गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

अवैध शराब बनाते दो गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।लोक डाऊन के दौरान भी अवैध शराब बनाने एंव इसमें संलिप्त लोग  सुधरने का नाम नही ले रहे है और चन्द रुपयों के लालच में अवैध शराब बनाने व् इसे बेचने के क्रम में लगे हुए है जिसका आज थाना खतौली पुलिस ने खुलासा किया है जिसमे पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो अवैध शराब बनाने व् इसे बेचने के कार्य में लगे हुए थे।
 मामला मुजफ़फरनगर के क़स्बा खतौली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए रंगे हाथो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मोके से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।
यहां पुलिस ने अवैध शराब की 02 भट्टियों को भी नेस्ताबूत किया है  
 खतौली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर  चल रही 02 अवैध शराब की भट्टियों का भण्डाफोड करते हुए दबिश दी जहां से 02 शराब तश्करों को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर उसे बेचते थे। 
दो आरोपियों सचिन पुत्र बिन्दा निवासी मौ0 देवीदास कस्वा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर। विश्वास उर्फ कालू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अन्तवाडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से मौके पर 80 लीटर रैक्टीफाइड कच्ची शराब 09 किलोग्राम यूरिया
भारी मात्रा में लहन जोकि मोके पर ही (नष्ट किया गया)  
शराब बनाने के उपकरण( पतीला, ड्रम, बाल्टी,मग्गा आदि) बरामद किया गया पुलिस ने आज पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...