गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

साम्प्रदायिक दंगे की झूठी सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप, किया फ्लैग मार्च


टीआर ब्यूरो
शामली।शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती में मोबाईल के पैसों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट की घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात्रि में सांप्रदायिक रूप देने के बाद गुरुवार को सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गत बुधवार को शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती के पास बनी एक ट्यूबवेल के पास मोबाईल के पैसों के लेनदेन को लेकर नाधो व सन्नी में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। जिसमें नाधो की ओर से आये युवकों ने सन्नी को लाठी डंडों से जमकर पीटा। वहीं नाधो का पक्ष में आये वसीम नाम युवक भी सिर में डंडा लगने से लहूलुहान हो गया था। आरोप है कि सन्नी को कुछ युवकों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा था। घटना की सूचना पर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की थी। लेकिन देर रात्रि में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा पैसों के लेन देन के मामले को सांप्रदायिक रूप दे दिया। जिसकी अफवाह रामसागर, पंसारियान सहित माजरा रोड पर फैल गई।


गुरुवार को अफवाह फैलने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर उक्त स्थानों पर फ्लेग मार्च किया। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति जनपद में अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...