बुधवार, 29 अप्रैल 2020

हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद होम क्वारंटाइन किया।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।
इसके अलावा कवाल के दो लोगों समेत तीन की कोरोना सैंपल रिपोर्ट प्रिस्मटिव पॉजिटिव आने पर उनके द्वितीय सैंपल लेकर भेजे गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें भी कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब केवल 14 कोरोना संक्रमित ही यहां भर्ती रह गए हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी पूर्व फौजी बिजेंद्र सिंह की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि दिल्ली के महरौली निवासी दिलशाद की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। इसके अलावा राजस्थान के औजर निवासी उमर फारूक की प्रथम और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन तीनों को कोविड अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से होम क्वारंटाइन रखने को डिस्चार्ज कर दिया गया है। खतौली निवासी दो वर्ष के बच्चे रहमान और चार वर्ष की बच्ची शामिया ने भी कोरोना पर विजय प्राप्त की और उनकी भी दो कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर परिवार के लोगों के साथ भेज दिया गया है। इस तरह से कोरोना संक्रमण के नौ मरीज जिले में ठीक हो चुके हैं और अब 23 पॉजिटिव मामलों में से कोविड अस्पताल में केवल 14 मरीज भर्ती रह गए हैं। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिन लोगों को कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई है वह अपने घरों में क्वारंटाइन रहेंगे। यदि वह जमाती हैं और उनकी मस्जिद हॉट स्पॉट में हैं तो उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में रखा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...