सोमवार, 10 मई 2021

लाकडाउन के खिलाफ किन्नर उतरे सड़कों पर तो भागे अफसर


 पटना। कोरोना लाकडाउन के बीच बिहार के गोपालगंज में किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों को कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है और इस बीच हमारे नाच-गाने पर भी पूरी तरह से रोक है, जिस कारण हमें दैनिक खर्चों के लिए काफी परेशानी हो रही है। 

किन्नरों का कहना है कि नाच-गाना बंद हो जाने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध कर रहे किन्नरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों के उग्र रूप को देखते हुए अधिकारी वहां से जान बचाकर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...