बुधवार, 29 अप्रैल 2020

जालंधर से पैदल आए बिहार के श्रमिकों से मिले एडीएम प्रशासन


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।रोजी रोटी कमाने के लिए बिहार राज्य से पंजाब के जालंधर में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉक डाउन में  फसने के बाद जब परेशान हो गए तो मैं घर के लिए पैदल ही निकल पड़े बुधवार शाम यह लोग सिर्फ सामान रखे पैदल ही मुजफ्फरनगर पहुंचे यहां रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस ने इनको रोक लिया शाम के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पहुंचकर इन श्रमिकों का हालचाल पूछा इनको शेल्टर होम में रखा गया है यह 7 लोग बिहार राज्य के छपरा और सीतामढ़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं इनमें रामप्रीत राय सिकंदर प्रसाद अजय राय गुड्डू कुमार कुंदन सिंह प्रभु भगत और पंचम राय नामक मजदूर हैं इन मजदूरों में 55 साल के पंचम राम से लेकर 18 साल के गुड्डू कुमार तक शामिल हैं इन लोगों को रोडवेज बस स्टैंड पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा ने पहुंचकर चाय और बिस्कुट खिलाकर मानवता का परिचय परिचय दिया यहां पर सिविल लाइन थाना प्रभारी डीके त्यागी भी मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि इन मजदूरों को रेलवे स्टेशन के पास शेल्टर होम में रखा गया है इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुसार इनको इनके गृह राज्य पहुंचाने की पर याद भी किया जा रहा है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...