मंगलवार, 11 मई 2021

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

 मुजफ्फरनगर l ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई l



मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे लाइन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई l जिसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले परीक्षण हेतु भेज दिया l

नर्स से मारपीट मामले में चर्चित चिकित्सक की मौत


रामपुर । पिछले दिनों एक नर्स से मारपीट के बाद चर्चा में आए सीनियर डॉक्टर बीएम नागर मंगलवार को अपने आवास पर मृत पाए गए। वह जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। मारपीट की इस घटना के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी, जबकि मारपीट करने वाली नर्स को भी सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि बाद में उनकी फिर से ज्वाइनिंग हो गई थी और वह पुन: अपनी सेवाएं देने लगे थे। डॉ. नागर घर में अकेले ही रहते थे।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश मित्तल ने बताया कि डॉक्टर नागर का परिवार लखनऊ में रहता है। वह यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। अन्य साथी चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें कई बार फोन मिलाया। फोन रिसीव न होने पर दोपहर एक बजे वार्ड ब्वाय को आवास पर देखने के लिए भेजा। वार्ड ब्वाय ने वहां जाकर देखा कि वह बेहोश पड़े हैं। आवाज देने पर भी नहीं उठ रहे। इस पर अन्य डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंच गए। उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पल्स, ईसीजी आदि चेक किया। शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें शुगर की भी दिक्कत थी। संभावना है कि शुगर के साथ हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ है। परिवार को सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, देखें वीडियो


 देहरादून । देर शाम नई टिहरी में बादल फटने की घटना से शांता नदी में आये ऊफान से देवप्रयाग के शांति बाजार को भारी क्षति पहुंची है। हादसे में आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गई। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आवाजाही करने वाला रास्ता और एक पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। मलबे में किसी के दबने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आईटीआई सहित दुकानों  के बन्द रहने से भारी-जान माल का नुकसान होने से बच गया। 

मंगलवार सांय करीब साढ़े पांच बजे देवप्रयाग के दशरथ पर्वत पर बादल फटने की घटना से दशरथ पर्वत से निकलने वाली शांता नदी अचानक भारी ऊफान पर गई। भारी मात्रा में पानी के साथ आये  मिट्टी और पत्थरों ने  शांति बाजार में तबाही मचा दी, जिससे सीमेंट और सरियों के पिलरों पर खड़ा आईटीआई का तीन मंजिला भवन जमीदोज हो गया। आईटीआई भवन में मौजूद सुरक्षा कर्मी दीवान सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आईटीआई भवन में मौजूद कम्प्यूटर सेंटर, निजी बैंक, बिजली, फोटोग्राफी सहित करीब दस  दुकानें नदी में आये मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गई। शांता नदी पर बनी पुलिया, बस अड्डे की ओर का रास्ता सहित उससे सटी ज्वेलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकानें भी नदी में आये भारी ऊफान की चपेट में आने पूरी तरह ध्वस्त हो गई। देवप्रयाग बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी नदी में मिलती है। शांति बाजार में भारी नुकसान होने का शुरूआती अनुमान लगाया जा रहा है। देवप्रयाग थाना पुलिस को अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नही है।  कोरोना कर्फ्यू नहीं होता तो नगर में बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। देवप्रयाग थाना प्रभारी एमएस रावत ने बताया कि  मौके पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।

जिले में कोरोना से 4 की मौतों के साथ 621 नए मरीज़ मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में मंगलवार को 621 पॉजिटिव केस मिले हैं तो वही 533 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जनपद में कोरोना से आज 4 मौत भी हुई है, मुज़फ्फरनगर में अब तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरनगर में अब कुल 6073 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।।


शहर के तीन व्यापारियों समेत चार लोगों का कोरोना से निधन


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने कई जिंदगियां ले ली।

शहर के व्यापारी बिशन लाल गोयल तथा नयी मंडी स्थित किशन संस के स्वामी संजीव गोयल का ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। मीनाक्षी चौक के व्यापारी हाजी रफीक नेओ कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। खतौली में बिजली लाइन मैन कंवर पाल का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।

दूसरी ओर बुढ़ाना में मंगलवार की सुबह बार एसोसिएशन बुढ़ाना से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिपाल वर्मा की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। यह जानकारी बार एसोसिएशन बुढ़ाना के महासचिव ओमपाल सिंह मलिक एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वर्मा की पत्नी को कुछ दिनों पहले बुखार आया था। तब उनको कस्बा बुढ़ाना के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको अन्य जनपद के एक हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया था। सूचना मिली कि आज मंगलवार की अल सुबह उन्होंने हस्पताल में उपचार के चलते दम तोड दिया। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री वर्मा वर्तमान में बुढ़ाना कस्बे में बड़ौत रोड पर रह रहे हैं। दूसरी और उनके निधन का समाचार पाकर अन्य अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष सुरेशपाल सिंह वर्मा और पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान ने श्री वर्मा को फोन पर सांत्वना दी और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इनके अलावा श्री वर्मा की पत्नी के निधन पर एसपी मलिक, संजय त्यागी, आबाद कुरैशी, मौहम्मद मियां, विनोद त्यागी, शाहनवाज कुरैशी ने दुख व्यक्त किया। दूसरी और गांव नगवा निवासी दया ठाकुर और बुढ़ाना के मौहल्ला काजीवाडा निवासी महिला खुर्शीदा की भी रहस्यमय बीमारी के चलते आज मंगलवार के दिन मौत हो गई।

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 2 दर्जन गंभीर

 आज़मगढ़ l


प्रदेश में एक बार फिर शराब ने अपना तांडव दिखाया है। एक तरफ शराब को लेकर दुकानों पर लाइन लगी है तो दूसरी तरफ आजमगढ़ और अंबेडकरनगर में शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई है। करीब 24 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि जहरीली शराब के कारण घटना हुई है। पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तूपुर का घेराव भी किया। 

डीएम, एसपी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम फूलपुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। बीमार लोगों का अंबेडकरनगर के जलालपुर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने रविवार शराब पी थी। सोमवार की रात पांच लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। आजमगढ़ पुलिस अपने जिले में मौतों से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि अम्बेडकर नगर जिले में मौतें हुईं हैं।

लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद होने से देशी शराब लोग जमकर पीने लगे थे। शराब कहां बिक रही और किसने उपलब्ध कराई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिन मृतकों का नाम मिला है उनमें में राजन सोनी पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, पूर्व बीडीसी लालता प्रसाद निवासी गांव सौदमा, प्रेम शंकर पुत्र राजाराम निवासी गांव उसरहां, मुन्ना निवासी गांव राजेपुर शामिल हैं।

मित्तूपुर के रामशेर पुत्र अच्छेलाल निवासी मित्तूपुर, रवि निवासी ग्राम उसरहां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मित्तूपुर गांव के गुड्डू पुत्र मोती व मोतीलाल पुत्र रामदेव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एडीशनल एसपी सिद्धार्थ ने कहाकि जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक रहेगा।

मेयर संजीव वालिया ने कोरोना जांच मशीन का उद्घाटन किया


 सहारनपुर। कोरोना संदिग्ध लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा। नगर निगम ने पिलखनी मेडिकल काॅलेज को आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाली एक और मशीन उपलब्ध करा दी है जिससे मेडिकल काॅलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता मंगलवार से दोगुणी हो गयी है। मेयर संजीव वालिया व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, विधायक देवेन्द्र निम, एसएसपी डाॅ. एम चैनप्पा, काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ. अरविंद त्रिवेदी, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व महानगर महामंत्री किशोर शर्मा  ने मंगलवार को इस मशीन का उद्घाटन किया।

मेयर संजीव वालिया ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा निगम निधि से करीब 16 लाख रुपये की आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन मेडिकल काॅलेज को उपलब्ध करायी गयी है, इससे मेडिकल काॅलेज की आरटीपीसीआर टेस्ट क्षमता दोगुणी हो गयी है। मेयर वालिया ने कहा कि इससे निश्चित ही कोरोना संक्रमित लोगों के उन परिवारजनों को भी राहत मिलेगी जो अपने को संदिग्ध मानकर जांच करवाते थे और उन्हें लंबे इंतजार के बीच कोरोना होने के भय से गुजरना पड़ता था।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से प्रतिदिन लगभग 1500 अतिरिक्त सेम्पिल की जांच हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब जनपद में मेडिकल काॅलेज की क्षमता प्रतिदिन लगभग तीन हजार सैंपल टेस्टिंग हो गयी है। अब हम सहारनपुर जनपद के अलावा शामली ही नहीं बल्कि पूरे मंडल की आरटीपीसीआर सैंपल टेस्टिंग करा सकेंगे। अब लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा।

काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ.अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि बढ़ते जांच नमूनों के कारण बायो सेफ्टी लैब में आरटीपीसीआर जांच नमूनों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अभी तक एक मशीन से प्रतिदिन लगभग 1200 नमूनों की जांच की जा रही थी। आज नगर निगम की ओर से मेयर साहब द्वारा दी गयी ये मशीन शुरु हो जाने से बीएसएल लैब की क्षमता दोगुणी हो गयी है। उन्होंने बताया कि रोगियांे व उनके परिवार के मैनेजमेंट में और उनके संपर्क में आये लोगों को पहचानने में मदद मिलेगी और उन्हें चिन्हित कर हम आइसोलेट कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे रोगियों का ही नहीं बल्कि उनके परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी हित होगा। इससे कोरोना के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। डाॅ.त्रिवेदी ने कहा कि ये सहारनपुर मंडल की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में तीसरी मशीन शुरु हो जाने से हमारी क्षमता करीब साढे़ तीन हजार हो जायेगी। आने वाले दिनों में दूर दराज शामली व मुजफ्फरनगर से आने वाले नमूनों की भी जांच कर उसी दिन दे पायें यह प्रयास रहेगा।

डाॅ. त्रिवेदी ने बताया कि शासन की ओर से चार हजार नमूनों की जांच का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को चार मशीनों के साथ हम जल्दी ही पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ सैंपल पैंडिंग होने के कारण हमने लखनऊ और मेरठ भिजवा दिये थे, उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जो जल्दी ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेंगी। मेयर संजीव वालिया ,भाजपा जिलाघ्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ.त्रिवेदी को मरीजों व उनके तिमारदारों को राहत देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर काॅलेज की उपप्रधानाचार्य डाॅ.प्रीति, डा.मानिका सिंह, नोडल अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र, डाॅ.प्रज्ञा वोहरा, डाॅ.इन्दु व साइंटिस्ट प्रदीप आदि भी मौजूद रहे।

जिले में दवाइयों के रिटैल रेट/दर हुए जारी



मुज़फ्फरनगर । नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि निर्धारित दरों से अधिक लिये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की इस बाबत मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।

इलाज के लिए उधार पैसे मंगाए, 40 हजार ठग ने उडाए

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती दो सगे भाइयों के पास जब इलाज के लिए रुपए नहीं रहे तो उन्होंने एक रिश्तेदार से उधार कुछ रुपए मांगे तो ठग ने खाते से 40 हजार रुपए ही साफ कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी धर्म सिंह नायक के दो पुत्र चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक बीती शुक्रवार से बीमार हैं। जिनके फेफड़ों में इंफेक्शन बताया गया है। जिनको विगत दिवस कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब इलाज में काफी रुपए खर्च होने के बाद कुछ और रुपयों की जरूरत पड़ गई तो हस्पताल में भर्ती चरण सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने अपने मामा से फोन पर कुछ रुपये मांगे तो उन्होंने देने की बात कही। अब साइबर ठग का कमाल देखिए। पंकज ने बताया कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर 8822678771 नंबर से एक फोन आया। जिसमें आगंतुक द्वारा उससे फोन पर कहा गया कि उसके मामा ने उसे आपके खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा है। तब उसने मुझसे पेय करने के लिए मेरा मोबाइल नंबर मांगा तो मैने अपना फोन पेय नंबर दे दिया। तब उसने कहा कि उसके पास नोटिफिकेशन आयेगा। तब उसके फोन पेय नंबर पर नोटिफिकेशन आया तो तुरंत उसके खाते से 20 हजार रुपए कट गये। तब आगंतुक ने कहा कि ये उसकी जरा सी मिस्टेक से कट गये हैं। अब उसके नंबर पर फिर नोटिफिकेशन आयेगा। तब कुछ देर बाद नोटिफिकेशन आया तो फिर दूसरी बार उसके खाते से 10 हजार रुपए और कट गये। इसी तरह तीसरी बार भी आगंतुक ने 10 हजार रुपए और काट लिए। इस तरह से पंकज के खाते से 40 हजार रुपए कट गये। जब पीड़ित पंकज ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो उसने कहा कि मैंने तो किसी को नहीं कहा कि मैं अभी पैसे भेज रहा हूं। तब पंकज ने उक्त आगंतुक पर फोन मिलाया तो आगंतुक ने पंकज को उल्टी सीधी बात बताकर फोन काट दिया। पीड़ित ने इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को साईबर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बेचारे पंकज पर डबल मार गई। एक दो उसके पापा और चाचा हास्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और उधर ठग ने 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। बुढ़ाना पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल मिलाकर पीड़ित पक्ष पर डबल मार पड़ गई। उधर दोनों भाई चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक सीरियस बताए गए हैं।

हत्या के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। बीती रविवार की देर रात गांव रसूलपुर दभेडी में हुई तैमूर राणा की हत्या का खुलासा कर बुढ़ाना पुलिस ने मात्र 30 घंटे में दो हत्यारों को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वे दोनों सगे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते बीती रविवार की देर रात गांव रसूलपुर दभेडी में तैमूर राणा नाम के युवक की हत्या हो गई थी। जिसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था। तब इस हत्याकांड के खुलासे के लिए उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के निर्देश पर अपनी टीम के साथ लग गये थे। उन्होंने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में उक्त हत्याकांड का खुलासा कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारों ने तैमूर राणा की हत्या को पुरानी रंजिश के चलते करना स्वीकार किया। पकड़े गए दोनों हत्यारों ने अपने नाम राकिब और आदिल पुत्रगण जुल्फकार राणा निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी कोतवाली बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस की टीम ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर बसी तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इन दोनों हत्यारों के पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसएसआई लेखराज सिह, कांस्टेबल कौशल कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल तेजेन्द्र धामा भी थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया है। मात्र 30 घंटे में ही बुढ़ाना पुलिस ने तैमूर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सीएमओ ने पूछी मरीजों की खैरियत


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा आज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में कॉविड वार्ड पहुंच कर रोगियों से बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है,जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम आदि अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10:00 बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर वहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल स्वयं जिलाधिकारी महोदया द्वारा व्यक्तिगत रूप से लिया जाता है लेकिन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता में तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही मरीजों से वार्ता हो पाई थी जिस वजह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं पी पी ई  किट पहनकर कोविड-19 वार्ड में मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंच गए।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उनसे यह शिकायत की जा रही थी कि वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही है जिस वजह से भी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं ही पीपीई किट पहनकर कोविड-19  वार्ड पहुंचकर प्रत्येक मरीज का हालचाल जाना तथा उन्हें स्वास्थ्य  संबंधी परामर्श दिया उन्होंने सभी रोगियों के पास पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से उनसे बात कर उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें यदि किसी प्रकार की समस्या थी तो उस समस्या के समाधान का निवारण भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा  त्वरित रूप से कराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब कोरोना से बचाव के प्रति सजग रहें, स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अतिआवश्यक होने पर अपने घरों से बाहर निकले तथा मानसिक रूप से सशक्त बने रहे।

अनूठी सेवा : गरीबों को मुफ्त दवाएं देंगे राजेश जुनेजा


मुजफ्फरनगर । कोरोना आपदा के इस विकट समय में  सभी लोग तरह तरह की विपत्तियों में घिरे हुए हैं।सभी लोग मजबूर हैं वह चाह कर भी किसी की मदद भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे विकट समय में मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सभी दवा व्यापारियों से एक अपील की है कि कोरोना आपदा के इस विकट समय में जिससे जो भी बन सके वह उस रूप में लोगों की मदद करे।अध्यक्ष सुभाष चौहान की अपील पर  एसोसिएशन के संगठन मंत्री राजेश जुनेजा ने गरीब लोगों की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है।इस महामारी में कुछ दवाईयों की बाजार में शॉर्टेज हो गई है।उन्हीं में से कुछ आवश्यक दवाइयां जेसे कि TAB ZINC 50 MG ,TAB IVERMECTIN 12 MG,TAB PARACETAMOL 650 MG, CHOLECALCIFEROL 60000 IU SACHET/CAPSULE  राजेश जुनेजा जी के प्रतिष्ठान श्री कृष्णा फार्मास्युटिकल,34/41,आर्य समाज रोड, मुज़फ्फरनगर पर उपलब्ध हैं।राजेश जुनेजा ने कहा है कि वह इन आवश्यक दवाओं को गरीब लोगों को डॉक्टर के पर्चे पर फ्री में देंगे।उन्होंने कहा कि मेरे पास इन आवश्यक दवाओं का जितना भी स्टॉक है वह इस सारे स्टॉक को गरीब लोगों को फ्री में उपलब्ध कराएंगे राजेश जुनेजा की इस पहल का सभी लोगों ने दिल से स्वागत किया है।

जिले में सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी सुविधा प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं ट्रॉमा सेंटर पर चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है , जिससे नागरिक अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अथवा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक ट्रामा सेंटर है जिन पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है वर्तमान में पूरे जनपद में ऐसा कोई भी सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई हो उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने निर्धारित स्थान पर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओपीडी करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन को निर्देशित किया गया है कि उनके दूरभाष नंबर पर किसी भी रोगी की कॉल

आने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी रोगी की काल कॉल को सुनते हुए उनकी परेशानी का निस्तारण कर रोगी को उपचार कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करना सुनिश्चित करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिले में आक्सीजन की एक और बंदिश , पंजीकृत चिकित्सकों के पर्चे पर ही मिलेगी ऑक्सीजन


 


मुजफ्फरनगर । जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अब पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा ही  जारी किए गए पर्चे पर  ऑक्सीजन देने की सूचना जारी की है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में घर में अपना इलाज करा रहे रोगियों के लिए अब केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सकों के द्वारा ही ऑक्सीजन की मांग की जा सकती है जिसके लिए निजी चिकित्सक को एक निर्धारित प्रारूप पर ऑक्सीजन की मांग के लिए प्रमाण पत्र देना होगा साथ ही चिकित्सक के द्वारा अपना (प्रिसक्रिप्शन) पर्चा भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसके पश्चात मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में पंजीकृत एमबीबीएस चिकित्सकों के अलावा अन्य किसी भी पद्धति के चिकित्सकों को ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी उन्होंने बताया कि ऐसा करने से ऑक्सीजन का दुरुपयोग भी रोका जा सकेगा।

मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे कोरोना से जंग : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता अशोक बाठला ने सभी जनपद वासियों से अपील की जिस तरह पवित्र त्योहार ईद उल फितर आ रहा है इसी के मद्देनजर सभी जनपद वासियों से अपील  है कि महामारी के खात्मे के लिए बाजारों में अनावश्यक भीड ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखें। सभी मुस्लिम भाई अपने घरों  में ईद का पवित्र त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाएं। कोरोना चरम सीमा पर है। उसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील है कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें। कोई भी बाहर मत घूमें। अनावश्यक रूप से इधर उधर सड़कों पर मत खड़े होंं। रोड पर मत घूमें। अपने घरों में रहेंं। लगातार सैनिटाइजर करते रहे बिना मास्क के रोड पर बिल्कुल भी ना निकले यदि कोई आवश्यक कार्य है तभी घर से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकले लगातार हाथ धोते रहें साथ ही अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखें। खाली पेट ना रहे पानी ज्यादा से ज्यादा पिए गुनगुना पानी पिएं। घर में पेड़ पौधे लगाएं। सब नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

मुजफ्फरनगर पहुंचा ब्लैक फंगस का खतरा


 मेरठ । महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद मेरठ में ब्लैक फंगस का केस आया। मेरठ में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 कोविड मरीज़ मिलें हैं।  इनमें मुजफ्फरनगर के एक मरीज शामिल हैं। 

कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस नया खतरा बनकर उभरा है। महाराष्ट्र और नई दिल्ली के बाद  मेरठ में भी ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं। न्यूटीमा अस्पताल के कोविड केंद्र में भर्ती दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है मरीज की हालत गंभीर है। इनमें एक मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी सतीश चंद्र अग्रवाल हैं जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जबकि दूसरे बिजनौर निवासी मनोज सैनी हैं। यह बीमारी उन मरीजों में ज्यादा है, जो इम्युनोसप्रेशन की दवाएं लेते हैं या जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है मेरठ में ब्लेक फंगस के मरीजो के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम दोनों मरीजो की स्थिति पर नज़र रखे हुए है मगर मरीजों की हालत काफी नाजुक है

डाक्टरों ने बताया कि ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस नामक बीमारी नान कोविड में मिलती रही है, लेकिन कोविड में पहली बार दिखी यह बीमारी म्यूकर नामक फंगस से होती है, जो वातावरण में रहते हैं नाक और आंख से होता हुआ संक्रमण दिमाग तक पहुंचता है। इसमें मरीज के दिमाग का अगला हिस्सा अंदर से सूज जाता है आंखें काली पडऩे के साथ ही बाहर निकल आती हैं। आंखों के मूवमेंट के साथ रोशनी भी खत्म हो जाती है। डाक्टरों का कहना है कि यह फंगस कई मरीजों के साइनस में रहता है लेकिन एक्टिव नहीं हो पाता है नाक में एक विशेष उपकरण डालकर साइनस को साफ भी करते हैं। कोरोना में प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर बाद में यह फंगस हर अंग तक पहुंच जाता है। 

कोरोना मरीजों को स्टेरायड देने से शुगर भी बढ़ जाती है फंगस ग्लूकोज खाकर बढ़ता है। शुगर के पुराने रोगियों में ब्लैक फंगस का खतरा मिल रहा है। यह जानलेवा साबित हो रहा है फंगस नाक के जरिए बलगम में मिलकर दिमाग तक पहुंचता है शुगर को काबू में रखें कोरोना से ठीक होने पर शुगर को रोजाना नापते रहें धूल और प्रदूषण से भी बचें। नाक के अंदर काले व भूरे रंग की पपड़ी जमना, नाक बंद होना, ऊपर के होठों का सुन्न होना व आंखों का लाल होना इसके लक्षण है स्ट्रांग एंटीफंगल दवाएं देनी पड़ती हैं। डॉक्टर संदीप गर्ग डायरेक्टर न्यूट्रिमा हॉस्पिटल मेरठ ने यह जानकारी दी।

जिले में कोरोना कर्फ़्यू के बीच नियमों के साथ खुले मदिरालय

 मुज़फ्फरनगर । प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है। पिछले कई दिनों से यूपी के जिलों में शराब की दुकानें बंद हैं। अब अधिकांश जिलों के डीएम ने आदेश जारी कर दुकानें खुलवा दी है। प्रदेश के साथ जिले में भी मंगलवार से ही शराब की दुकानें खुल रही हैं। दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके। 


जानिए क्या है नियम : 

- जिले मेें आबकारी निरीक्षकों द्वारा सभी अनुज्ञापियों को व्हाट्सएप कर संदेश भेजा गया है कि मंगलवार से समस्त थोक व फुटकर आबकारी अनुज्ञापन (बार को छोड़कर) सुबह 10 से सायं 7 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। सभी दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है।

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मदिरा विक्रय की जाएगी।सभी दुकानों पर  सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी। 

- लाइसेंसधारकों को भेजे गए संदेश में साफ किया गया है कि मॉडल शॉप और देशी मदिरा दुकानों की कैंटीन फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी

कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर में होगी:जिलाधिकारी

 मुजफ्फरनगर । कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी होगी। 

जनपद में कोरोना की जांच हेतु अब तक मेरठ जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे जाते थे। अब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से व सीडीओ आलोक यादव के मेहनत से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक एक्स्ट्रा मशीन कोरोना जांच की लगवाई गई है जो मशीन अब तत्काल इमरजेंसी में कोरोना की सेम्पलिंग की जांच किया करेगी। इससे समय की बचत हुआ करेगी। यह मशीन केवल इमरजेंसी केस सैंपलिंग की ही जांच किया करेगी। अब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट मेरठ से आने पर समय ज्यादा लगता था और काफी प्रशासन का नुकसान होता था इसी के मद्देनजर यह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का प्रयास सराहनीय है। बाकी मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खुद की मेडिकल कॉलेज की प्राइवेट लेब है जहां कोई भी जाकर अपनी सेम्पलिंग की भुगतान कर के जांच करा सकता है।


जिले में एक पुलिस अधिकारी और पूर्व प्रधानाचार्य सहित तीन की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले भर में अपना कहर बरपाते हुए आगे बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी उपाय निष्फल ही साबित हो रहे हैं। आज पूर्व पुलिस अधिकारी और पूर्व प्रधानाचार्य समय तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है। मंगलवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में रह रहे पूर्व पुलिस अधिकारी डीएसपी चितरंजन चौहान का दुखद निधन हो गया है। दिवंगत हुए पूर्व डीएसपी चितरंजन चौहान शामली जनपद के कैराना व मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली पर कोतवाल के रूप में पद पर तैनात रहे हैं। इसके अलावा उनकी तैनाती नोएडा में भी रही, जहां चितरंजन चैहान डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दिवंगत हुए चितरंजन चौहान बहुत ही व्यवहारिक, मिलनसार और सहृदय व्यकितत्व के इंसान थे। इसके अलावा ग्राम रेई के मूल निवासी डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश त्यागी का भी मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। इसी प्रकार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरवट रोड पर रह रहे अंकित त्यागी उर्फ अक्कू फलौदा वालों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर देर रात बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया है। कोरोना-19 के प्रोटोकॉल के तहत आज सवेरे इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे की मौत हो


पांच मिनट देरी से पहुंची आक्सीजन, 11 की मौत


तिरुपति। आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना के 11 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। ऑक्सीजन की सप्लाई में सिर्फ पांच मिनट की देरी हुई थी, जिस दौरान वहां भर्ती 11 मरीजों की जान चली गई। वहीं, मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। 

चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरि नारायणन के मुताबिक, यह घटना तिरुपति के रुइया अस्पताल की है। इसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। उनके मुताबिक, सभी मरीज आईसीयू वार्ड में भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन की कमी के चलते 11 मरीजों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन खत्म होने पर सिलेंडर दोबारा भरने में पांच मिनट का अंतराल था। सिलेंडर का दबाव कम होने के कारण मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई।

1.10 लाख में दिया एक आक्सीजन सिलेंडर, 9 गिरफ्तार


 पटना। क्याऑक्सीजन की एक सिलेंडर की कीमत 1.10 लाख रुपए हो सकती है। शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पर यह हकीकत है। कालाबाजारियों ने अमेरिका में रहनेवाले एक एनआरआई से कोरोना संक्रमित उनके रिश्तेदार तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए यही कीमत वसूली है। हालांकि कालाबाजारी करनेवाले 9 शातिरों को ईओयू ने न सिर्फ ढूंढ निकाला बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया है। आमतौर पर 10 किलो के एक सिलेंडर की कीमत लगभग सात हजार रुपए होती है। 

अमेरिका में रहनेवाले पटना जिले के नौबतपुर के एक एनआरआई ने पांच दिन पूर्व एडीजी ईओयू एनएच खान को व्हाट्सएप पर बताया कि उनसे पटना के रहनेवाले एक शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के एवज में 1.10 लाख रुपए लिए हैं। उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित थे। उन्हें घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। ऑक्सीजन के लिए उन्होंने संपर्क किया तो हर्ष राज नाम के शख्स ने मोटी रकम की मांग की। उन्हें जरूरत थी लिहाजा उन्होंने उसके पटेल नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी।

एडीजी ने ईओयू के डीएसपी भाष्कर रंजन व रजनीश कुमार को कालाबाजारी के इस रैकेट में शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तहकीकात के बाद सोमवार को हर्षराज को ईओयू ने खरीददार बनकर संपर्क किया व उसे राजीव नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। इंद्रपुरी रोड न. 10 स्थित उसके घर की तलाशी में ली गई। ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किया गया है। जांच के दौरान बात सामने आई कि हर्ष राज के बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित उसके खाते में पिछले 6 दिनों में करीब 9 लाख रुपए जमा हुए हैं। खाते को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 11:31 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 10:43 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:30 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अमावस्या और शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीया जलाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से अनेक प्रकार के कष्टों से आराम मिलता है। ऐसा करने से परिवार में खुशहाली और समृद्धि भी आती है। पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति पीपल के वृक्ष का रोपण करता है उसे भौतिक संसार से मुक्ति प्राप्त होती है। वह जीवन-मरण के चक्रों से मुक्त होकर मोक्ष धाम को प्राप्त करता है।


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आजा सुख शांति की चाह में रहेंगे, लेकिन आपको इसके विपरीत मिलेगा, जिससे आप थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार से कुछ नए लोगों से मिलना हो सकता है, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं। व्यापार में गति से आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी और आपका दांपत्य जीवन भी आनंदमय रहेगा। सायंकाल का समय आज अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कुछ ना कुछ जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को आज बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे परिवार का वातावरण आनंदमय हो जाएगा। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ साथ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको पहले जैसी अनुकूलता तो नहीं मिलेगी, फिर भी छोटे कार्य में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपकी सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।


मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम भी लेकर आएगा। पारिवारिक खर्चों में कटौती करना आज आपके लिए आवश्यक होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आप की आर्थिक स्थिति पर संकट आ सकता है। यदि आज कोई संपत्ति खरीदने जा रहे हैं, तो उसके लिए जरूरी दस्तावेज अच्छी तरह जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप घर के कार्य में भाग लेने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ना होगा और अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करना होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ व व्यस्तता भरा रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के आज आपको अनेक अवसर मिलेंगे, लेकिन आज आप सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आवश्यकता से अधिक धन व्यय करेंगे, जिससे आप धन संचय नहीं कर पाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज दिन आरामदायक रहेगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में अधिक कार्यभार सौंपने पर आपसे आपके सहयोगी नाराज हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। किसी मित्र की मदद करने से आज आपके मन को सुकून मिलेगा। सायंकाल का समय आज आपको किसी विद्वान से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपके लाभ व हानि बराबर होंगे, जिससे धन लाभ होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, जो आपको भरपूर खुशी देगी। सायंकाल के समय पुराने मित्रों से मिलने से नई आशाओं का संचार होगा। आपके घर परिवार का माहौल शातिपूर्ण रहेगा। आज आपको अपने रुके हुए कार्य को पुरा करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप को नुकसान हो सकता है। संतान के संबंधित आज कोई सूचना आपको प्राप्त हो सकती है, इससे मन में हर्ष होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आप यदि मेहनत से कार्य करेंगे, तो सायंकाल तक आप सभी कार्य को समाप्त कर देंगे। आज आपके घर का वातावरण कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। भाई व बहनों की समस्याएं आसानी से हल हो जाएगी। कार्यक्षेत्र के साथ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यापारी वर्ग दैनिक कार्य के साथ कुछ नए कार्य में भी भाग्य आजमाएंगे, जिसमें सफलता भी मिलेगी। यदि आज कार्यक्षेत्र में कोई फैसला लेना हो, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो वह नुकसान दे सकता है। दाम्पत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह समाप्त होगा। सायंकाल के समय किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए भी जा सकते हैं, इससे मन को शांति मिलेगी। किसी गलतफहमी के कारण परिवार का वातावरण तनावपुर्ण हो जाएगा, लेकिन परिवार के बुजुर्गो की मदद से कुछ समय बाद सामान्य भी हो जाएगा।

वृश्चिक 

आज का दिन समाजिक क्षेत्र में आप की उन्नति के नए नये खोलेगा, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। साथिया के बीच आपके लोकप्रियता बढ़ेगी और किसी राजनीतिक मित्र से निकटता व दोस्ती होगी। घर में समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शाति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सीनियर्स से समय निकालने मे कामयाब रहेंगे। आज आपके पिताजी की सेहत मे कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। यदि ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चो के साथ खेल कूद मे व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शांति प्रिय रहेगा। परिवार मे यदि आज कोई विवाद उत्पन्न होगा, तो वह थोड़ी देर बाद सामान्य हो जाएगा। नौकरी करने वाले जातकों के शत्रु आज आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए सतर्क रहें और अपने काम पर ध्यान दें। यदि आज किसी अधिकारी से कोई अनबन होती है, तो वह भविष्य में आपको नुकसान दे सकती है। इसलिए सतर्क रहें। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपके मन के मुताबिक कार्य होंगे। यदि आज आपको अपने परिवार के सदस्यों को घुमाने लेकर जाएंगे तो उनके दिलों में जो कड़वाहट है, वह आज समाप्त होगी

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार व सम्मान प्राप्त हो सकता है, इससे आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। दांपत्य जीवन में आज कुछ तनाव पैदा हो सकता है। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय दिन की तुलना से शांति में व्यतीत होगा, लेकिन सेहत में बदलाव आने से आप परेशान हो सकते हैं। आज आपको व्यापार में किसी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि कोई सलाह लेनी हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। घर में यदि संपत्ति का कोई मामला चल रहा है, तो वह आज आपके पक्ष में होगा। व्यापार में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कई महीनों में सफलतादायक रहेगा। संतान पक्ष का समाचार मिलने से मन में हर्ष होगा और बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने से धन कोष में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने जरुरी कार्य के लिए दूसरों से सहयोग लेने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन यात्रा पर जाते समय सावधानी बरतें क्योंकि आपकी प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ धीमी गति से शुरू होगा। व्यवसाय में भी आज यदि किसी डील को फाइनल करेंगे, तो भविष्य में आपको उसका भरपूर लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको पूरे दिन मिलता रहेगा, लेकिन सायं काल के समय आपको कुछ थकान महसूस हो सकती है। आज आपका आपकी माता जी से कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए उनकी बात को सुनें और समझें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। यदि साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा।!

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा

 

इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी

सोमवार, 10 मई 2021

घरों में ही पढें ईद की नमाज : शाही इमाम की अपील


 नई दिल्ली। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने वीडियो में मुसलमानों से अपील की है कि वे कोरोना स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें। 

ईद का त्यौहार गुरुवार या शुक्रवार को पड़ सकता है ,जोकि चांद नजर आने पर निर्भर करता है। बुखारी ने एक वीडियो में कहा कि इस वक्त कोरोना वायरस की शक्ल में पूरे मुल्क में तेजी से फैल चुका है और यह वायरस बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह ऐसा कयामत का मंजर है जो हमने और आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा।

श्री गुरु सिंह सभा ने भी की कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए लंगर की की व्यवस्था





मुज़फ्फरनगर l गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा कोविड पॉजिटिव घरों में, अस्पतालों के बाहर मरीजों को तीमारदार, जरूरतमंदों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की जा रही है। महामारी के इस दौर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुज़फ्फरनगर एवं सारा सिख समाज हर तरह से सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है एवं गुरुद्वारा साहिब मे अरदास करके जरूरतमंदों तक लंगर की व्यवस्था लगातार जारी है।गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़, महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार कप्तान सिंह नागपाल, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार वरुणजीत सिंह, सरदार सुंदर सिंह आदि सभी सेवादारों का लगातार सहयोग से लंगर व्यवस्था बनाने से लेकर पहुंचाने तक का योगदान प्राप्त हो रहा है। इस कार्य में सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुज़फ्फरनगर भी लगातार प्रयासरत हैं।

सपा कार्यालय में कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए डीएम से अपील

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर को कोरोना  काल मे आइसोलेशन हेतु प्रयोग करने को कहा है। 


पत्र में कहा गया है कि जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप व उससे संक्रमित हो लोगों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत तमाम हॉस्पिटल व सुविधाएं कम पड़ रही है इसी के चलते संक्रमित मरीजो को घरों पर भी बड़ी सँख्या में उनकी चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे है।इस समय आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए लगातार स्थानो की कमी देखने को मिल रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर अपने जनपद कार्यालय स्थित महावीर चौक मुजफ्फरनगर को कोरोना काल मे कोरोना संक्रमित मरीजो के आइसोलेशन सेंटर में प्रयोग हेतू अस्थायी रूप से प्रशासन को सौंपने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप व कोरोना संक्रमित मरीजो की सुविधा व हितार्थ सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर की बिल्डिंग को प्रयोग हेतु सपा मुजफ्फरनगर प्रस्ताव प्रस्तुत करती है इसका जनहितार्थ प्रयोग किया जावे। प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की ओर से डीएम को यह पत्र भेजा गया है।

इलाज और दवाओं के नाम पर लूट रोकने के निर्देश

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों, प्राईवेट हॉस्पिटल के प्रभारियों, ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स की उपस्थिति में कोरोना पर समीक्षा बैठक कर प्राईवेट हॉस्पिटलों द्वारा लिये जा रहे चार्जेज के साथ सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित किये जाने के निर्देश दिये।

जहाँ कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में कोहराम मचा रही है, वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार इस महामारी से निपटने के लिए कारगर उपाय कर रही है। इसी क्रम में आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास भवन में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर एक जनपदवासी के अच्छे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है।

विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कपिल देव ने कहा कि जनता पहले ही कोरोना की मार से पीडित है, ऐसे में हॉस्पिटलों द्वारा उनसे मनमाने चार्जेज वसूले जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को इस संबंध में अवगत कराते हुए प्राईवेट हॉस्पिटल के चार्जेज, सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित करने के कडे निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार पहले मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध सभी दवाओं पर एक निश्चित दर से छूट मिलती थी जो अब नहीं मिल पा रही है। कपिल देव ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर्स संचालकों को भी इस विपत्ति के समय में मरीजों का साथ देना चाहिए और उन्हें पहले की तरह ही छूट देनी चाहिए। उन्होंने दवाओं, ऑक्सीजन आदि की कालाबाजारी को रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इस अवसर पर अलग-अलग हॉस्पिटलः मुजफ्फरनगर मेडिकल, ईवान, सैनी हार्ट केयर सैंटर, भारत नर्सिंग होम, डिवाईन के प्रबंधकों से वार्ता कर उन्हें मरीजों के प्रति और अधिक संवेदनशील होने, उनके परिजनों से उचित व्यवहार करने तथा मरीज की स्थिति की उचित जानकारी परिजनों के देने के निर्देश दिये।

विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल, विजय शुक्ला ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स एमआरपी पर ग्राहकों को बिल में मानवता के नाते छूट दें ताकि इस संकट में उनकी मदद हो सके। साथ ही सीटी स्कैन, ब्लड टैस्ट में भी दरें कम किया जाना इस समय की आवश्यकता है।

संजीव बालियान ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर इस कोरोना से लडना है, उसे हराना है और इसके अतिरिक्त एक-दूसरे का मनोबल बढा कर रखना है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों को गंभीरतापूर्वक लागू कराने, लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल, आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, कोविड बैड की उपलब्धता आदि के निर्देश दिये गये हैं।

इसके बाद उन्होंने महावीर चौक स्थित कोरोना टेस्ट सैंटर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टेस्ट के लिए आये हुए लोगों से शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाईजर का निश्चित रुप से प्रयोग करने की अपील की।

3 मौतों के साथ जिले में मिले 781 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर ।


आज 781 पॉजिटिव केस मिले हैं, 434 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जनपद में कोरोना से आज तीन मौत भी हुई है, अब तक मुजफ्फरनगर में 205 लोगों की मौत हो चुकी है। 

*Corona Sheet DATE--10-05-2021* 
------------------
TOTAL RESULT RECVD--1669

TOTAL NEGATIVE--1183

TOTAL RTPCR POSITIVE 486

TOTAL ANTIGEN POSITIVE --230

PVT LAB POSITIVE --65

 *TOTAL POSITIVE CASE --781* 

TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --25244

TOTAL DISCHARGE --434

TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 19054

TOTAL DEATH---03 

CUMMULATIVE DEATH- 205

TOTAL ACTIVE CASE--5985

कला में झलकी मां के प्यार की संवेदना


मुजफ्फरनगर । मातृ दिवस के पावन अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के विभाग इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिये मातृ दिवस की थीम 'बेस्ट आउट आफ वेस्ट माडयूल डिजाइनिंग’ की थीम पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को गुगल क्लासरूम के आनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। 

9 मई, 2021 की सुबह से ही विद्यार्थी अपना-अपना हुनर दिखाने के लिये आनलाईन प्लेटफार्म पर जुट गये थे। किसी के द्वारा ग्रीटिंग कार्ड, किसी के द्वारा माॅं को उपहार में देने हेतु चुडियाॅं, किसी के द्वारा एअर रींग आदि घर के ही वेस्ट द्वारा तैयार किये गये। विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमता के जरिये उनके माॅं के प्रति भावों को उजागर करना था और यह कार्य भलि-भाॅंति पूरित भी हुआ। माॅं शब्द ऐसा शब्द है जो शब्द से अधिक भावों से पूरित है और इस भाव की व्याख्या करने के लिये शब्द और कला दोनों ही छोटे पड जाते है फिर भी जिससे जितना बने वह इस भाव को अपने विभिन्न माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास करता है। माॅं अपने जीवन में अपनी औलाद के लिये अधिक से अधिक पीड़ा सहकर, कष्ट उठाकर अपना जीवन उसके लिये समर्पित करती है। उसके इस त्याग का न तो कोई मोल है, ना ही इसकी तुलना की जा सकती है। कितनी भी कोशिश कर ले हम माॅं का कर्ज चुका नहीं सकते परन्तु अपने सही कर्मो द्वारा उस त्याग का साकार करने का प्रयास मात्र तो कर ही सकते है। विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला के माध्यम से जो प्रयास किया गया और इस प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लिया गया वह सराहनीय है। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय लेने हेतु एक मंडली का गठन किया गया जिसके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया। 

प्रथम स्थान तृतीय वर्ष की वर्णिका द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड को मिला, द्वितीय स्थान पर तृतीय वर्ष की तान्या द्वारा बनाये गये एअर रिंग को मिला तथा वही तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की महिमा द्वारा बनाये गये ’’कड़ो के जोड़े’’ को प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के अंत में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सबको मातृ दिवस की शुभकामनायें एवं विभाग का मनोबल बढाया गया। श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन ई0 साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों की कला प्रदर्शन को सराहा गया। विभाग के विभागाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन किया गया। 

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण इन्दु चैहान, कन्नू प्रिया, अमित गुप्ता, आशिष सिंह आदि मौजूद रहे।

लाकडाउन के खिलाफ किन्नर उतरे सड़कों पर तो भागे अफसर


 पटना। कोरोना लाकडाउन के बीच बिहार के गोपालगंज में किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों को कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है और इस बीच हमारे नाच-गाने पर भी पूरी तरह से रोक है, जिस कारण हमें दैनिक खर्चों के लिए काफी परेशानी हो रही है। 

किन्नरों का कहना है कि नाच-गाना बंद हो जाने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध कर रहे किन्नरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों के उग्र रूप को देखते हुए अधिकारी वहां से जान बचाकर भाग गए।

सिसौली में भाकियू ने तैयार किए आक्सीजन युक्त बैड


मुजफ्फरनगर ।  भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण क्षेत्रों में करोना के कहर से जीवन बचाने के लिए मैदान में उतरी है। संगठन ने सिसौली के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निजी खर्च से  ऑक्सीजन युक्त  6 बेड  तैयार कराए हैं। गौरव टिकैत ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं होने देंगे। आसपास के सभी गांव में इसका लाभ होगा। दूसरे क्षेत्रों में जल्द भाकियू  बेड का इंतजाम करेगी। 

आज  भाकियू के प्रयास से कस्बा सिसौली  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 ऑक्सीजन बेड की स्थापना की गई। बेड पर पूरा खर्च  भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया ।इस समय करोना के कहर से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा है। देर रात्रि में तबीयत खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अस्पतालों में बेड में होने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है ।जिसको दृष्टिगत रखते हुए भाकियू ने एक छोटा सा प्रयास कस्बा सिसौली से शुरू किया है, जिससे आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।

 ऑक्सीजन आपूर्ति की जिम्मेदारी भी भारतीय किसान यूनियन ने अपने खर्च पर किये जाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 10 ऑक्सीजन ब्रेड की व्यवस्था करनी चाहिए । सामूहिक लड़ाई से ही कोरोना को हराया जा सकता है ।

गौरव टिकैत ने कहा कि कोरोना के कारण जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई संभव नहीं है ।भारतीय किसान यूनियन ने एक बीड़ा उठाया है जिसकी शुरुआत जनपद में सिसौली से की है। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेड की स्थापना संगठन के खर्च पर कराई जाएगी ।ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के अभाव में या ऑक्सीजन के कारण किसी की मौत ना हो ऐसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। बाजार में ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता वह दूसरे उपकरण ने मिलने के कारण अभी केवल यह सिसौली में ही संभव हो पाया है, जल्द ही जनपद के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी भाकियू के द्वारा आवश्यक सामान दे दिया जाएगा ।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराए।अगर जिला प्रशासन चाहे तो भाकियू अपने निजी खर्च पर अपने वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य भी करने के लिए तैयार हैं ।

भाकियू जनपद के सामाजिक संगठनों, उद्यमियों, व्यापारियों से भी आह्वान करती है कि  इस विपत्ति में हर संभव मदद करें, क्योंकि अगर जनपद के लोग खुशहाल होंगे तो व्यापार उद्योग सब खुशहाल होंगे।  जनपद के सभी शुगर मिलो से भी निवेदन है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 ,20 बेड ऑक्सीजन सहित उपलब्ध कराने के लिए  आगे आये ।

भाकियू पत्र लिखकर भी शुगर मिलो से 100 बेड शुगर मिल के अंदर तैयार करने की अपील करेगी।

कहर: पति-पत्नी के बाद बेटे बहू की मौत, बस बचे दो मासूम


गाजियाबाद। जिले के क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में एक पूरा परिवार कोरोना की भेंट चढ गया। बताया गया है कि पिछले 12 दिन में पति-पत्नी और बेटे-बहू यानी एक-एक करके चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

सोसाइटी निवासी राजकुमार राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोसाइटी में हर दूसरे-तीसरे दिन एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। अभी तक लगभग 10 से 12 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के टॉवर-दो के फ्लैट नंबर-205 में पिछले कई सालों से दुर्गेश प्रसाद अपनी पत्नी, बेटे एवं अपनी पुत्रवधू के साथ रह रहे थे। करोना महामारी के चलते 27 अप्रैल को उनका देहांत हो गया था। उसी समय उनके पुत्र अश्वनी और पत्नी निर्मला ग्रेटर नोएडा एक अस्पताल में भर्ती हुए थे। कुछ दिनों पश्चात ही चार मई को लगभग अश्वनी कुमार ने शारदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इसी महामारी के चलते कुछ घंटे पश्चात पांच मई को संतोष कुमारी ने घर पर ही अंतिम सांस ली। दो दिन पश्चात निर्मला कुमारी पत्नी स्वर्गीय अश्वनी प्रसाद ने जो शारदा हो काफी लंबे से समय से शारदा हॉस्पिटल में भर्ती थी। इसी महामारी के चलते उन्होंने दो मई लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इनके दाह संस्कार के लिए 112 पर एंबुलेंस के लिए काफी फोन किया। लेकिन सरकार की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई, जिसके चलते बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस को व्यवस्था कराकर उनका दाह संस्कार कराया गया।फिलहाल दो बच्चे हैं, जिनकी आयु छह वर्ष और दूसरे की लगभग आठ वर्ष है।

लाकडाउन में दुकानें खोलने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । शहर में झांसी रानी के पास एक रेडीमेड दुकान पर चोरी छिपे सामान की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो बंद दुकान में आधा दर्जन ग्राहक घुसे मिले। पुलिस ने उन्हें निकाल कर दुकान बंद करा दी।

पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर कस्बा खतौली के 03 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 Crpc का उल्लंघन/अपराध किया गया है। जिस पर थाना खतौली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के अनुपालनार्थ व जनपद को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कस्बा खतौली के तीनों दुकान मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए है।

संजीव बालियान व कपिलदेव और विधायकों ने कोरोना की समीक्षा की


 मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना के हालात पर विकास भवन स्थित सभागार में आज स्थिति को गंभीरता को लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद संजीव बालियान व यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल और विधायक उमेश मलिक व अन्य विधायकों ने ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ  बैठक कर कोरोना को लेकर तैयारियों पर चर्चा कर जरूरी हिदायत दी।

इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों  से कोरोना को लेकर चर्चा की और दोनों मंत्रियों ने प्रशासन को सुझाव लिए व दिए। नेताओं ने कहा कि कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को तत्काल प्राथमिक  चिकित्सा मिले और मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों  में बेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए। अब बेगराजपुर  मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इसलिए अब ऑक्सीजन की दिक्कत भी नहीं रहेगी। जिसको भी ऑक्सीजन की जरूरत हो तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए।  मंत्रियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरा फीड बैक लिया। सभागार  में बैठक में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान यूपी सरकार के  मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

शायर और पत्रकार नज्म मुजफ्फरनगरी का इंतकाल


मुजफ्फरनगर । मशहूर शायर और हिंदी और उर्दू पत्रकारिता में सक्रिय रहे आई एच नज्म उर्फ नज्म मुजफ्फरनगरी का इंतकाल हो गया है।

अपनी शायरी और पत्रकारिता से कई दशकों तक छाए रहे नज्म कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से रेप, कोरोना से मौत


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया। इसके बाद हरियाणा के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक युवती को कोरोना वायरस के लक्षण भी थे।  पिता के एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कहा है कि उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है। शिकायत के मुताबिक 25 साल की युवती 10 अप्रैल को एक ग्रुप के साथ किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आई थी।

26 अप्रैल को उसे कोरोना के लक्षणों के साथ झज्जर जिल के एक अस्पाल में भर्ती कराया गया था जहां 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई, बहादुरगढ़ पुलिस के विजय कुमार कहते हैं कि युवती के पिता ने दो लोगों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला के पिता की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मौत से करीब चार दिन पहले पीड़िता को शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि मृतका इन्हीं लोगों के साथ पश्चिम बंगाल से दिल्ली आई थी और फिर आरोपियों के साथ ही टिकरी बॉर्डर भी पहुंची थी। 

आरोप है कि लड़की के साथ रेप के आरोपी टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पूरी तरह से सक्रिय रहते थे। हालांकि इस मामले में जब धरना स्थल पर मौजूद बड़े किसान नेताओं से सवाल किया गया तो वो पूरे मामले से पल्ला झाड़ते रहे हैं। बताया जाता है कि टिकरी बार्डर पर टेंट में उसके साथ बलात्कार किया गया। 

शहर के हास्पिटल में अटकी मरीजों की सांसें तो भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला बने मददगार

 



मुजफ्फरनगर । सुबह 4 बजे अचानक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी मरीजों के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों में एक दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने आनन-फानन अपने घरों से आक्सीजन के सिलेंडर जमाकर मरीजों की जान बचाई। मरीजों के परिजनों अधिकारियों से लेकर भाजपा के मंत्री एवं जिलाध्यक्ष को फोन कर इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने ऑक्सीजन की व्यवस्था कराकर कार्य सुचारू करवाया। 

 बताया जा रहा है कि नगर की जनकपुरी स्थित डिवाइन हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए अधिकृत किया गया है। देर रात करीब 4:00 बजे अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। जिसको देखते हुए परिजनों में एक दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने आनन-फानन में अपने घरों से आक्सीजन के सिलेंडर लाकर मरीजों को कुछ समय के लिए जान बचाई। अधिकारियों से लेकर जिले के मंत्री एवं भाजपा नेताओं ने फोन नहीं उठाया। जिलाध्यक्ष ने उठाते हुए तिमारदारो की समस्या को सुन कर अधिकारियों के संज्ञान में डाल कर आक्सीजन आपूर्ति सुचारू कराई। मरीजों का इलाज सुचारू रूप से शुरू कराया। अस्पताल का कहना है कि प्रशासन को पहले स्थिति की जानकारी दी गयी थी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:55 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 08:26 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - आयुष्मान् रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:41 से सुबह 09:19 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *11 मई 2021 मंगलवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा



मेष 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज यदि आपको किसी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी, तो दोस्त व रिश्तेदार मदद के लिए आगे आएंगे। हालांकि आज आपकी किसी अपने से अनबन की स्थिति भी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपका दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो अपने पिताजी की सलाह अवश्य लें, तभी उसमें सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने का समाचार सुनने को मिलेगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आज आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज का दिन नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत हो सकता है। नौकरी में आज आपको पदोन्नति का समाचार सुनने को मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से यदि कोई मतभेद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा

मिथुन

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज दूसरो के इमोशंस को पहचान करके उनके अनुसार चलना होगा, तो आपको आत्म संतोष होगा। कार्यक्षेत्र में भी टीम वर्क के जरिए किसी कठिन समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजना बनाने में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातक आज अपने अधिकारियों से कोई भी अनबन नहीं करनी है, नहीं तो उसका भविष्य में उनको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी होगी। आज परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। आज का दिन आपको व्यापार में आने वाली लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने का होगा, बिना जाँचे परखे किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से बचें। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और उनके बाहर के खानपान से परहेज रखें।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य में जीवन साथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको उपहार व मान सम्मान मिलता दिख रहा है। किसी वाद विवाद या बहसबाजी मे आपको जीत मिल सकती है। परिवार में आपका दिन सुखमय रहेगा। भाई बहन आज आपको अपना सुख-दुख बताएंगे, जिससे आप आपनी समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कन्या

आज का दिन आपकी उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व आ सकता है। आप परेशान होने की वजह उन्हें निपटाने की शुरुआत करें, जिससे सायंकाल तक आप सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे और आपके हुनर की तारीफ भी होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यो के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आप कर्जा मुक्त हो पाएंगे, लेकिन आज आप जरूरी सामान खरीदने के लिए धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जिसमें जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो वह आज आपको अत्यंत लाभ देगा। आज किसी से पैसे का लेनदेन करना पड़े, तो सोच समझ कर करें। आज आपके व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, भाई व बहन की शादी में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से दूर होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं, जिनके लिए आपको अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आज आप घरेलू वस्तुओं की खरीदारी में कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आज किसी से संबंध स्थापित करने हैं, तो उससे पहले एकबार विचार अवश्य करें, ताकि भविष्य में किसी तरह के विरोध से बच सके। आज आप अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए विरोध करेंगे, जिससे आपको अपना रुका हुआ प्राप्त होगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा

मकर 

आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। उससे आप की कार्य क्षमता बढ़ी हुई रहेगी, इसके चलते आप अपने कार्यस्थल पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। दांपत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की उम्मीद है, इस दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा यह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ कर रख देगा। यदि आप कोई जमीन व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसकी पूरी जानकारी पहले अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में आपके साथ धोखा हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको दोपहर तक व्यापार में छुटपुट लाभ देने की भरपूर संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपके व्यापार की बात करें, तो आज आपको एक नई तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आज आप व्यापार के लिए अपने कुछ लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल हो सकते हैं, लेकिन यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो ईश्वर का ध्यान करके जाएं, नहीं तो आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। परिवार में बातचीत करते समय आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। किसी की कोई परवाह ही नहीं करेंगे, इसलिए आपके शत्रु भी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आज आपको लाभ हो सकता है। परिवार में यदि किसी व्यक्ति को छोटी से छोटी बीमारी हो, तो उसे अनदेखा ना करें। उसकी जांच अवश्य कराएं, ताकि वह कोई बड़ी समस्या से बच सकें। सामाजिक कार्यों में भी आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन प्रेम जीवन में आज निराशा हाथ लग सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।



आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। 


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

रविवार, 9 मई 2021

चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या



मुजफ्फरनगर । चुनाव के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिशें शुरू हो गई है। जिसके चलते आज दिन में हार जीत को लेकर कहासुनी हुई । शाम के समय जीते हुए पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर आरोपी मौक़े से फरार हो गया। 

बुढाना थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और फायरिंग हुई।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर यहां से फरार होने में कामयाब हो गए।बताया जाता है कि दोपहर के समय भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में बुलाकर समझौता करा दिया था। बताया जाता है कि जिला पंचायत सदस्य पद पर गांव का ही जुल्फिकार चुनाव लड़ा था। जुल्फिकार व उसका पक्ष का ग्राम प्रधान प्रत्याशी दोनों हार गए थे।बताते हैं कि दोपहर के समय जुल्फीकार का पुत्र आदिल आटा चक्की से लौट रहा था। रास्ते में विजयी पक्ष का कामिल  सड़क किनारे बैठा था।जहां हार- जीत को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।कामिल पक्ष के तैमूर व जाहिर आदि ने जुल्फिकार पक्ष पर हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई और लाठी डंडे चले। इस बीच कामिल पक्ष से जुड़ा ग्रामीण काल का ग्रास बन गया। मौके पर ही दूसरे पक्ष के लोगों ने कामिल पक्ष के तैमूर के शरीर को सटाकर बंदूक से गोली मार दी। मौके पर ही तैमूर की मौत हो गई बताया जाता है। कि इससे पहले ही पुलिस यहां पहुंच चुकी थी। लेकिन पुलिस के सामने भी हमलावर नहीं माने और मनमानी अड़े रहे । इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है।

सोमवार व मंगल को आंधी बारिश के आसार


लखनऊ । दिल्ली व एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने सोमवार 10 व मंगलवार 11 मई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आंधी पानी के आसार जताए हैं। चेतावनी जारी की गई है कि इस दरम्यान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश होगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव का परिणाम बताया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला रहा।

रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर 2.10 लाख ठगे, पूर्व प्रधान समेत दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। जिले में रेमडीसिविर इंजेक्शन दिलाने का झांसा देकर दो आरोपियों ने पीडित से 2.10 लाख रुपये हडप लिए। इंजेक्शन न मिलने पर दो आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तो पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान समेत दोनों को गिरफ्तार कर उनसे रुपए और कार भी बरामद की है।

देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अब्दुलहक निवासी डाक्टर जुबैर के परिचित डा. सद्दाम अली की बहन कोरोना से संक्रमित है। आरोप है कि उसने कोरोना संक्रमित को रेमडीसिविर इंजेक्शन दिलाने के लिए रवि चौधरी निवासी राजपुर तिलौरा थाना जानसठ से बात की। उसने बताया कि रेमडीसिविर के छह इंजेक्शन दिलाने की एवज में 2.10 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि 29 अप्रैल को आरोपी ने अपने साथी सचिन निवासी राजपुर तिलौरा को जिला अस्पताल में भेजा। पीडित उससे इंजेक्शन लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उससे 2.10 लाख रुपए ले लिए और कुछ देर में इंजेक्शन देने का वायदा कर वहां चले गए। पीडित ने दोनों आरोपियों को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीडित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर उनसे रुपए और एक कार भी बरामद की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...