मंगलवार, 11 मई 2021

मुजफ्फरनगर पहुंचा ब्लैक फंगस का खतरा


 मेरठ । महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद मेरठ में ब्लैक फंगस का केस आया। मेरठ में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 कोविड मरीज़ मिलें हैं।  इनमें मुजफ्फरनगर के एक मरीज शामिल हैं। 

कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस नया खतरा बनकर उभरा है। महाराष्ट्र और नई दिल्ली के बाद  मेरठ में भी ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं। न्यूटीमा अस्पताल के कोविड केंद्र में भर्ती दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है मरीज की हालत गंभीर है। इनमें एक मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी सतीश चंद्र अग्रवाल हैं जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जबकि दूसरे बिजनौर निवासी मनोज सैनी हैं। यह बीमारी उन मरीजों में ज्यादा है, जो इम्युनोसप्रेशन की दवाएं लेते हैं या जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है मेरठ में ब्लेक फंगस के मरीजो के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम दोनों मरीजो की स्थिति पर नज़र रखे हुए है मगर मरीजों की हालत काफी नाजुक है

डाक्टरों ने बताया कि ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस नामक बीमारी नान कोविड में मिलती रही है, लेकिन कोविड में पहली बार दिखी यह बीमारी म्यूकर नामक फंगस से होती है, जो वातावरण में रहते हैं नाक और आंख से होता हुआ संक्रमण दिमाग तक पहुंचता है। इसमें मरीज के दिमाग का अगला हिस्सा अंदर से सूज जाता है आंखें काली पडऩे के साथ ही बाहर निकल आती हैं। आंखों के मूवमेंट के साथ रोशनी भी खत्म हो जाती है। डाक्टरों का कहना है कि यह फंगस कई मरीजों के साइनस में रहता है लेकिन एक्टिव नहीं हो पाता है नाक में एक विशेष उपकरण डालकर साइनस को साफ भी करते हैं। कोरोना में प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर बाद में यह फंगस हर अंग तक पहुंच जाता है। 

कोरोना मरीजों को स्टेरायड देने से शुगर भी बढ़ जाती है फंगस ग्लूकोज खाकर बढ़ता है। शुगर के पुराने रोगियों में ब्लैक फंगस का खतरा मिल रहा है। यह जानलेवा साबित हो रहा है फंगस नाक के जरिए बलगम में मिलकर दिमाग तक पहुंचता है शुगर को काबू में रखें कोरोना से ठीक होने पर शुगर को रोजाना नापते रहें धूल और प्रदूषण से भी बचें। नाक के अंदर काले व भूरे रंग की पपड़ी जमना, नाक बंद होना, ऊपर के होठों का सुन्न होना व आंखों का लाल होना इसके लक्षण है स्ट्रांग एंटीफंगल दवाएं देनी पड़ती हैं। डॉक्टर संदीप गर्ग डायरेक्टर न्यूट्रिमा हॉस्पिटल मेरठ ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...