सोमवार, 10 मई 2021

कला में झलकी मां के प्यार की संवेदना


मुजफ्फरनगर । मातृ दिवस के पावन अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के विभाग इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिये मातृ दिवस की थीम 'बेस्ट आउट आफ वेस्ट माडयूल डिजाइनिंग’ की थीम पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को गुगल क्लासरूम के आनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। 

9 मई, 2021 की सुबह से ही विद्यार्थी अपना-अपना हुनर दिखाने के लिये आनलाईन प्लेटफार्म पर जुट गये थे। किसी के द्वारा ग्रीटिंग कार्ड, किसी के द्वारा माॅं को उपहार में देने हेतु चुडियाॅं, किसी के द्वारा एअर रींग आदि घर के ही वेस्ट द्वारा तैयार किये गये। विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमता के जरिये उनके माॅं के प्रति भावों को उजागर करना था और यह कार्य भलि-भाॅंति पूरित भी हुआ। माॅं शब्द ऐसा शब्द है जो शब्द से अधिक भावों से पूरित है और इस भाव की व्याख्या करने के लिये शब्द और कला दोनों ही छोटे पड जाते है फिर भी जिससे जितना बने वह इस भाव को अपने विभिन्न माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास करता है। माॅं अपने जीवन में अपनी औलाद के लिये अधिक से अधिक पीड़ा सहकर, कष्ट उठाकर अपना जीवन उसके लिये समर्पित करती है। उसके इस त्याग का न तो कोई मोल है, ना ही इसकी तुलना की जा सकती है। कितनी भी कोशिश कर ले हम माॅं का कर्ज चुका नहीं सकते परन्तु अपने सही कर्मो द्वारा उस त्याग का साकार करने का प्रयास मात्र तो कर ही सकते है। विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला के माध्यम से जो प्रयास किया गया और इस प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लिया गया वह सराहनीय है। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय लेने हेतु एक मंडली का गठन किया गया जिसके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया। 

प्रथम स्थान तृतीय वर्ष की वर्णिका द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड को मिला, द्वितीय स्थान पर तृतीय वर्ष की तान्या द्वारा बनाये गये एअर रिंग को मिला तथा वही तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की महिमा द्वारा बनाये गये ’’कड़ो के जोड़े’’ को प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के अंत में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सबको मातृ दिवस की शुभकामनायें एवं विभाग का मनोबल बढाया गया। श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन ई0 साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों की कला प्रदर्शन को सराहा गया। विभाग के विभागाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन किया गया। 

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण इन्दु चैहान, कन्नू प्रिया, अमित गुप्ता, आशिष सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...