गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

11 लाख के मैडिकल के सामान समेत दो दबोचे



टीआर ब्यूरो








मुज़फ्फरनगर।मुम्बई से मैडिकल का सामान लेकर चला ट्रक रास्ते में गायब हो गया। ट्रक को जीपीएस व ड्राईवर का मोबाइल नम्बर बंद होने पर मामले की सूचना गुडगांव में दर्ज करायी गयी। गुरुवार को थाना सिविल पुलिस ने माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है। ड्राईवर समेत दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए है।


हरियाणा के रिवाडी निवासी ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार ने कुछ समय पूर्व एक ट्रक को मुम्बई मैडिकल का सामान लेने के लिए भेजा था। मुम्बई से सामान लेकर मैडिकल का सामान गुडगंाव में उतरना था। समय पर ट्रक के न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने मुम्बई से जानकारी की। उन्होंने बताया कि ट्रक समय से मुम्बई से चला गया था। ट्रक का जीपीएस व ड्राईवर को मोबाइल बंद होने पर गुडगांव में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मामले दर्ज करने के पश्चात ट्रक ड्राईवर आमिर निवासी विश्वकर्मा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन-2 महरौली साउथ दिल्ली के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने खंगाला। उसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस से सम्पर्क किया।


थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी का कहना कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी ट्रक ड्राईवर व उसके साथी साजिद हसन निवासी रशीद विहार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हालपता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर सामान व ट्रक बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने मैडिकल का सामान व ट्रक को बेचने की योजना बनायी थी। इसी कारण उन्होंने ट्रक का जीपीएस हटा दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी कागजात, तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है। मैडिकल के सामान की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।






कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...