गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

दूल्हे के साथ आई दूसरी गाड़ी का  चालान कर बारातियों को वापिस भेजा


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।मीरापुर के हॉट स्पॉट जोन में शामिल मोहल्ला मुश्तर्क निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का बुधवार को बुढ़ाना निवासी युवक के साथ निकाह होना था। जिसके चलते केवल दूल्हे समेत चार लोगों को बारात में आना था। किन्तु बुधवार को रात्रि में करीब 12 बजे उक्त दूल्हे की गाड़ी के मीरापुर आने के कुछ समय बाद एक अन्य स्विफ्ट कार मीरापुर बारात में शामिल होने के लिए पहुँची। जैसे ही उक्त कार हॉट स्पॉट गली के सामने पहुँचे तो यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर कार को रोक लिए तथा कार में सवार लोगों से वाहन पास माँगते हुए पूछताछ की तो कार में सवार लोग कार में मरीज होने की बात कहते हुए पुलिस को भ्रमित करने लगे। जिस पर पुलिस ने डॉक्टर के पर्चे मांगें तो उक्त लोग कोई जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने मामूली सख्ती की तो पता चला कि उक्त कार बारात में आई है जिसके बाद परमिशन नही होने के चलते पुलिस ने कार का चालान कर दिया और कार में सवार बारातियों को बिना निकाह में शामिल हुए वापिस बुढ़ाना भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...