गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ऑरेंज जोन में, मिल सकती है व्यापार को कुछ छूट



लखनऊ। ऑरेंज जोन में आने के बाद जिले में कुछ व्यापारिक गतिविधियों को राहत दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रीन और ऑरेंज जोन के जिलों में रियायत का ऐलान करने के बाद इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिला फिलहाल ऑरेंज जोन में है। ग्रीन जोन वाले जिले जहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं हैं वहां पर तो सहूलियतें ज्यादा होंगी लेकिन ऑरेंज जोन में भी पाबंदी के साथ कुछ छूट दी जा सकती है।
शसन इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। आवश्यक वस्तु और सेवा को पहले ही छूट दी गई है। इस बार कुछ और वस्तुओं में छूट दी जा सकती है। जिन वस्तुओं और सेवाओं को छूट के दायरे में लाया जाना है उनमें कुछ दुकानें शामिल हैं। जैसे कूलर, फ्रिज और ऐसी की दुकानें, कपड़ों और कुछ जरूरी सामान छूट के दायरे में शामिल करने की तैयारी है। इसके साथ ही मोटर पार्ट्स की दुकानों को भी छूट के दायरे में लाने की तैयारी है। धार्मिक स्थल, पार्क, होटल जैसी जगह जहां भीड़ होना स्वाभाविक है, वहां अभी पाबंदी जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि इन पर विचार आगे होगा। इस वक्त सभी इसी बात पर ध्यान दे रहे हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ने की दशा में क्या किया जाएगा। 
सील किए गए इलाकों में फिलहाल किसी प्रकार की छूट देने का विचार नहीं है। इन इलाकों में पाबंदियां उसी तरह रहेंगी। अगले 14 दिन तक पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन करने के बाद यहां की स्थिति का आकलन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...