रविवार, 9 मई 2021

रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर 2.10 लाख ठगे, पूर्व प्रधान समेत दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। जिले में रेमडीसिविर इंजेक्शन दिलाने का झांसा देकर दो आरोपियों ने पीडित से 2.10 लाख रुपये हडप लिए। इंजेक्शन न मिलने पर दो आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तो पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान समेत दोनों को गिरफ्तार कर उनसे रुपए और कार भी बरामद की है।

देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अब्दुलहक निवासी डाक्टर जुबैर के परिचित डा. सद्दाम अली की बहन कोरोना से संक्रमित है। आरोप है कि उसने कोरोना संक्रमित को रेमडीसिविर इंजेक्शन दिलाने के लिए रवि चौधरी निवासी राजपुर तिलौरा थाना जानसठ से बात की। उसने बताया कि रेमडीसिविर के छह इंजेक्शन दिलाने की एवज में 2.10 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि 29 अप्रैल को आरोपी ने अपने साथी सचिन निवासी राजपुर तिलौरा को जिला अस्पताल में भेजा। पीडित उससे इंजेक्शन लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उससे 2.10 लाख रुपए ले लिए और कुछ देर में इंजेक्शन देने का वायदा कर वहां चले गए। पीडित ने दोनों आरोपियों को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीडित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर उनसे रुपए और एक कार भी बरामद की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...