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो अवैध शराब बनाने व् इसे बेचने के कार्य में लगे हुए थे।
 मामला मुजफ़फरनगर के क़स्बा खतौली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए रंगे हाथो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मोके से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।
यहां पुलिस ने अवैध शराब की 02 भट्टियों को भी नेस्ताबूत किया है  
 खतौली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर  चल रही 02 अवैध शराब की भट्टियों का भण्डाफोड करते हुए दबिश दी जहां से 02 शराब तश्करों को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर उसे बेचते थे। 
दो आरोपियों सचिन पुत्र बिन्दा निवासी मौ0 देवीदास कस्वा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर। विश्वास उर्फ कालू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अन्तवाडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से मौके पर 80 लीटर रैक्टीफाइड कच्ची शराब 09 किलोग्राम यूरिया
भारी मात्रा में लहन जोकि मोके पर ही (नष्ट किया गया)  
शराब बनाने के उपकरण( पतीला, ड्रम, बाल्टी,मग्गा आदि) बरामद किया गया पुलिस ने आज पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।


शराब तस्करी आरक्षी सहित 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद 


टीआर ब्यूरो।


 गाजियाबाद । कोविड-19  महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान नारकोटिक्स /शराब/ नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज थाना कवि नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब गोपनीय सूचना के आधार पर कविनगर पुलिस ने छापा मारकर करीब 98 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब BLUE MOOD मार्का व 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड की चार वाहन  ( एक जीप कंपास, एक टाटा सफारी, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर व एक ट्रक) व 6 नफर अभियुक्त क्रमशः
रोहित बैसला आरक्षी पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर,नरेंद्र यादव निवासी पूठी मसूरी,सतीश यादव उर्फ कालू पुत्र मांगेराम निवासी बम्हेटा कविनगर,फैक्टरी मालिक सलीम मिर्जा पुर,चौकीदार मुकेश अहिरवार पुत्र नेनुआ निवासी ग्राम छाँबिला बंडा जिला सागर
राजकुमार सरीन निवासी नेहरू नगर सिहानी गेट को गिरफ्तार किया है।
उक्त प्रकरण में थाना कविनगर पर धारा आबकारी अधिनियम तथा महामारी अधिनियम  के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


गंगा सप्तमी- महाराज भगीरथ की कष्टमयी साधना की गाथा कहती है गंगा की धारा 


 वैसाख मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में जाना जाता है। ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष दशमी के दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं। उस दिन को गंगा दशहरा के रूप में जाना जाता है। गंगा सप्तमी को मां गंगा के पुनर्जन्म के रूप में भी जाना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार गंगा तीव्र वेग से बह रही थी और ऋषि जह्नु ध्यान में लीन थे। उनका कमंडल गंगाजल के साथ बह गया। जब ऋषि का ध्यान पूरा हुआ तो यह देखकर बहुत क्रोधित हो गए और पूरी गंगा को पी गए। इस पर भागीरथ ने उनसे आग्रह किया तब ऋषि ने गंगा को अपने कान से बाहर निकाला। उस दिन वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी थी, इसलिए इस दिन से गंगा सप्तमी मनाई जाती है। जह्नु ऋषि की कन्या होने के कारण ही मां गंगा को जाह्नवी भी कहा जाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा जल में स्नान करने से पापों का हरण होता है। गंगा में स्नान न कर पाएं तो घर पर स्नान करते समय पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है। इस दिन मां गंगा का पूजन करें। ऐसा करने से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है। मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है। 
जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है। इस साल गंगा सप्तमी 30 अप्रैल 2020 को मनायी जा रही है। 
गंगा सप्तमी का महत्व
माना जाता है कि गंगा सप्तमी के अवसर पर्व पर मां गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वैसे तो गंगा स्नान का अपना अलग ही महत्व है लेकिन इस दिन स्नान करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्ति पा जाता है। इस पर्व के लिए गंगा मंदिरों सहित अन्य मंदिरों पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।


कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से दस पापों का हरण होकर अंत में मुक्ति मिलती है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है। शास्त्रों में उल्लेख है कि जीवनदायिनी गंगा में स्नान, पुण्यसलिला नर्मदा के दर्शन और मोक्षदायिनी शिप्रा के स्मरण मात्र से मोक्ष मिल जाता है। गंगा सप्तमी गंगा मैया के पुनर्जन्म का दिन है इसलिए इसे कई स्थानों पर गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है।


अभी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है तो आप गंगा स्नान करने नहीं जा सकते। अत: ऐसे समय घर पर रही रहकर इस तरह से पूजन करके गंगा सप्तमी का पुण्य कमा सकते हैं।


- गंगा में स्नान करना या डुबकी लगाना संभव न भी हो तो गंगा जल की कुछ बूंदें साधारण जल में मिलाकर उससे स्नान किया जा सकता है।


- स्नानादि के पश्चात गंगा मैया की प्रतिमा का पूजन कर सकते हैं।


- भगवान शिव की आराधना भी इस दिन शुभ फलदायी मानी जाती है।


- इसके अलावा गंगा को अपने तप से पृथ्वी पर लाने वाले भगीरथ की पूजा भी कर सकते हैं।


- गंगा पूजन के साथ-साथ दान-पुण्य करने का भी फल मिलता है।


वैसे तो गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं, जो गंगाजी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करती है। गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्मग्रंथों में गंगा महत्व का वर्णन देखने को मिलता है।


मंत्र- 'ॐ नमो भगवति हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे माँ पावय पावय स्वाहा'


यह गंगाजी का सबसे पवित्र पावन मंत्र है।


गंगा सप्तमी के मुहूर्त :-


गंगा सप्तमी की तिथि- 30 अप्रैल 2020


29 अप्रैल 2020, बुधवार को दोपहर 03 बजकर 12 मिनट से सप्तमी तिथि प्रारंभ।


गंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 59 मिनट से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक


अगले दिन यानी 30 अप्रैल 2020, गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 39 मिनट तक पर सप्तमी तिथि समाप्त होगी।


अत: इस समयावधि में गंगा सप्तमी का पूजन करना उचित रहेगा।


गंगा सप्तमी पूजन के लाभ  


- गंगा सप्तमी के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है। सभी पापों का क्षय होता है।
- मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है। - विधि-विधान से किया गया गंगा का पूजन अमोघ फल प्रदान करता है।


गंगा सप्तमी की कथा 


भागीरथ एक प्रतापी राजा थे। उन्होंने अपने पूर्वजों को जीवन-मरण के दोष से मुक्त करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लाने की ठानी। उन्होंने कठोर तपस्या आरम्भ की। गंगा उनकी तपस्या से प्रसन्न हुईं तथा स्वर्ग से पृथ्वी पर आने के लिए तैयार हो गईं। पर उन्होंने भागीरथ से कहा कि यदि वे सीधे स्वर्ग से पृथ्वी पर गिरेंगीं तो पृथ्वी उनका वेग सहन नहीं कर पाएगी और रसातल में चली जाएगी।
यह सुनकर भागीरथ सोच में पड़ गए। गंगा को यह अभिमान था कि कोई उसका वेग सहन नहीं कर सकता। तब उन्होंने भगवान भोलेनाथ की उपासना शुरू कर दी। संसार के दुखों को हरने वाले शिव शम्भु प्रसन्न हुए और भागीरथ से वर मांगने को कहा। भागीरथ ने अपना सब मनोरथ उनसे कह दिया।
गंगा जैसे ही स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरने लगीं गंगा का गर्व दूर करने के लिए शिव ने उन्हें जटाओं में कैद कर लिया। वह छटपटाने लगी और शिव से माफी मांगी। तब शिव ने उसे जटा से एक छोटे से पोखर में छोड़ दिया, जहां से गंगा सात धाराओं में प्रवाहित हुईं। इस प्रकार भगीरथ पृथ्वी पर गंगा का वरण करके भाग्यशाली हुए। उन्होंने जनमानस को अपने पुण्य से उपकृत कर दिया। युगों-युगों तक बहने वाली गंगा की धारा महाराज भगीरथ की कष्टमयी साधना की गाथा कहती है। गंगा प्राणीमात्र को जीवनदान ही नहीं देती, मुक्ति भी देती है।


दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में निधन 


मुंबई। बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। ऋषि लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज यूएस में चल रहा था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस बारे में ट्वीट किया है। ऋषि कपूर 2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे। ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ थी जिसके चलते उनकी फैमिली ने हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया था।
ऋषि कपूर यूएस में करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद बीते सितंबर भारत लौटे थे। फरवरी में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। पहले उन्हें दिल्ली में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह वहां कोई फैमिली फंक्शन अटेंड करने गए थे। उस वक्त ऋषि ने बताया था कि उनको कोई इनफेक्शन हुआ है। 
मुंबई लौटने के बाद वह वायरल फीवर की वजह से भर्ती हुए थे। ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं हालांकि उन्होंने 2 अप्रैल से वहां कुछ पोस्ट नहीं किया है।


आज का पंचाग व राशिफल 30 अप्रैल 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 02:39 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - पुष्प 01 मई रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
⛅ *योग - शूल रात्रि 08:10 तक तत्पश्चातम गण्ड*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:01 से शाम 03:37 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:09*
⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 
(सूयोदय और सूर्यास्त के समय क्षेत्रवार अलग अलग हो सकता हैं)
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती), गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से रात्रि 01:53 तक)*
 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *30 अप्रैल 2020 गुरुवार को सूर्योदय से रात्रि 01:53 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🙏🏻 *-
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
🙏🏻
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
1 गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ पर पानी के साथ हल्दी वाला जल चढ़ाने से भाग्य तेज होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को नौकरी में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।


2 जो लोग अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं उन्हें गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में थोड़ा-सा गुड़ और भीगी हुई चने की दाल डाल कर चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से बृह्स्पति भगवान की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।
जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है उन्हें गुरुवार का व्रत रखना चाहिए। साथ ही एक पीले रेशमी कपड़े में हल्दी बांधकर नदी में प्रवाहित करनी चाहिए। इससे जल्द ही आपका विवाह हो जाएगा।
📖 * 🌞पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏मेष - पॉजिटिव - बुध कि उपस्थिति आपको हास्य एवं विनोद का स्वभाव देगी, जिससे आप लोगों को पसंद आएंगे तथा उनके आकर्षण का कारण भी बन सकते हैं तथा अपनी बातों को दूसरों के समक्ष रखने में आपको अधिक समस्या नहीं होगी और वाणी के बल पर आपके काफी काम बनेंगे।


नेगेटिव - आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप के पक्ष में खड़े दिखाई देंगे, लेकिन वे चुपचाप तरीके से आपके काम पर नजर बनाए भी रखेंगे। इसलिए अच्छा और बेहतर काम करना आपका आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।


आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि होगी, जिससे आपकी लव लाइफ और भी बेहतर चलेगी। बस आपको ध्यान रखना है कि अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों को लव लाइफ पर हावी ना होने दें और अच्छे प्रेम जीवन का आनंद लें।


व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय करते हैं तो, विदेशी संबंधों से अच्छा लाभ दिलाएगा और इसके अलावा यदि आप दवाईया से संबंधित काम करते हैं तो, इस दौरान आपको जबरदस्त लाभ मिल सकता है ।


स्वास्थ्य - रोड में चलते समय ध्यान से चलें।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2
वृष- पॉजिटिव - आपके पराक्रम और प्रयासों में वृद्धि होगी और इन प्रयासों की वजह से ना केवल आपको मान सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होगी। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और सरकारी क्षेत्र से भी जबरदस्त तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।


नेगेटिव - कार्यक्षेत्र में उनके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई कंट्रोवर्सी कर सकते हैं, लेकिन इस सब से विचलित हुए बिना उनके वरिष्ठ अधिकारी आपका साथ देंगे और उनके काम को सराहना देते हुए उनकी पदोन्नति में भी सहायक बनेंगे।


 इस दौरान आपका प्रियतम आप से भावनात्मक जुड़ाव की मांग कर सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो, दांपत्य जीवन की स्थिति पर नजर डालते हुए यह कहा जा सकता है कि आपके जीवन साथी को उनके कार्यक्षेत्र में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है।


व्यवसाय - अपने सहकर्मियों पर अधिक विश्वास ना करें और केवल काम की बातें उनसे करें, क्योंकि उनके मन में आपके प्रति विद्रोह की भावना हो सकती है और वे इसका अनुचित लाभ उठा सकते हैं।


स्वास्थ्य - मानसिक तौर पर आप थोड़ा कमजोर हो सकते है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 4


मिथुन - पॉजिटिव - सोच विचार कर आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए जीवन में काफी पक्के तौर पर तरक्की प्राप्त कर सकते हैं। आप परिवार के लोगों से अधिक मिलजुल रहे हैं इसलिए आप इस समय अधिक सुरक्षित और प्रसन्न महसूस करेंगे।


नेगेटिव - यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए और किसी भी बड़े निवेश से बचना चाहिए तथा अपने ऑफिस बजट में खर्चों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास करना चाहिए। परिवार में आपकी वाणी के कारण कुछ गहमा गहमी हो सकती है।


आपका जीवन साथी किसी वजह से आपकी माताजी से झगड़ा कर सकता है। ऐसे में आपको सोच समझकर दोनों के बीच बचाव का कार्य करना होगा, ताकि स्थिति बिगड़ने ना पाए।


व्यवसाय - आप अपने विरोधियों को नाकों चने चबवा देंगे और नौकरी में आपकी तरक्की होने से कोई नहीं रोक पाएगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो आपके प्रयासों को पंख लगेंगे और आपकी मेहनत का फल आपको पूरी तरह से प्राप्त होगा।


स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


कर्क -पॉजिटिव - सरकार से आपको बेहद अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। गाड़ी खरीदने का सपना इस समय पूरा हो सकता है तथा भाग्य आपका हर तरीके से साथ देगा और आपको सभी प्रकार की सुख सुविधाएँ इस समय मिल सकती हैं।


नेगेटिव -आपको शॉर्टकट से पैसा कमाने के अनेक अवसर देगा और आप इस दौरान जुए, सट्टेबाजी, शेयर बाजार आदि के द्वारा धन कमाना पसंद करेंगे और इसमें निवेश भी करेंगे, लेकिन आपको यह सलाह भी दी जाती है कि इन सबके लिये किसी अच्छे विशेषज्ञ और अनुभवी व्यक्ति से परामर्श अवश्य ले लें।


आप अपने दांपत्य जीवन में रोमांस ज्यादा मांगेंगे और आपका प्रियतम काम में व्यस्त होने के कारण समय थोड़ा कम दे पाएगा। इस वजह से आपको उनसे कुछ शिकायत रह सकती है।


व्यवसाय - इस दौरान उनकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की पूरी संभावना रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप के वरिष्ठ भी आपकी सराहना करेंगे और आपके विरोधी भी।


स्वास्थ्य - बाहर का तला-भुना खाना आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 3


सिंह -पॉजिटिव - स्थान में परिवर्तन या स्थानांतरण भी हो सकता है। इससे आपको नया दृष्टिकोण प्राप्त होगा और अपने सहकर्मियों और अधीनस्थों का सहयोग मिलने की भी उम्मीद है।


नेगेटिव - ग्रहो कि स्थिति, आपके खर्चों में इतनी वृद्धि कर देगी कि आपकी आमदनी कम पड़ जाएगी और आप आर्थिक रूप से समस्याओं में घिर सकते हैं। यह अधिक खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ बन सकते हैं।


आपसी समझदारी और एक दूसरे के प्रति विश्वास, आपके दांपत्य जीवन को मजबूती से टिकाए रखेगा और आपको वैवाहिक जीवन की सभी ख़ुशियों को प्राप्त करने में मदद करेगा।


व्यवसाय - सूर्य की स्थिति आपको नौकरी बदलने के लिये अच्छा योग दिखा रही है और ऐसे में आप नौकरी बदल कर दूसरी एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सफल रहेंगे।


स्वास्थ्य - खुद को तंदुरुस्त बनाये रखने के लिये योगा आसनों का सहारा लें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


कन्या - पॉजिटिव - कन्या राशि के जातक जीवन में स्वयं को भी अच्छा महत्व देते हैं और दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं। आप की यही खूबी आपको सबका प्रिय बना सकती है। संतान के मामले में आप काफी खुश किस्मत रहेंगे और उनके द्वारा आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे।


नेगेटिव - आपको इस दौरान किसी भी प्रकार के झगड़े में पड़ने से बचना चाहिए। बैठकों में आपका ज्यादा समय बीतेगा क्योंकि आपके लिए क़ानूनी मामले या अनुबंध साइन करना ज़रूरी है। पार्टनर या क़रीबी साथी के साथ अपनी योजनाओं के बारे में बात करें।
आपके पति या साथी के पास एक ऐसा रहस्य है, जो वो आपसे शेयर करना चाहता है, यह उनके अतीत से जुड़ा हुआ हो सकता है। उनके भय या अकेलेपन के बारे में सुनने के लिए समय निकालें।


व्यवसाय - संभावना है कि आप अपनी नौकरी बदलने का पूरा प्रयास करें, जो आप काफी समय से सोच रहे थे। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है।


स्वास्थ्य - आपको घुटने में दर्द की शिकायत हो सकती है। मेंम


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


तुला - पॉजिटिव - यदि आप अपनी निजी चुनौतियों से पार पाने में सफल रहे तो, जीवन के अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव प्राप्त करेंगे। चाहे वह आपका दांपत्य जीवन हो या आपका करियर। जीवनसाथी का सहयोग आपके साथ रहेगा और इसलिए हर काम में आपको मजबूती मिलेगी।


नेगेटिव - आपको लोगों के कोप का भागी भी बनना पड़ सकता है और ऐसी ही स्थिति इस समय आपके सामने आएगी, जब परिवार में आपके बर्ताव को लेकर कुछ लोग आपसे प्रसन्न होंगे और कुछ लोग आप की बुराई भी कर सकते हैं। ऐसे में आपको तटस्थ रहकर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए।


यह समय लव लाइफ के लिए अधिक अनुकूल संकेत नहीं दे रहे। आप दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होने की संभावना रहेगी और आपके प्रियतम का व्यवहार भी थोड़ा बदला बदला सा रह सकता है और उनमें गुस्सा बढ़ने की संभावना है।


व्यवसाय - बिज़नेस क्लास के लोगों के लिए यह समय काफी बेहतर परिणाम देने वाला साबित होगा। अपने काम में तरक्की प्राप्त कीजिए।


स्वास्थ्य - पेट या फिर सर दर्द की शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपकी राशि का स्वामी विदेशी स्रोतों से धन का आगमन करा सकता है और यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं तो, इस दौरान आपको अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी अनुकूल हो सकती है।


नेगेटिव - आपके छोटे भाई बहनों को हल्की-फुल्की समस्या रह सकती है, जिसके लिए आपको उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। आपके खर्चे पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने पर अधिक होंगे। प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद भी परिवार के लोगों के बीच लड़ाई की वजह बन सकता है।


 यह समय आपकी लव लाइफ के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। आपके प्रियतम का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।


व्यवसाय - आपको धन प्राप्ति के रास्ते अचानक से मिल जाएंगे और किसी भी काम में धन के कारण कोई विलंब नहीं होगा। अचल संपत्ति के योग बन रहा है, अर्थात इस समय आपको कोई प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है।


स्वास्थ्य - बाहर जाते समय दर्द से संबंधित दवाइयों को भी अपने पास रखें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8


धनु - पॉजिटिव - शनि की उपस्थिति अपनी राशि में होने से आप नया मकान बनवा सकते हैं अथवा बने बनाये मकान को तोड़कर उसको रिकंस्ट्रक्ट करा सकते हैं, इस दौरान प्रॉपर्टी संबंधित लाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी।


नेगेटिव - परिवार में कलह और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि सर्वप्रथम इस स्थिति से बचने का प्रयास करें और यदि ऐसा हो भी जाए तो किसी बाहर के व्यक्ति को परिवार के किसी भी काम में हस्तक्षेप ना करने दें, अन्यथा वह इस लड़ाई का फायदा उठाकर आप सभी को हानि पहुंचा सकता है।


 आपके प्यार में वृद्धि होगी। आप जिनसे प्रेम करते हैं, उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में प्राप्त करने के लिए प्रेम विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं।


व्यवसाय - राहु की स्थिति अचानक से करियर में उतार चढ़ाव लेकर आ सकती है, इसलिए बड़ा निवेश करने से पहले कई बार सोच लें।


स्वास्थ्य - ध्यान रखें, यदि आप पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं तो आपको अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक:4


मकर - पॉजिटिव - आपका मन कलात्मक कार्यों में लगेगा और उनके माध्यम से आपको अच्छी आमदनी होने की भी संभावना रहेगी। इसके साथ ही मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी। बस आपको इस समय का भरपूर प्रयोग करना चाहिए।


नेगेटिव - आपके कुटुंब में जो युवा लोग हैं, उनका प्रभाव परिवार की परिस्थितियों को कंट्रोल करने में लगेगा, लेकिन चतुर्थ भाव पर पीड़ित प्रभाव होने के कारण घर में आपसी समझदारी का अभाव हो सकता है और इससे परिवार के लोगों का आपसी सामंजस्य बिगड़ सकता है।


जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके जीवन में इस समय कोई नया व्यक्ति आ सकता है। इससे आपका रिश्ता थोड़ा सा नज़दीकी हो सकता है। इस प्रकार कहा जाए तो यह समय प्रेम जीवन के लिए बेहद सामान्य रहेगा।


व्यवसाय - अपनी बुद्धि के बल पर कुछ नई परियोजनाओं को पूरा करेंगे, जिसमें आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है। व्यापार की स्थिति बेहतर बनेगी और व्यापारिक रूप से आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है।


स्वास्थ्य - यदि दर्द की शिकायत रहती है तो जिम या स्ट्रेचिंग अथवा खेलते समय उसका ध्यान अवश्य रखें।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 3


कुंभ - पॉजिटिव - यदि आप कविता लिखते हैं तो, इस दौरान किसी नई कविता का सृजन करेंगे और यदि आप अभिनय के क्षेत्र में हैं तो, लोगों को आप की कलाकारी देखने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर यह महीना आपके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लेकर आने के लिए उपयुक्त समय देगा।


नेगेटिव - परिवार में कोई प्रॉपर्टी खरीदने की बात चलेगी और उसे खरीद पाने में सफलता भी मिलेगी, जिससे सबको खुशी होगी, लेकिन इस खुशी के साथ ही कुछ समस्याएं भी साथ आएँगी जो एक दूसरे के प्रति व्यवहार में बदलाव का कारण बन सकती हैं।


इस दौरान आप किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हां आप यह कर सकते हैं कि, जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन सभी को ध्यान में रखते हुए धीरे धीरे धीरे अपनी लव लाइफ को आगे बढ़ाएं।


व्यवसाय - थोड़े खर्चे रहेंगे, जिन पर आपको ध्यान देना होगा। शुक्र की अष्टम भाव में स्थिति आपसे गुप्त रूप से खर्चे करवाएगी, जिस पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा।


स्वास्थ्य - पेट से संबंधित रोग से बचें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5


मीन - पॉजिटिव - केतु की स्थिति आपको धार्मिक बनाएगी और आप धर्म कर्म से संबंधित कामों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा उन पर अच्छा खासि धन भी खर्च करेंगे। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।


नेगेटिव - आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण परिस्थितियों से गुजरने वाला है, इसलिए पहले से ही आप तैयार रहें, ताकि स्थिति को बिगड़ने से पहले ही आप रोक सकें। हालांकि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं, फिर भी आप अपनी ओर से प्रयास करेंगे तो बेहतर रहेगा।


अपने प्रियतम और उनकी भावनाओं को बराबर सम्मान दें, ताकि उन्हें भी यह महसूस हो कि उनका बराबरी का दर्जा है, क्योंकि प्यार में ऐसा ही होता है।


व्यवसाय - ग्रहों की स्थिति जहां एक ओर कुछ खर्चे बनाए रखेगी, वहीं दूसरी ओर आपको धन प्राप्ति का मार्ग भी सुझाती रहेगी। इसकी वजह से आप अपने खर्चों से भी पार पा लेंगे और एक अच्छी आर्थिक स्थिति का आनंद लेंगे।


स्वास्थ्य - मानसिक तौर पर समय आपके अधिक अनुकूल नहीं रहेगा और आप मानसिक चिंता से ग्रस्त रह सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 9


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष :   2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    
 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


बुधवार, 29 अप्रैल 2020

एक दिन लुप्त हो जाएंगे गंगा, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम


क्या एक दिन गंगा नदी पुनः स्वर्ग चली जाएगी फिर गंगा किनारे बसे तीर्थस्थलों का कोई महत्व नहीं रहेगा! वे नाममात्र के तीर्थ स्थल होंगे। केदारनाथ को जहां भगवान शंकर का आराम करने का स्थान माना गया है वहीं बद्रीनाथ को सृष्टि का आठवां वैकुंठ कहा गया है, जहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं।
पूरा देश गंगा का हत्यारा हैरू मान्यताओं के अनुसार, जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह 12 धाराओं में बंट गई। इस स्थान पर मौजूद धारा अलकनंदा के नाम से विख्यात हुई और यह स्थान बद्रीनाथ, भगवान विष्णु का वास बना। अलकनंदा की सहचरणी नदी मंदाकिनी नदी के किनारे केदार घाटी है, जहां बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सबसे महत्वपूर्ण केदारेश्वर है। यह संपूर्ण इलाका रुद्रप्रयाग जिले का हिस्सा है। रुद्रप्रयाग में भगवान रुद्र का अवतार हुआ था।
लेकिन 12 धाराओं में से अब अलकनंदा और उसकी सहयोगी मंदाकिनी का ही अस्तित्व बचा हुआ है। तीसरी आगे चलकर वह नदी जिसे गंगा कहा जाता है। लगातार हो रहे खनन, जंगल कटाई और नदी किनारे बढ़ रही जनसंख्‍या और धार्मिक क्रियाकांड के चलते जहां नदी का जलस्तर घटा है वहीं ये नदियां प्रदूषित भी हो गई है।
केदार घाटी में दो पहाड़ हैं- नर और नारायण पर्वत। विष्णु के 24 अवतारों में से एक नर और नारायण ऋषि की यह तपोभूमि है। उनके तप से प्रसन्न होकर केदारनाथ में शिव प्रकट हुए थे। 
पुराणों अनुसार गंगा स्वर्ग की नदी है और इस नदी को किसी भी प्रकार से प्रदूषित करने और इसके स्वाभाविक रूप से छेड़खानी करने का परिणाम होगा संपूर्ण जंबूखंड का विनाश और गंगा का पुनरू स्वर्ग में चले जाना। वर्तमान में गंगा प्रदूषित हो गई है और इसके जल की गुणवत्ता में भी परिवर्तन होने लगा है। पुराणों अनुसार भूकंप, जलप्रलय और सूखे के बाद गंगा लुप्त हो जाएगी और इसी गंगा की कथा के साथ जुड़ी है बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थस्थल की रोचक कहानी
नृसिंह भगवान की मूर्ति रू अब बद्रीनाथ में नहीं होंगे भगवान के दर्शन, क्योंकि मान्यता अनुसार जोशीमठ में स्थित नृसिंह भगवान की मूर्ति का एक हाथ साल-दर-साल पतला होता जा रहा है। माना जाता है कि जिस दिन नर और नारायण पर्वत आपस में मिल जाएंगे, बद्रीनाथ का मार्ग पूरी तरह बंद हो जाएगा। भक्त बद्रीनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा इस बात की ओर इशारा करती है कि मनुष्य ने विकास के नाम पर तीर्थों को विनाश की ओर धकेला है और तीर्थों को पर्यटन की जगह समझकर मौज-मस्ती करने का स्थान समझा है तो अब इसका भुगतान भी करना होगा। पुराणों अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में वर्तमान बद्रीनाथ धाम और केदारेश्वर धाम लुप्त हो जाएंगे और वर्षों बाद भविष्य में भविष्यबद्री नामक नए तीर्थ का उद्गम होगा।
अलकनंदा और मंदाकिनी इन दोनों नदियों का पवित्र संगम रुद्रप्रयाग में होता है और वहां से ये एक धारा बनकर पुनरू देवप्रयाग में ‘भागीरथी-गंगा’ से संगम करती हैं। देवप्रयाग में गंगा उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ गंगोत्री से निकलकर आती है। देवप्रयाग के बाद अलकनंदा और मंदाकिनी का अस्तित्व विलीन होकर गंगा में समाहित हो जाता है तथा वहीं गंगा प्रथम बार हरिद्वार की समतल धरती पर उतरती है। भगवान केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद बद्री क्षेत्र में भगवान नर-नारायण का दर्शन करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे जीवन-मुक्ति भी प्राप्त हो जाती है। इसी आशय को शिवपुराण के कोटि रुद्र संहिता में भी व्यक्त किया गया है-झ झ तस्यैव रूपं दृष्ट्वा च सर्वपापैर प्रमुच्यते। जीवन्मक्तो भवेत् सोऽपि यो गतो बदरीबने।।
दृष्ट्वा रूपं नरस्यैव तथा नारायणस्य च।
केदारेश्वरनाम्नश्च मुक्तिभागी न संशयः।।
बद्रीनाथ की कथा अनुसार सतयुग में देवताओं, ऋषि-मुनियों एवं साधारण मनुष्यों को भी भगवान विष्णु के साक्षात दर्शन प्राप्त होते थे। इसके बाद आया त्रेतायुग- इस युग में भगवान सिर्फ देवताओं और ऋषियों को ही दर्शन देते थे, लेकिन द्वापर में भगवान विलीन ही हो गए। इनके स्थान पर एक विग्रह प्रकट हुआ। ऋषि-मुनियों और मनुष्यों को साधारण विग्रह से संतुष्ट होना पड़ा। शास्त्रों अनुसार सतयुग से लेकर द्वापर तक पाप का स्तर बढ़ता गया और भगवान के दर्शन दुर्लभ हो गए। द्वापर के बाद आया कलियुग, जो वर्तमान का युग है।
पुराणों में बद्री-केदारनाथ के रूठने का जिक्र मिलता है। पुराणों अनुसार कलियुग के पांच हजार वर्ष बीत जाने के बाद पृथ्‍वी पर पाप का साम्राज्य होगा। कलियुग अपने चरम पर होगा तब लोगों की आस्था लोभ, लालच और काम पर आधारित होगी। सच्चे भक्तों की कमी हो जाएगी। ढोंगी और पाखंडी भक्तों और साधुओं का बोलबाला होगा। ढोंगी संतजन धर्म की गलत व्याख्‍या कर समाज को दिशाहीन कर देंगे, तब इसका परिणाम यह होगा कि धरती पर मनुष्यों के पाप को धोने वाली गंगा स्वर्ग लौट जाएगी।


लॉकडाउन के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, देखिये भव्य नज़ारा


देहरादून। मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाबा केदारनाथ के कपाट आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट में खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से रुद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई। हालांकि कोरोना संकट के चलते फिलहाल श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं हैं। ऐसा पहली बार हुआ होगा जब मंदिर कपाट खुलने के दौरान यहां भक्तों की लाइन नहीं थी। महज 15 से 16 लोग ही वहां मौजूद थे।
केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग उखीमठ में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में हैं इसलिए उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट खुलने की परंपरा का निर्वहन किया।  मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी।  


आडू तोड़ने से रोका तो कर दिया भाजपा नेता के भाई का मर्डर


शामली । जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदई में मंगलवार की रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल के चाचा विनय सिंह के बाग से आड़ू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में उनके 22 वर्षीय भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


  दरअसल, गांव खेड़ा गदई भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल का पैतृक गांव है। गांव में बुंटा मार्ग पर मोहित बेनीवाल के चाचा विनय बेनीवाल का बाग है। 


मंगलवार की रात में बंटा गांव के कुछ युवकों ने बाग से आड़ू तोड़ लिए। इस पर बाग के नौकरों ने कुछ युवकों को तोड़े गए आड़ू के साथ पकड़ लिया। इसके बाद नौकरों ने विनय बेनीवाल को मामले की सूचना दी जिस पर विनय सिंह , उनका पुत्र गोल्ली उर्फ हर्ष तथा अन्य बाग में पहुंचे। इसी दौरान आड़ू तोड़ने वाले युवकों में से किसी ने तमंचे से गोली चला दी। 
रात में चलाई गोली जो गोल्ली उर्फ हर्ष को लग गई। इससे वहां ऑफर तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर आड़ू तोड़ने वाले युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद परिजन हर्ष को गंभीर हालत में शामली के एक नर्सिंग होम में ले गए,जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। 


हर्ष की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद विशेष परमिशन लेकर रात में ही हर्ष का पोस्टमार्टम कराया गया। उनके बाद बुधवार की दोपहर में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।  दोपहर एक बजे तक थानाभवन थाने पर कोई तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से नही दी गई थी।


लॉकडाउन में फंसे मजदूर और छात्र पहुंच सकेंगे घर

टीआर ब्यूरो।


 



नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक समेत कई लोगों के लिए राहत की खबर है जो अपने राज्यों की ओर रुख करना चाहते हैं। भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांचा जाए और घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वरंटाइन किया जाए।
सरकार की तरफ से ये गाइडलाइंस ऐसे वक्त पर आई है जब दूसरी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने जा रही है लेकिन देश के कई हिस्सों से अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि जो प्रवासी मजदूर वहां पर फंसे हुए हैं उनके लिए केन्द्र सरकार ुनके घर जाने की व्यवस्था करे और ट्रेन की सुवधा दे। 
गृह मंत्रालय की संशोधित गाइडलाइंस:
1-सभी राज्य और केन्द्र शासित राज्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे जो सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इतना ही नहीं राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों में पहुंचने वाले लोगों का ब्यौरा भी रखा जाए।
2-अगर फंसे हुए समूह में लोग एक राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश से दूसरे राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश जाना चाहते हैं तो भेजने वाले और जिस राज्य में जा वह समूह जा रहा है दोनों राज्य एक दूसरे की आपसी सहमति के साथ सड़क के जरिए भेज सकते हैं।
3- किसी भी व्यक्ति को भेजने से पहले उसकी स्क्रीनिंग की जाए और अगर वह पूरी तरह ठीक पाया जाए तो ही उसे भेजने की मंजूरी दी जाए। 


4-प्रवासी मजदूरों, यात्रियों और छात्रों को समूह में सिर्फ बस से ही भेजा जाए। भेजने से पहले बस सेनेटाइजेशन कराया जाए। इतना ही नहीं यात्रा के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
5-रास्ते में पड़ने वाले राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश उस राज्य के लिए रास्त देंगे जहां पर ये गाड़ी जा रही है।
6-जब कोई शख्स अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि उसे होम क्वारंटाइन में रखे। इस दौरान उसके हेल्थ चेकअप किए जाए। उस व्यक्ति को अरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने के उत्साहित किया जाए ताकि उसके हेल्थ स्टेटस पर नजर बनाई रखे जा सके और साथ ही उसे ट्रैक किया जा सके। --प्रिस्मटिव पॉजीटिव तीन मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिवमुजफ्फरनगर में कवाल गांव में 17 अप्रैल को सफुद्दीन व फाजिल के कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह बाद 24 अप्रैल को मिली थी।


श्रमिक अपडेट करें खाता, मिलेगी दो हजार की सहायता राशि

 


टीआर ब्यूरो।


लखनऊ। श्रम विभाग की आपदा राहत सहायता योजना के तहत आर्थिक मदद से वंचित विभाग में पंजीकृत व नवीनीकृत श्रमिक, मई माह में सहायता राशि के रूप में दो हजार रुपए एक मुश्त पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस अपना बैंक खाता अपडेट कराना होगा। क्योंकि खातों का विवरण गलत होने के कारण अभी तक अप्रैल माह की 1000 रुपए की पहली किस्त नहीं भेज पाया है।
अपर श्रमायुक्त बीके राय बताते हैं कि तमाम पंजीकृत श्रमिकों के गडबड खातों का विवरण को दुरुस्त किया जा रहा है। सहायता राशि न पाने वाले श्रमिक बैंक खातों का विवरण दुरुस्त कर ब्लाक के बीडीओ या श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पहुंचा दे। इससे मई माह में प्रथम और द्वितीय किस्त की धनराशि एक साथ ( दो हजार रुपए) मिल जाएंगे। श्रमिक श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं। वाट्सएप पर भी उन्हें अपने पंजीयन कार्ड व बैंक खातों का विवरण बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो भेज कर भी खाता दुरुस्त करा सकते हैं।


कानपुर में पुलिस पर पथराव, मेडिकल टीम ने भाग कर बचाई जान

टीआर ब्यूरो।



कानपुर।  कानपुर में पुलिस और मेडिकल टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पीएसी, सीओ और बजरिया थाना प्रभारी ने लाठी लेकर लोगों को खदेड़ा और तब जाकर माहौल शांत हुआ। दरअसल, बजरिया थाना क्षेत्र के एक हॉटस्पॉट इलाके से पुलिस और मेडिकल की टीम 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।
बजरिया थानाक्षेत्र का मुन्नापुरवा हॉटस्पॉट है। सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि बजरिया के जुगियाना मोहल्ले एक केस कोरोना पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार दोपहर को उनके परिवार के नौ लोगों को क्वारंटीन कराने के लिए लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग के टीम के निकलते ही भीड़ ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने मेडिकल टीम को वहां से किसी तरह सुरक्षित निकाल दिया। इससे आक्रोशित भीड़ ने थानेदार और फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया। इलाके के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। मामले की जानकारी मिलते ही सीसामऊ सीओ तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुलाया। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़  को खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हो सका।
पूरे मामले पर एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नौ लोगों को क्वारंटीन के लिए लेने गई थी। इसी बीच भीड़ ने पथराव और हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन मेडिकल टीम को वहां से सुरक्षित निकला दिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फोर्स के पहुंचते ही भीड़ घरों में छिप गई।  इन सभी के खिलाफ हंगामा, बवाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।


एंबुलेंस से दूल्हा दुल्हन पहुंचे खतौली, दुल्हा-दूल्हन समेत परिवार के 9 लोग क्वारंटाइन


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कुछ लोग शादी करने से बाज भी नहीं आ रहे। है। जनपद खतौली से भी चैंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने एंबुलेंस से दिल्ली पहुंचा। जहां हाईवे पर तमाम जगह पुलिस नाकों पर एंबुलेंस की वजह से पुलिस ने चेकिंग नहीं की।
मामला खतौली के हॉटस्पाट इलाके का है, जहां 5 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दूल्हा गाजियाबाद में निकाह करने के बाद दुल्हन को लेकर एंबुलेंस से खतौली पहुंचा। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे दुल्हन के साथ क्वारंटाइन कर दिया है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनके परिवार के नौ लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।


हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद होम क्वारंटाइन किया।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।
इसके अलावा कवाल के दो लोगों समेत तीन की कोरोना सैंपल रिपोर्ट प्रिस्मटिव पॉजिटिव आने पर उनके द्वितीय सैंपल लेकर भेजे गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें भी कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब केवल 14 कोरोना संक्रमित ही यहां भर्ती रह गए हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी पूर्व फौजी बिजेंद्र सिंह की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि दिल्ली के महरौली निवासी दिलशाद की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। इसके अलावा राजस्थान के औजर निवासी उमर फारूक की प्रथम और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन तीनों को कोविड अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से होम क्वारंटाइन रखने को डिस्चार्ज कर दिया गया है। खतौली निवासी दो वर्ष के बच्चे रहमान और चार वर्ष की बच्ची शामिया ने भी कोरोना पर विजय प्राप्त की और उनकी भी दो कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर परिवार के लोगों के साथ भेज दिया गया है। इस तरह से कोरोना संक्रमण के नौ मरीज जिले में ठीक हो चुके हैं और अब 23 पॉजिटिव मामलों में से कोविड अस्पताल में केवल 14 मरीज भर्ती रह गए हैं। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिन लोगों को कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई है वह अपने घरों में क्वारंटाइन रहेंगे। यदि वह जमाती हैं और उनकी मस्जिद हॉट स्पॉट में हैं तो उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में रखा जाएगा।


महात्मा सर्वानंद पुरी जी का 44 वां चोला दिवस धूमधाम से मनाया


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।अनंतेश्वर महादेव  मंदिर  के संस्थापक महात्मा श्री सर्वानंद पुरी जी का 44 वां सन्यास दिवस (चोला ग्रहण उत्सव) आज बहुत धूमधाम से मंदिर में मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में 300 खाने के पैकेट निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए एवं उन पैकेट के साथ जलेबी का प्रसाद भी वितरण किया गया।
विजय वर्मा ने बताया की  अनंतेश्वर मंदिर 22 साल पहले स्थापित किया गया था महात्मा सर्वानंद पुरी जी ही इस मंदिर की देखरेख कर रहे हैं यह मंदिर शहर में बहुत ही प्रसिद्ध है एवं दूर-दूर से लोग यहां मंदिर के दर्शन करने आते हैं इस अवसर पर महात्मा जी ने वहां  संगत को प्रवचन सुनाएं एवं जलेबी का प्रसाद देकर सब को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर  अमरलाल धमीजा, मुल्क राज तागरा, अनिल धमीजा, बाल बहादुर, विजय वर्मा, प्रेमी छाबड़ा, मंगतराम जल्होत्रा, मनोहर लाल रहेजा, अभिषेक, शोभित, सुरेश आदि  उपस्थित रहे।


पालिका ने दिया सफाई पर धयान।


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के  निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भोपा पुल के नीचे से लेकर मॉल तक रोबोट मशीन के माध्यम से वार्ड संख्या 9 में तथा मेरठ रोड पर आरके मोटर से डीएम आवास तक जेसीबी मशीन के माध्यम से  तली झाड़ नाला सफाई अभियान  चलाया गया l भोपा रोड से सात डंपर सिल्ट कथा  प्रकाश चौक से महावीर चौक  के बीच  निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त प्रभारी जलकल अभियंता के नेतृत्व में वार्ड संख्या 30 में तथा मुख्य सड़कों पर हाइपोक्लोराइ दवाई पावर स्प्रे सैनिटाइजर कराया गया l पथ प्रकाश लिपिक के निर्देशन में वार्ड संख्या 7 ,11 ,25 एवं 47 में खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई तथा छोटी मशीनों के माध्यम से कई मोहल्लों में छोटी गलियों मैं सैनिटाइजर का कार्य किया गया l शाम के समय  वार्ड संख्या 19 एवं 32 में फागिंग अभियान चलाया गया l अभियान में मुख्य रूप से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर ,उमाकांत तथा शशरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता , गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई ,फागिंग, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l


मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के समक्ष रखा मुजफ्फरनगर के उद्यमियों और व्यापारियों का मत


टीआर ब्यूरो


लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यमंत्रीगणों (स्वतंत्र प्रभार) से प्रदेश में लोकड़ाऊंन खोले जाने, दुकानें खोलने व इंडस्ट्रीज को चलाये जाने, गन्ना उठान जैसे  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर कपिल देव ने व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व मजदूरों की समस्याओं को भी विस्तार से रखा।
   स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि  क्रमबद्व दिन व समय के हिसाब से बाजार खोला जाना जनहित में आवश्यक है वहीं इंडस्ट्रीज जो विशेष रूप से नगर से बाहर हैं उन्हें तत्काल चलाये जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर  उद्यमी,व्यवसायी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकेगी वहीं श्रमिक, मजदूरों को भी कम करने का अवसर मिल सकेगा।
   वरिष्ठ व्यापारी नेताओं रेवतीननन्दन, राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, श्याम सिंह सैनी, राकेश गर्ग, सुनिल तायल, अजय सिंघल, राजेन्द्र काटी, निशांक जैन,विश्वदीप गोयल, राहुल गोयल, नीरज गुप्ता व उद्यमी अंकुर गर्ग, भीम  कंसल, पंकज अग्रवाल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल,अंकित सिंघल, नीलकमलपुरी, कुशपुरी, विपुल भटनागर आदि के द्वारा अपना व्यवसाय चलाये जाने में हो रही असुविधाओं की विस्तार से चर्चा की व समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने का अनरोध किया।
कपिल देव ने फिक्स विधुत चार्ज समाप्त करने, जी एस टी में ब्याज मुक्त करने व लोकड़ाऊंन अवधि में 3 माह का बैंक ब्याज से भी मुक्ति दिलाये जाने की मांग की। स्कूलों की फीस पर भी सर्व हितैषी योजना बनाये जाने पर चर्चा की।
  किसानों का गन्ना उठान शीघ्र कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त की की जब तक एक भी गन्ना खेत मे है मिलें बंद नहीं कि जाएंगी।


जालंधर से पैदल आए बिहार के श्रमिकों से मिले एडीएम प्रशासन


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।रोजी रोटी कमाने के लिए बिहार राज्य से पंजाब के जालंधर में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉक डाउन में  फसने के बाद जब परेशान हो गए तो मैं घर के लिए पैदल ही निकल पड़े बुधवार शाम यह लोग सिर्फ सामान रखे पैदल ही मुजफ्फरनगर पहुंचे यहां रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस ने इनको रोक लिया शाम के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पहुंचकर इन श्रमिकों का हालचाल पूछा इनको शेल्टर होम में रखा गया है यह 7 लोग बिहार राज्य के छपरा और सीतामढ़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं इनमें रामप्रीत राय सिकंदर प्रसाद अजय राय गुड्डू कुमार कुंदन सिंह प्रभु भगत और पंचम राय नामक मजदूर हैं इन मजदूरों में 55 साल के पंचम राम से लेकर 18 साल के गुड्डू कुमार तक शामिल हैं इन लोगों को रोडवेज बस स्टैंड पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा ने पहुंचकर चाय और बिस्कुट खिलाकर मानवता का परिचय परिचय दिया यहां पर सिविल लाइन थाना प्रभारी डीके त्यागी भी मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि इन मजदूरों को रेलवे स्टेशन के पास शेल्टर होम में रखा गया है इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुसार इनको इनके गृह राज्य पहुंचाने की पर याद भी किया जा रहा है


सहारनपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव।


टीआर ब्यूरो।



सहारनपुर।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 169, सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है, 116 लोगों की आई नोएडा से रिपोर्ट में 5 नये और पाए गए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज। संक्रमित मरीजों की संख्या 164 से बढ़कर हुई 169, नोएडा से आई रिपोर्ट के बाद बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने पुष्टि की है।


वन स्टॉप ने पहुँचाई बुजुर्ग को मदद।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । नुमाइश कैंप पर एक बुजुर्ग महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर कॉल कर मदद मांगी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बहू और बेटे उन्हें खाना पीना नहीं दे रहे हैं और दुर्व्यवहार कर रहे हैं सूचना मिलते ही वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर नीरू राठी और महिला पुलिस आरक्षी विनोद शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और बहु बेटे को समझा-बुझाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया।
बहू बेटों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसा न करने का आश्वासन दिया उसके बाद भी वन स्टॉप सेंटर में बुजुर्ग महिला से घर की स्थिति की जानकारी ली तो बुजुर्ग महिला संतुष्ट नजर आई है। मुजफ्फरनगर में घरेलू हिंसा और महिलाओं से संबंधित सभी समस्याओं का वन स्टॉप सेंटर गंभीरता से निस्तारण कर रहा है।


गोकशी का एक आरोपी गिरफ्तार।

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।सिखेड़ा थाना क्षेत्र भंडूरा में गौकशी मामले में फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसके  घर छापा मार कर  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
भंडूरा से तीन दिन पहले पुलिस ने गौकशी कर गोमांस बेचने के आरोप में छापा मार कर पचास किलो गोमांस बरामद कर एक आरोपी करार पुत्र हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि 
  चौकी इंचार्ज भंडूर ने छापा मार कर एक  आरोपी करार पुत्र हनीफ को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गये थे पुलिस ने बुधवार को 
भंडूर चौकी प्रभारी  गजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गांव भंडूरा से नबी पुत्र मुनफैत को गिरफ्तार कर लिया । 
दो आरोपी शहजाद पुत्र मुनफेद के घर छापा मार कर  करार पुत्र हनीफ को 50 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया उसके साथी शहजाद व जाहिद निवासी भंडूरा अभी फरार चल रहे है ।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गौकशी के मामले में फरार अभियुक्त नबी पुत्र मुनफैत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जबकि इस संबंध में करार पुत्र हनीफ को मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था ।
फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


उद्योग व्यापार मंडल ने की भोजन के पैकेट की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी जरूरतमंदों के लिए स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को बुलाकर भोजन के पैकेट सौंपे गए शुभ अवसर पर संजय मित्तल प्रदेश मंत्री जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन दिव्यांग जैन उपस्थित रहे।


पुलिस ने किया शातिर लूटेरे को गिरफ्तार, लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद की 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।भोपा पुलिस ने 01 शातिर लूटेरे को चैकिंग के दौरान भोपा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली से लूटी हुई बाइक भी बरामद की है।आसिफ पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी शहरी दरवाजा निकट बड़ी मस्जिद बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया उससे लूटी गई मोटर साइकिल पेशन प्रो न0- UP15 BM 0693 बरामद की है।


छपार पुलिस ने किया अंकित की हत्या का खुलासा,2 गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक छपार पवन शर्मा व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आज  चौकी बसेड़ा थाना क्षेत्र छपार में अंकित पुत्र सोमदत्त निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा के मर्डर का खुलासा किया है। 
छपार थाना में हुई प्रेसवार्ता में अंकित धीमान की हत्या से संबंधित मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र सुकेश शर्मा निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर व सचिन चौधरी पुत्र हरविंदर चौधरी निवासी गढ़वाला थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर दो तमंचा 315 बोर ,तीन जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, दो मोबाइल व घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए है।


कोरोना योद्धाओं पर हमला किया तो होगी सजा 


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के साथ होने वाली अभद्रता पर कड़े कानून बनाने को लेकर चर्चा हुई। 
सूचना के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सभी पैरामेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों के साथ ही शासन की तरफ से तैनात किसी भी कोरोना योद्धाओं से अभद्रता करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल अध्यादेश 2020 के नाम से कड़े कानून बनाने पर विचार किया गया। 


अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन


टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया और सिर्फ परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। 
इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।


वकील प्रशांत भूषण ने मांगी बाबा रामदेव से माफी 



नई दिल्ली। डिफॉल्टर और कर्जमाफी को लेकर रामदेव का जिक्र करने पर मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने योग गुरु बाबा रामदेव से माफी मांगी है। उन्होंने उस ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था जिसमें उनका उल्लेख एक डिफॉल्टर के रूप में किया गया था, जिसका लोन माफ क गया है। मैं इसके लिए बाबा रामदेव से माफी मांगता हूं। पोस्टर एक पोर्टल की स्टोरी पर आधारित है, जिसमें श्रूचि सोयाश् को डिफॉल्टर के रूप में उल्लेख किया गया है। बाद में मुझे पता चलता है कि वह (बाबा रामदेव) केवल इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एक आरटीआई के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स की जो सूची दी गई है, उनके खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी और जांच जारी है। आरबीआई की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।


अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड,01गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।
 मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड करते हुए 01 शराब तश्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचता था। 
लीला पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी ग्राम रोनीहरजीपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से,4 लीटर अपमिश्रित शराब 
,5 लीटर कच्ची शराब , 2 किलोग्राम यूरिया, भारी मात्रा में लहन (नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण पतीला, ड्रम, पाईप आदि बरामद किए हैं।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि0 ने किया भोजन वितरण


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।सेवा के 31वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के  सरप्रीत सिंह मान द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह  को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह के सहयोगी(ड्राइवर) 
सहेन्द्र पाल के कार्य की भी विशेष सरहाना की गई,भोजन सौपने के दौरान सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...